What is Web Hosting in Hindi

वेब होस्टिंग क्या है? | What is Web Hosting in Hindi

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका Help Hindi Me के इस नए आर्टिकल में जिसमे हम बात करेंगे वेब होस्टिंग क्या है? (What is Web Hosting in Hindi) और वेब होस्टिंग के प्रकार (Types of Web Hosting in Hindi) संबंधित जानकारी प्रदान करने वाले है.

दोस्तों, अगर आप एक ब्लॉगर है और आपके पास खुद की एक बेहतरीन Website है, तो जाहिर सी बात है कि Web Hosting Kya hai? यह आप भली भांति जानते होंगे. लेकिन, जिन लोगों के पास Website नहीं है, उनको Web Hosting संबंधित जानकारी शायद ही होगी. Website के जरिए Online Buisness करके लोग आज लाखों से लेकर करोड़ों तक कमा रहे है लेकिन, इसी दौरान Website को Maintain करना हर किसी के बस की बात नहीं.

Website का Internal Issue तो आप Solve कर लेंगे लेकिन, Domain और Web Hosting-related problems resolve करना सिरदर्द बन जाता है. इसके लिए Proper Implementation और Knowledge की जरुरत होती है. खैर, कुल मिलकर बात यह है कि Domain और Web Hosting किसी भी Website के महत्वपूर्ण पहलू होते है. ऐसे में हम आज Web Hosting क्या है? (Web hosting kya hai?) इस पर गौर करने वाले है. तो बिना अधिक समय गवाएं शुरू करते है.

Website क्या है? (What is a Website in Hindi?)

अब आप लोग सोच रहे होंगे कि मैं ‘Web Hosting क्या है?’ के बजाय ‘Website’ के बारे में क्यों बता रहा हूँ. लेकिन, जैसा मैंने पहले बताया था Website, Hosting का एक अहम् पहलू होता है. इसलिए इसके बारे में जानना बेहद जरुरी है. असल में, Website असंख्य Webpages का Collection होता है. उदाहरण के तौर पर बताया जाए तो, मान लो एक घर है और इस घर में एक से ज्यादा कमरे है (जैसे- हॉल, किचन और बैडरूम). इस प्रकार घर एक Website हुआ और इसमें मौजूद कमरे Webpages.

अब बात आती है कि, आखिर यह Webpages क्या होते है? (What are Webpages in Hindi?). Website को खासतौर पर Collection of Information भी कहा जाता है लेकिन, असल में यह Information Webpages पर शामिल होती है. जैसे आप फ़िलहाल हमारी Website “Help Hindi Me” का “वेब होस्टिंग क्या है? (What is Web Hosting in Hindi)” यह आर्टिकल पढ़ रहे हैं, तो Techincally देखा जाए तो यह एक Webpage है जिसे आप पढ़ रहे. हम अक्सर कहते है कि, सामान घर में मौजूद है लेकिन वो असल में किसी एक कमरे में मौजूद होता है. ऐसा ही Website के साथ होता है. कहने को तो उसे Collection of Information कहा जाता लेकिन असल में Information Webpages पर Store होती है.

आशा करते है कि, Website क्या है? (What is Website in Hindi?) यह आप भली भांति जान चुके होंगे.

वेब होस्टिंग क्या है? (What is a Web Hosting in Hindi)

अधिक जानकारी पढ़ने से पहले Web Hosting meaning in Hindi को जानने की कोशिश करते है, Web Hosting में प्रयुक्त “Web” और “Hosting” इन दो शब्दों पर गौर करते है. Web यानि Website और Hosting का मतलब होता है मेहमान नवाजी. जैसे कि आप जानते है Website, Webpages का Collection होता है और Webpages में Information Store होती है.

Web Hosting क्लाउड पर मौजूद हमेशा ऑनलाइन रहने वाले कम्प्यूटर्स का एक समूह है, जहाँ पर आपकी वेबसाइट को रखा जाता है ताकि कोई भी उसके Webpages को आसानी से Access कर सके और उनसे Information ले सके.

What is a Web Hosting in Hindi
वेब होस्टिंग क्या है? | What is a Web Hosting in Hindi

Webpages के जरिए हम दुनिया के किसी भी कोने की Information प्राप्त कर सकते है. अब होता क्या है कि Websites की Information (Files, Images, Videos) किसी Storage Device में स्टोर की जाती है. Website Data Storage और Maintaince करने की सुविधा Web Hosting Company प्रदान करती है.

किसी भी Website का Data Access करने के लिए हमे सबसे पहले अपने Device में Internet Connectivity की आवश्यकता होती है. अब क्योंकि Website Internet के जरिए Access की जाती है, Website को Internet पर Upload करना जरुरी होता है. यह काम आपका नहीं बल्कि Web Hosting Company का होता है.

होता क्या है कि, Web Hosting Company अपने Computers जैसे ही लेकिन Storage और Processing में शक्तिशाली Devices पर आपकी Website Host करने के साथ इन Devices को Internet पर उपलब्ध करा देते है. जिसके चलते हम किसी भी Website को Internet के जरिए आसानी से Access कर सकते है. Web Hosting Company के इन Devices को Web Servers कहा जाता है जो Website Space प्रदान करने के साथ 24×7 Internet से Connected रहते है.

खैर, Web Hosting क्या है? (Web hosting kya hai) इसके बारे अब आप भली भांति जान चुके होंगे.

Web Hosting के प्रकार (Types of Web Hosting in Hindi)

मौजूदा समय की बात की जाए तो Market में ढेर सारे Web Hosting के प्रकार उपलब्ध है. लेकिन, इस लेख के जरिए हम सभी Types Explain करने के बजाय सबसे ज्यादा Popular और Most Used Web Hosting Types के बारे में जानकारी हासिल करेंगे.

वेब होस्टिंग के प्रकार (Web Hosting ke Prakar)

  1. Shared Hosting
  2. Dedicated Hosting
  3. Virtual Private Server (VPS) Hosting
  4. Cloud Hosting

Shared Hosting

Shared Hosting Explain करने से पहले आपके सामने एक उदहारण पेश करता हूँ. मान लो, Job करते वक्त आपने किराये का Flat अथवा घर लिया. ऐसे में आपके साथ आपके 4 अन्य दोस्त भी रहते है. ज्यादा लोग रहने के कारण आपको Specific किराये के 5 हिस्से करने होंगे जिससे पैसों की बचत भी होगी और रहने को Room भी मिल जाएंगे.

What is Shared Hosting in Hindi
Shared Hosting क्या है? | What is Shared Hosting in Hindi?

तो बस इसी तरह Shared Hosting काम करती है. दरअसल, किसी एक Web Server पर कई 100 या 1000 तक Websites Host होती है. और ये Websites Web Server के Resources जैसे CPU और RAM को आपस में Share करते है. Begineers के लिए Shared Hosting एक बेहतरीन विकल्प है लेकिन, आपके Site पर अगर लाखों की Traffic है, तो Shared Hosting आपके लिए किसी काम की नहीं.

Dedicated Hosting

What is Dedicated Hosting in Hindi
Dedicated Hosting क्या है? | What is Dedicated Hosting in Hindi?

Shared Hosting में एक ही Web Server पर ढेर सारी Websites Host रहने के साथ Resources आपस में Share किये जाते है. Dedicated Hosting में हर Website के लिए एक Special Web Server उपलब्ध कराया जाता है और ऐसे में यह एकलौती Website ही Server के Resources को Access कर सकती है. तो यह होता है Dedicated Hosting. Dedicated Hosting, Shared Hosting की अपेक्षा ज्यादा तेज, ज्यादा ट्रैफिक को संभाल सकने में माहिर होता है.

Virtual Private Server (VPS) Hosting

Virtual Private Server (VPS) Hosting को Shared Hosting और Dedicated Hosting का Combination कहा जाता है. VPS Hosting को एक Hotel के Example के साथ समझाता हूँ. मान लो Hotel एक Web Server है जिसमे कई Rooms मौजूद होते है. Hotel में मौजूद Rooms, Hotel की Space को आपस में Share करते है. वही अगर Rooms की बात करें तो किसी एक Room पर हमारा पूरा अधिकार होता है.

What is VPS Hosting in Hindi
VPS Hosting क्या है? | What is VPS Hosting (Virtual Private Server Hosting) in Hindi?

Rooms Hotel की Space शेयर कर रहे है जो Shared Hosting दर्शाता है वही किसी एक Room में अपना पूरा अधिकार होना यानि Dedicated Hosting. यह Mechanism VPS Hosting में Use किया जाता है. इसमें मौजूद Web Server को Virtualization Technology की सहायता से कई हिस्सों में अलग-अलग किया जाता है और हर एक हिस्से पर एक ही Website को Host किया जाता है. इसमें Virtualization के द्वारा Web Servers के हिस्से बनाये जाते है और हर एक हिस्सा Servers के Resources को Use करता है. जबकि हर एक हिस्से पर एक ही Website Host की जाती है जो Dedicated Hosting को दर्शाता है.

आसान शब्दों में बताया जाए तो Virtual Private Server (VPS) Hosting में कई छोटे Servers को मिला कर एक मुख्य Server बनाया जाता है, अब इन छोटे Servers पर अलग-अलग वेबसाइट को होस्ट किया जाता है, वेबसाइट हर Server के अपने Resource को उपयोग करती है लेकिन Emergency Situation में वह मुख्य Server के रिसोर्स का भी इस्तेमाल कर सकती है, जिस वजह से आपकी वेबसाइट के डाउन होने की सम्भावना काफी कम हो जाती है.

Cloud Hosting

Cloud Hosting में विशेषतौर पर Clustered Servers का इस्तेमाल किया जाता है. इसमें आपकी वेबसाइट एक से ज्यादा Servers के साथ Shared की जाती है, अगर Heavy Traffic या किसी अन्य वजह से एक Server डाउन हो जाता है तो डाटा दूसरे Server के द्वारा सर्व किया जाता है, इस तरह की होस्टिंग में आपकी Website के डाउन होने की सम्भावना लगभग न के बराबर होती है, अत्यधिक ट्रैफिक वाली Websites के लिए Cloud Hosting उपयुक्त मानी जाती है.

What is Cloud Hosting in Hindi
Cloud Hosting क्या है? | What is Cloud Hosting in Hindi?

Cloud Hosting यह Cloud Storage के सामान होती है फर्क इतना ही कि Cloud Storage केवल Data Storage के लिए होता है, वही Cloud Hosting, Website Hosting के साथ Resources Management और Maintainance के लिए उपयोगी रहती है.

आज हमने क्या सीखा (Conclusion)

दोस्तों, वेब होस्टिंग क्या है? (What is Web Hosting in Hindi) इस आर्टिकल में हमने Web Hosting और उससे संबंधित Terms पर जानकारी हासिल की. आर्टिकल की शुरआत हमने Website क्या है? (What is Website in Hindi) के साथ की. आगे बढ़कर हमने Web Hosting क्या है? (Web hosting kya hai?) पर गौर किया और आखिर में हमने Web Hosting के प्रकार (Types of Web Hosting in Hindi) के बारे में जाना.

आशा करते है कि यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा. ऐसे ही Technical Articles पढ़ने के लिए HelpHindiMe को Subscribe करें. धन्यवाद.

Author:

Niraj

दोस्तो, मेरा नाम नीरज भावसार है. मैं अपनी पढ़ाई B.Tech Information Technology में कर रहा हूं. टेक्नोलॉजी और मशीन लर्निंग मेरा पसंदीदा क्षेत्र है.