Useful computer keyboard shortcut keys

Last updated on: May 27th, 2020

Shortcut KeysDescription
Alt+Fइन दोनों keys को एक साथ दबाने पर current program में file menu का option(विकल्प) लाया जाता है।
Alt+Eइन दोनों keys को एक साथ दबाने पर Edit options को current program में enable किया जाता है।
Alt+Tabइन दोनों keys को एक साथ दबाने पर open programs के बीच में switch किया का सकता है।
F1Window के किसी भी program ( Music player, PDF, M.S.Word etc.) में F1 key दबाने से Help Menu open होता है।
F2इस key के माध्यम से selected file को rename(नाम बदला) किया जाता है।
F5इस key के माध्यम से current program window को refresh किया जाता है।
Ctrl+Dइन दोनों keys को एकसाथ दबाने पर Browser(Google chrome, firefox) में Current Open Tab को as Bookmark save किया जाता है।
Ctrl+Nइन दोनों keys को एकसाथ दबाने पर एक new (नया) या blank (खाली)document create किया जाता है या फिर एक new tab Internet browsers में खोला जा सकता है।
Ctrl+Oइन दोनों keys को एकसाथ दबाने पर एक file को current software में खोला जा सकता है।
Ctrl+Aइन दोनों keys को एकसाथ दबाने पर all text को select किया जाता है।
Ctrl+Bइन दोनों keys को एकसाथ दबाने पर selected text को bold font में change (बदला) जाता है।
Ctrl+Iइन दोनों keys को एकसाथ दबाने पर selected text को italic font में change(बदला) जाता है।
Ctrl+Uइन दोनों keys को एकसाथ दबाने पर selected text को underlined selected text में change(बदला) जाता है।
Ctrl+Fcurrent document या window इन दोनों keys को एक साथ दबाने पर find option enable होता है।
Ctrl+Sइन दोनों keys को एक साथ दबाने पर current document or file को save किया जाता है।
Ctrl+Xइन दोनों keys को एक साथ दबाने पर selected item को cut किया जाता है।
Shift+Delइन दोनों keys को एक साथ दबाने पर भी selected item को permanent delete किया जाता है।
Ctrl+Cइन दोनों keys को एक साथ दबाने पर selected item को copy किया जाता है।
Ctrl+Insइन दोनों keys को एकसाथ दबाने पर भी selected item को copy किया जाता है।
Ctrl+Vइन दोनों keys को एक साथ दबाने पर copy किये गए matter को paste किया जाता है।
Shift+Insइन दोनों keys को एक साथ दबाने पर copy किये गए matter को paste किया जाता है।
Ctrl+Yइन दोनों keys को एकसाथ दबाने पर last action को Redo (फिर से वापिस) किया जाता है।
Ctrl+Zइन दोनों keys को एकसाथ दबाने पर last action को undo(पूर्ववत) किया जाता है।
Ctrl+Kइन दोनों keys को एकसाथ दबाने पर selected text में hyperlink जोड़ा जाता है।
Ctrl+Pइन दोनों keys को एकसाथ दबाने पर current page or document का print निकाला जाता है।
Homeइस key के माध्यम से beginning of current line में जाया जाता है।
Ctrl+Homeइन दोनों keys को एकसाथ दबाने पर beginning of document में जाया जाता है ।
Endइस key के माध्यम से current line के end (अंत)में जाया जाता है।
Ctrl+Endइन दोनों keys को एकसाथ दबाने पर Document के अंत में जाया जाता है।
Shift+Homeइन दोनों keys को एकसाथ दबाने पर current position से beginning of line तक को highlight किया जाता है।
Shift+Endइन दोनों keys को एकसाथ दबाने पर current position से end of line तक को highlight किया जाता है।
Ctrl+Left arrowइन दोनों keys को एकसाथ दबाने पर एक word को left side ले जाया जाता है।
Ctrl+Right arrowइन दोनों keys को एकसाथ दबाने पर एक word को right side ले जाया जाता है।
Ctrl+Escइन दोनों keys को एकसाथ दबाने पर start menu खोल जा सकता है।
Ctrl+Shift+Escइन तीनों keys को एकसाथ दबाने पर Windows Task Manager खोला जा सकता है।
Alt+F4इन दोनों keys को एकसाथ दबाने पर currently active program बंद किया जा सकता है।
Alt+Enterइन दोनों keys को एकसाथ दबान पर विभिन्न प्रकार के selected item (Music Player, pdf files, folder, computer shortcuts etc.) खोला जा सकता है।