Website kya hai?

Website kya hai?
Website क्या है? | What is Website in Hindi

Website क्या है? | What is Website in Hindi

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका HelpHindiMe के इस नए लेख में जिसमे हम आपको Website क्या है? (What is Website in Hindi) से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले है.

दोस्तों, Technology में Advancement के चलते मुश्किल से मुश्किल काम आज Laptop अथवा Smartphone के जरिये घर बैठकर किये जा सकते है. उदाहरण के तौर पर बताया जाए तो, पुराने समय Electricity Bill भरने के लिए लंबे Queue में घंटों तक खड़ा रहना पड़ता था लेकिन, आज Smartphone के सहारे हम वह चुटकियों में भर सकते है. केवल Electricity Bill ही नहीं, पैसों से संबंधित संपूर्ण लेन-देन (Transaction) हम अपने Smartphone के जरिये Complete कर सकते है.

कुछ Advanced Websites के चलते यह सब संभव है. वैसे देखा जाए तो Internet पर लाखों-करोड़ों Websites शामिल है और Daily Life में हम उनका उपयोग अवश्य करते है. लेकिन, ये Websites होती क्या है? इसके Types क्या? इससे जुड़ी जानकारी हम इस लेख के माध्यम से प्रदान करने वाले है. तो चलिए शुरू करते है.

Website क्या है? (What is Website in Hindi)

Technical Language में Collection of Web Pages को Website कहा जाता है. Web यानी Internet और Site का मतलब होता है Location. कुल मिलाकर Website यानी Internet पर स्थित एक ऐसा Location जिसमे कई सारे Web Pages Interconnected हो. जैसे HelpHindiMe.in यह हमारी Website है. आप हमारी Website का “Website क्या है? (What is Website in Hindi)” यह हिस्सा पढ़ रहे जोकि एक Webpage है. Webpage Website का एक अहम् हिस्सा होता है जिसमे Actual Information Present होती है.

अब क्या होता है कि, किसी भी Website में शामिल Information को Access करने के लिए एक Media की जरुरत पड़ती है, जो हमे उस Website तक लेकर छोड़े. यह Media कोई और नहीं बल्कि Browser होता है. Web Browser के Address Bar में Website का नाम डालकर हम किसी भी Website के Content को Browse कर सकते है. उदाहरण – Google Chrome के Address Bar में जब हम HelpHindiMe.in Type करके Search करेंगे तब हमारी Site का Home Page Screen पर Display होगा. Home Page पर बहुत सारे Articles शामिल है जो की हर एक, एक Webpage है. आशा करते है कि, शायद अब आप Website और Webpage क्या है यह भली भांति जान चुके होंगे.

वेबसाइट की परिभाषा

वेबसाइट के अलावा और भी कुछ Topics है जिसके बारे में जानकारी प्राप्त करना जरूरी है.

1. Static Web Page

2. Dynamic Web Page

3. Home Page

4. Search Engine

5. Web Address/URL

6. Domain

Static Web Page

केवल नाम पढ़कर ही Static Web Page के कार्य का अनुमान लगाया जा सकता है. Static यानी जिसमे कभी बदलाव नहीं किए जा सकते. User चाहे पुराने Web Browser Version से Browsing कर रहा हो या फिर नए, Static Web Page में शामिल Content Fixed रहता है. उदाहरण के तौर पर बताया जाए तो, Website के Footer में शामिल Web Pages जैसे About Us, Contact Us आदि Static Web Pages होते है. उम्मीद है कि, Static Page क्या है? यह आपको अच्छे से समझा होगा. अब आगे Dynamic Web Page के बारे में पढ़ते है.

Dynamic Web Page

Static Web Page की तरह Dynamic Web Page में शामिल Content Fixed न होकर उसमे समय-समय पर बदलाव किये जाते है. जैसे Facebook. Facebook में कई Tabs होते है जैसे कि News Feed, Market Place, Videos, Groups आदि. होता क्या है कि, एक User के लिए Landing Page पर अलग Tabs Display होंगे वही दूसरे User के लिए अलग. यह संपूर्णतः User के Interest पर निर्भर करता है. वैसे Tabs तो सभी के लिए Available होते है लेकिन, User की चाह के अनुसार Facebook उनमें से कुछ Tabs Home Screen पर Display करता है.

और एक Example के साथ बताते है. आजकल हर कोई Online Shopping करता है. भले ही Shopping न करता हो लेकिन, Shopping Websites को तो जरूर Visit करते होंगे. ऐसे में Shopping Website आपकी पसंद को मद्दे नजर रखते हुए आपको जिस चीज में ज्यादा Interest है वो चीज Home Screen पर Display करेगी. ऐसा ही दूसरे User के साथ भी होता है जिसे हम Technical Language में Dynamic Web Pages कहते है.

Home Page

अक्सर Browsing करते वक्त किसी भी Website का जो पहला Page Open होता है उसे Home Page कहते है. Home Page को Landing Page के नाम से भी जाना जाता है. Example – मान लो आपने Browser के Address Bar में HelpHindiMe.in Type करके Search किया. ऐसे में जो भी पहला Page Screen पर Display होगा उसे Home Page कह सकते है. Home Page यह Website का मुख्य Page होता है जिसमे कई सारे Web Pages Interconnect होते है.

Search Engine

मुझे नहीं लगता कि Search Engine के बारे में आपको अधिक जानकारी प्रदान करने की जरूरत है. क्योंकि इसका उपयोग तो हम हर समय करते है. Google – यह विश्व का सबसे Popular और Powerful Search Engine है. वैसे देखा जाये तो Search Engine एक Program है जो Internet के Database में शामिल Information को Users तक पहुँचता है. जैसे आपको अगर कोई Information या सवाल पूछना हो तो आप वह Google में Type करके Search कर सकते है. Search Engine User द्वारा प्राप्त इस Query को Internet के Database में शामिल Information से Match करता और बतौर Results Screen पर Display करता. Results के तौर पर Search Engine हमारे सामने कई Websites की List प्रदान करता है जिसमे हमारी Query का Answer हो सकता है.

Web Address/URL

जैसे की हमने इससे पहले भी बताया, User को किसी Website के Content को Access करने के लिए Browser की जरुरत पड़ती है. Browser के Address Bar में हम Website का URL Enter करके Wesbite Open कर सकते है. लेकिन, अब URL क्या होता है? दरअसल, URL का फुल फॉर्म Uniform Resource Locator होता है जो की User द्वारा Entered एक Formatted String होती है. URL के जरिये हम Network Resources जैसे Web Pages, Text Documents, Graphics आदि को Internet पर ढूंढ सकते है.

Domain

Domain यह कुछ और नहीं बल्कि Website का नाम होता है. वैसे देखा जाए तो Website को एक IP Address होता है जिसके सहारे Users उस Website तक पहुंच सकते है. IP Address कुछ इस प्रकार होते है: “10.15.20.322”. ऐसे में Internet पर एक से अधिक Websites होती है जिनको Unique IP Assign किए जाते है. अब क्योंकि इतने IP याद रखना मुश्किल हो जाता है, Websites को Domain Name से पहचाना जाता है. जैसे HelpHindiMe.in यह हमारी Site का Domain Name है. Domain Name से किसी भी Site को आसानी से पहचाना जा सकता है.

अक्सर Domain Name के आगे .in, .com, .net आदि लिखते है. आखिर यह होता क्या है? दरअसल, यह Website की Category को दर्शाता है. जैसे:

  • .gov – Government Agencies
  • .net – Network Organizations
  • .edu – Educational Institutions
  • .com – Commercial Business
  • .in – India
  • .ca – Canada

Website और Webpage में अंतर (Difference between Website and Webpage)

ParametersWebsiteWebpage
परिभाषाWebsite यह Internet पर शामिल एक ऐसा Logical Location होता है जिसमे एक से अधिक Web Pages Interconnected होते है. इसलिए, Website को Collection of Web Pages कहा जाता है.Webpage, Website का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है जिसमे Actual Information Present होती है.
प्रस्तुतWebsite को Domain Name द्वारा Access किया जा सकता है.Webpage को Access करने के लिए Domain Name के साथ एक Unique URL Assign किया जाता है.
उपयोगMultiple Task Process (Fetch Information, Transactions) करने के लिए Website का प्रयोग किया जाता है.Webpage पर एक Specific Task ही संभव है. जैसे अगर कोई Webpage Information प्रदान कर रहा तो वह Transaction के लिए नहीं Use किया जा सकता.
ExampleFacebook.comFacebook.com/login
Website और Webpage में अंतर | Difference between Website and Webpage


आपने क्या सीखा? (Conclusion)

दोस्तों, Website का उपयोग तो हर कोई करता है लेकिन, उसका Actual मतलब क्या? यह ज्यादातर लोगों को ज्ञात नहीं होता. इसलिए हमने इस लेख के माध्यम से Website और संबंधित Topics पर जानकारी प्रदान की. लेख के शुरुआत में हमने Website क्या है? (What is Website in Hindi) के बारे में पढ़ा जिसके बाद हमने वेबसाइट की परिभाषा जिसमे Static Web Page, Dynamic Web Page, Home Page, Search Engine, Web Address/URL और Domain जैसे Topics पर गौर किया.

Loudspeakerइंटरनेट और इंट्रानेट में अंतर

LoudspeakerUSB 2.0 और USB 3.0 में अंतर

लेख के आखिरी हिस्से में हमने Website और Webpage में अंतर (Difference Between Website and Webpage) से जुडी जानकारी प्राप्त की. आज के लिए इतना ही उम्मीद है कि लेख आपको अच्छे से समझा होगा. ऐसे ही टेक्निकल Articles पढ़ने के लिए HelpHindiMe को Subscribe करें. धन्यवाद.

Author:

Niraj
Niraj Bhavsar

दोस्तो, मेरा नाम नीरज भावसार है. मैं अपनी पढ़ाई B.Tech Information Technology में कर रहा हूं. टेक्नोलॉजी और मशीन लर्निंग मेरा पसंदीदा क्षेत्र है.