HINDI KAVITA: मोबाइल

मोबाइल

मोबाइल जीवन का
अभिन्न अंग बन गया है,
ऐसे लगता है इसके बिना
जीवन में रखा ही क्या है?
मोबाइल जन की जरूरत है,
इसके बिना जीने की
अब न कोई सूरत है।

मोबाइल हमारी दिनचर्या का
हिस्सा हो गया है,
इसके बिना अब जीवन
मात्र किस्सा भर हो गया है।
ये सच है कि मोबाइल
हम सबकी जरूरत है
परंतु ध्यान रहे
सिक्के का दूसरा पहलू भी है,
इसके बहुत सारे
नकारात्मक पक्ष भी हैं।

यदि हम इसका उपयोग
जरूरत के हिसाब से करेंगे
तब तक तो सब ठीक है,
मगर यदि हमनें नशे की तरह
आदत बनाने की कोशिशें की
तो बहुत खतरनाक भी है।

कहा भी जाता है
अधिकता हर चीज की बुरी होती है,
फिर भला मोबाइल
कहाँ इससे बच सकती है।
इसलिए मोबाइल का भी सम्मान करो,
इसकी जरूरत समझो,उपयोग करो,
मगर मोबाइल के गुलाम न बनो
इससे बचकर रहो।

Read Also:
HINDI KAVITA: संस्कार
HINDI KAVITA: अस्तित्व बचाइए
HINDI KAVITA: लौटकर नहीं आओगी
HINDI KAVITA: पल

अगर आप की कोई कृति है जो हमसे साझा करना चाहते हो तो कृपया नीचे कमेंट सेक्शन पर जा कर बताये अथवा contact@helphindime.in पर मेल करें.

1 Star2 Stars3 Stars4 Stars5 Stars (1 votes, average: 5.00 out of 5)
Loading...

About Author:

सुधीर श्रीवास्तव
शिवनगर, इमिलिया गुरूदयाल
बड़गाँव, गोण्डा, उ.प्र.,271002