UPI क्या है UPI कैसे काम करता है

What is UPI & How UPI works in Hindi
What is UPI & How UPI works? | UPI क्या है UPI कैसे काम करता है?

What is UPI & How UPI works in Hindi? | UPI क्या है UPI कैसे काम करता है?

एक समय हुआ करता था, जब लोग सिर्फ कैश के जरिए ही लेनदेन किया करते थे। लेकिन अब जमाना बदल रहा है और अब कैश की जगह UPI का इस्तेमाल किया जाता है। अगर आप स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं लेकिन आपके पास UPI नहीं है, तो आप ‘आउट ऑफ फैशन’ माने जाएंगे।

ऐसे में आज के जमाने में आपके पास UPI होना नितांत आवश्यक है। लेकिन हममें से ज्यादातर लोगों के सामने यह समस्या आती है कि उन्हें यह पता ही नहीं है कि UPI क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करना है, इसीलिए आज हम आपको UPI से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में बताएंगे।

हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप न सिर्फ UPI के बारे में जानेंगे, बल्कि इसके जोखिमों के बारे में भी जानकारी हासिल कर पाएंगे। साथ ही, आप UPI का इस्तेमाल करना भी बड़ी ही आसानी से सीख जाएंगे।

UPI क्या है? (What is UPI in Hindi?)

आजकल प्रत्येक व्यक्ति के पास एक Bank Account जरूर होता है। आपके पास भी होगा। लेकिन बैंक में पैसे जमा करना और निकालना एक बहुत लंबी प्रक्रिया है इसलिए आजकल लोग UPI की मदद से लेनदेन की प्रक्रिया करते हैं। इसके अंतर्गत Mobile Platform के माध्यम से एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसे का आदान-प्रदान किया जाता है। UPI का पूरा नाम यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (Unified Payments Interface) है।

आसान शब्दों में समझे तो अगर आपके पास कोई बैंक अकाउंट है और उसमें आपने कुछ रकम रखी हुई है, तो आप इस रकम का इस्तेमाल अपने मोबाइल के जरिए कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास एक UPI App का होना आवश्यक है जिसके माध्यम से आप अपने बैंक से धनराशि किसी दूसरे व्यक्ति के UPI अकाउंट या फिर बैंक में ट्रांसफर कर पाएंगे।

सबसे खास बात यह है कि UPI के जरिए लेनदेन की प्रक्रिया के लिए आपको कोई भी एक्स्ट्रा चार्जेस देने की जरूरत नहीं है। बल्कि UPI के जरिए लेनदेन करने पर आपको कैशबैक, कूपन कोड जैसे कई ऑफर्स मिलते हैं।

UPI कैसे कार्य करता है? (How does UPI work?)

यह सवाल UPI इस्तेमाल करने वाले प्रति व्यक्ति के दिमाग में जरूर आता होगा कि आखिर UPI कैसे काम करता है? दरअसल, सबसे पहले UPI सेवा लेने के लिए आपको एक Virtual Payment Address का निर्माण ऑनलाइन करना होता है।

तत्पश्चात इसे आपको अपने बैंक अकाउंट से लिंक करना होता है। एक बार लिंक हो जाने के बाद आपको बार-बार अकाउंट नंबर, खाता धारक का नाम, IFSC कोड जैसे किसी भी डिटेल को फिर से भरने की जरूरत नहीं पड़ती।

जब आप किसी व्यक्ति के UPI खाते में या फिर उसके बैंक अकाउंट में पेमेंट करते हैं, तब ऐसा करने के लिए आप अपने बैंक को एक रिक्वेस्ट भेजते हैं कि आपको इतना अमाउंट किसी को भेजना है। जब यह रिक्वेस्ट बैंक तक पहुंचता है, तब वह आपके पास ऑथेंटिकेशन के लिए ओटीपी भेजता है।

इस ओटीपी को दर्ज करने के बाद आपके बैंक से रकम ले ली जाती है और इसे दूसरे व्यक्ति के अकाउंट में आप आसानी से भेज देते हैं इसीलिए अक्सर कहा जाता है कि UPI का इस्तेमाल करने के दौरान OTP का विशेष ध्यान रखना पड़ता है क्योंकि एक बार अगर आप किसी गलत व्यक्ति के हाथों अपना ओटीपी दे देते हैं, तो वह आसानी से आपके बैंक से सभी रकम को निकाल सकता है।

UPI के लाभ (Benefits of UPI in Hindi)

UPI को विकसित करने का श्रेय नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) को जाता है। आइए जानते हैं UPI के क्या-क्या फायदे हैं? और इसका इस्तेमाल करने से आपको क्या लाभ मिलेंगे।

  1. UPI एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है, यानी कि इसका इस्तेमाल आप किसी भी समय और किसी भी दिन कर सकते हैं।
  2. UPI के जरिए आप अपने बैंक अकाउंट से धनराशि निकलवा कर किसी अन्य व्यक्ति के अकाउंट में चुटकियों में रकम भिजवा सकते हैं। इस पूरे प्रोसेस को करने के लिए आपको किसी बैंक जाने की आवश्यकता भी नहीं है।
  3. कुछ लोग सोचते हैं कि UPI का इस्तेमाल तब तक कर सकते हैं, जब तक आपके पास इंटरनेट सेवा उपलब्ध है। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। आप बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी UPI का इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके लिए आपको *99# डायल करना होगा।
  4. UPI के मदद से आप बिजली, पानी का बिल, किसी दुकान से सामान खरीदना, कोई सामान ऑर्डर करना जैसे कई कार्य कर सकते हैं।
  5. UPI काफी फास्ट और एक सुरक्षित माध्यम है। कई बार आपसे पैसे गुम हो जाते हैं, लेकिन UPI क्योंकि आपके फोन में ही होता है, इसलिए कैश के मुकाबले इसके खो जाने की संभावना कम होती है।
  6. UPI के जरिए आप अपने बैंक अकाउंट से 1 लाख तक का ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।
  7. UPI के जरिए किसी से भी जरूरत के समय पैसा मांगने के लिए रिक्वेस्ट भेज सकते हैं।

UPI अकाउंट कैसे बनाएं ? (How to create UPI account?)

UPI अकाउंट बनाने हेतु सर्वप्रथम आपको कोई भी UPI ऐप डाउनलोड करना होता है, जैसे की BHIM, Phone Pay, Paytm, Google pay, Mobikwik आदि, यह सब UPI App आप प्ले स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं। इन सभी UPI एप में अकाउंट बनाने का प्रोसेस एक जैसा होता है। आइए इसे चरणों के माध्यम से जानते हैं :-

  1. सबसे पहले UPI अकाउंट बनाने के लिए अपना मोबाइल नंबर डालकर इस पर रजिस्टर करें। मोबाइल नंबर डालने के बाद आपके पास एक OTP आएगा और इसे डालकर आप अपना अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं।
  2. एक बार Account बन जाने के पश्चात आपको अपना Bank Account इससे लिंक करना पड़ता है। बैंक अकाउंट लिंक करने के लिए आप बैंक के ऑप्शन में जाकर, अपने बैंक को सर्च करें और उसके नाम पर क्लिक करके अकाउंट को ऐड करें। ध्यान रहे, आपका बैंक अकाउंट UPI में Add तब तक नहीं होगा, जब तक आपका मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट से लिंक न हो। मोबाइल नंबर को बैंक अकाउंट से लिंक करने के लिए आपको बैंक जाकर नंबर लिंकिंग फॉर्म भरना पड़ता है और अगर आपका कोई अन्य नंबर बैंक में दर्ज है, तो आप इसे बदल भी सकते हैं।
  3. एक बार बैंक खाता दर्ज होने के बाद, आपको अपना एटीएम या डेबिट कार्ड इसमें दर्ज करना होगा। बिना एटीएम व डेबिट कार्ड के आप UPI का इस्तेमाल नहीं कर सकते।
  4. अक्सर UPI में अकाउंट बन जाने के बाद आपसे एक Mpin बनाने को कहा जाता है। यह एक सीक्रेट पिन होता है, जो एक तरह से आपके UPI अकाउंट की चाबी है। आप जब भी इस नंबर को दर्ज करेंगे, तब आप अपने अकाउंट से ट्रांजैक्शन कर पाएंगे।

UPI के बेस्ट ऐप (Best App for UPI)

आजकल आपको UPI के कई सारे ऐप्स मिल जाएंगे, लेकिन उनमें से कुछ एप काफी लोकप्रिय हैं और यह कई लोगों द्वारा इस्तेमाल किए जाते हैं। आइए जानते हैं UPI के कुछ लोकप्रिय और Best Apps के बारे में।

  1. BHIM UPI
  2. Phonepe
  3. Paytm
  4. Google Pay
  5. Airtel Payments Bank

बिना इंटरनेट UPI का इस्तेमाल कैसे करें? (How to use UPI without Internet?)

जिन लोगों के मोबाइल में इंटरनेट की सुविधा नहीं है, या जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है वे भी UPI के जरिए ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको अपना फोन नंबर बैंक अकाउंट से लिंक करना होगा और साथ ही उसी फोन नंबर से आपको एक बार बैंक से रजिस्ट्रेशन करना भी जरूरी है।

आइए जानते हैं, बिना इंटरनेट के इस्तेमाल के UPI का उपयोग करने के चरण:-

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल फोन के डायल पैड में *99# डायल करें। जैसे ही आप इसे डायल करेंगे वैसे ही आपके सामने एक मेन मेन्यू का ऑप्शन खुलेगा। जिसमें आपको Send Money, Check Balance, Receive money, My profile, Transaction जैसे ऑप्शंस देखने को मिलेंगे।
  2. पैसा भेजने के लिए आप डायल पैड पर एक नंबर डालकर सेंड मनी वाला ऑप्शन का चुनाव करें और फोन नंबर, UPI आईडी या अकाउंट नंबर डालकर पैसे भेजें।
  3. ट्रांजैक्शन करने के लिए आपको सबसे पहले अपना अमाउंट लिखना होगा और ट्रांजैक्शन को पूरा करने के लिए अपना UPI पिन दर्ज करना होगा।

क्या UPI सुरक्षित माध्यम है? (Is UPI a secure medium?)

वैसे तो UPI तब तक सुरक्षित माध्यम माना जाता है, जब तक आप इसे समझदारी से इस्तेमाल करते हैं। लेकिन जैसे-जैसे UPI ट्रांजैक्शन बढ़ रहा है, वैसे-वैसे ऑनलाइन ठगी भी काफी बढ़ने लगी है। कई ठग UPI के जरिए लोगों को बेवकूफ बनाते हुए, उनका पैसा चुराते हैं। ऐसे ठग, लोगों को लॉटरी या फिर कोई लिंक देखकर उन्हें UPI पिन दर्ज करने कहते हैं और जब आप ऐसा करते हैं तब आपके अकाउंट से पैसे छूमंतर हो जाते हैं।

इसीलिए UPI का सुरक्षित उपयोग करने के लिए हमेशा ऐसे अनजान लिंक पर क्लिक ना करें और ना ही कहीं अपना UPI पिन डाले। इसके साथ ही किसी भी ऐसे-वैसे ऐप में अपनी UPI आईडी न बनाएं।

निष्कर्ष (Conclusion)

इस तरह से हम कह सकते हैं कि UPI आज के जमाने की आवश्यकता बन चुका है इसीलिए अगर आप अब भी UPI का इस्तेमाल नहीं करते हैं, तो एक UPI आईडी जरूर बना लें।

LoudspeakerComputer से जुड़े हुए महत्वपूर्ण लेख

Loudspeakerजीमेल अकाउंट में फोन नंबर कैसे बदलें

तो ऊपर दिए गए लेख में आपने पढ़ा UPI क्या है UPI कैसे काम करता है? (What is UPI & How UPI works in Hindi?), उम्मीद है आपको हमारा लेख पसंद आया होगा।

आपको हमारा लेख कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं, अपने सुझाव या प्रश्न भी कमेंट सेक्शन में जा कर पूछ सकते हैं। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए HelpHindiMe को Subscribe करना न भूले।

Author:

Bharti
Bharti

भारती, मैं पत्रकारिता की छात्रा हूँ, मुझे लिखना पसंद है क्योंकि शब्दों के ज़रिए मैं खुदको बयां कर सकती हूं।