Android and iOS Difference

Android and iOS difference in Hindi
एंड्रॉइड और आईओएस में अंतर | Difference between Android and iOS in Hindi

एंड्रॉइड और आईओएस में अंतर | Difference between Android and iOS in Hindi

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका Help Hindi Me के इस नए Article में जिसमें हम आपको एंड्रॉइड और आईओएस में अंतर (Difference between Android and iOS in Hindi) संबंधित जानकारी प्रदान करने वाले है.

दोस्तों, अगर मौजूदा समय की बात की जाए तो, मार्केट में दो Smartphone Operating Systems का खूब बोल बाला है. एक है Android जो सामान्य तौर पर काफी Devices में पाया जाता है वहीं दूसरा है Apple द्वारा प्रस्तुत Operating System iOS.

iOS, जैसा कि हम सभी जानते है, Apple Smartphones की Price ज्यादा होने के बावजूद इनमे मौजूद Exciting Features की चाह में लोग इन्हे खरीदना काफी पसंद करते है. खैर, वैसे देखा जाए तो दोनों, चाहे Android हो या फिर iOS, हैं तो Operating System के ही Types.

ऐसा होने के बावजूद इन दोनों में काफी असमानता मौजूद है. आज हम इस Article के माध्यम से Android और iOS के बीच अंतर क्या होता है? यह पढ़ने वाले है. तो बिना कोई समय गवाएं, शुरू करते है.

Operating System क्या है? (What is the Operating System in Hindi)

जैसे की हमने बताया, Android और iOS दोनों Operating System के Types है. ऐसे में अब Operating System क्या होता है? (What is Operating System in Hindi) यह जानना जरुरी है. Operating System एक Software Program है जिसे आमतौर पर System Software भी कहा जाता है. होता क्या है कि, Operating System, Computer User और Computer Hardware के बीच Interfacing का काम करता है.

आसान शब्दों में बताया जाए तो, User Operating System की सहायता से Computer Hardware पर Actions Perform कर सकते है. उदाहरण – “My Computer” Open करने के लिए हमें Desktop पर मौजूद My Computer Icon को Double Click करना होगा. यह Operating System के बदौलत संभव है. Computer On करने के बाद जो कुछ हम Screen पर देखते है यह सभी Operating System का हिस्सा होता है. आशा करते है कि, Operating System क्या है? यह आप भली भांति जान चुके होंगे.

Operating System संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारा Operating System क्या है? (What is Operating System in Hindi) इस Article को पढ़ कर सकते है.

Loudspeakerऑपरेटिंग सिस्टम क्या होता है?

Android Operating System क्या होता है? (What is Android Operating System in Hindi)

Google Inc. द्वारा Developed, Android यह Linux Kernal पर आधारित एक Smartphone Operating System है. बता दें कि, Linux Open Source और Freely Available Operating System है जिसका उपयोग मुख्यतः Server और Desktop Computers में किया जाता है. Linux में Modification करके उसको बतौर Smartphone Operating System मार्केट में Launch किया गया और ऐसे में Android का जन्म हुआ.

Android Operating System in Hindi
Android Operating System क्या होता है? | What is Android Operating System in Hindi

Google का मानना था कि, Android की Design कुछ ऐसी हो कि, जिसमें Phone के सारे Functions को आसानी से उपयोग किया जा सके तथा Applications को आसानी से इनस्टॉल और चलाया जा सके. आपके Smartphone के Display पर जो कुछ भी दिखता है, वो Android Operating System का ही हिस्सा होता है.

Android की बढ़ती Demand और Popularity को मद्दे नजर रखते हुए Google ने समय-समय पर अपने OS में बदलाव किए. यह बदलाव Features, Stability और Operations के आधार पर किए गए और हर एक बदलाव के साथ उन्होंने एक नया Version पेश किया. आपने कई बार Android Lollipop, Marshmallow, Kitkat, Nougat आदि का जिक्र होते हुए सुना होगा. यह कुछ और नहीं बल्कि Android OS के Versions है.

iOS क्या होता है? (What is iOS in Hindi)

iOS, जिसे iPhone Operating System के नाम से जाना जाता है, को विश्व की सबसे प्रचलित Company Apple Inc. द्वारा Develop किया गया है. iOS, Android की तरह ही Mobile Operating System का एक Type है. लेकिन, Android और iOS में जमीन-आसमान का अंतर है. iOS Users भली भांति जानते है की किस तरह से iPhones Multi-touch Interface का इस्तेमाल किया जाता है जिसमे Simple Gesture की सहायता से Phone को Operate किया जा सकता है.

What is iOS in Hindi
iOS क्या होता है? | What is iOS in Hindi

Simple Gesture यानि उँगलियों के सहारे Swipe Up करना, Screen को Zoom करना, Pinch करना आदि Gesture से आप Phone को Operate कर सकते है. iPhone Operating System, User और Smartphone Hardware के बीच Interfacing करके Users को Smooth Experience दिलाता है.

अधिक जानकारी के लिए बता दे कि, Steve Jobs (Apple के Founder) ने iPhone को जुलाई 2007 में Release किया. Release के दौरान उन्होंने Phone में मौजूद Operating System का नाम iPhone Operating System रखा. शुरुआती समय, iOS को केवल iPhones में ही Install करने की अनुमति दी गयी थी. लेकिन, आगे उन्होंने उसमें तब्दीली करके Third-party Devices में Run करने को Allow किया.

एंड्रॉइड और आईओएस में अंतर (Android and iOS difference in Hindi)

S.No.iPhone OSAndroid OS
1.iPhone Operating System को Apple Incorporations द्वारा Develop किया गया है.Android Operating System को Popular Search Engine Google Incorporations द्वारा Develop किया गया है.
2.iOS को जून 29, 2007 में Release किया गया.Android OS को सितम्बर 23, 2008 में Release किया है.
3.Apple ने अपने पहले iOS Version का नाम iPhone OS 1 रखा.Google ने अपने पहले Android OS का नाम Android 1.0 Alpha रखा.
4.iOS का इस्तेमाल आमतौर पर Smartphone, Music Player और Tablet, Computer जैसे Devices में किया जाता है.Android Operating System का इस्तेमाल फिलहाल Smartphones और Tablets में किया जाता है.
5.iOS को खासतौर पर Apple iPhones और iPads के लिए Design किया गया है.Android OS को खासतौर पर Smartphone Companies के लिए Design किया गया है.
6.इसमें Hybrid Kernal का इस्तेमाल किया गया है.Android, Linux Kernal पर आधारित एक Smartphone Operating System है.
7.iPhone OS को C, Objective-C, Assembly Language और Swift Languages में लिखा गया है.Android OS को C, C++ और Java जैसी Programming Languages में लिखा गया है.
8iOS Application Development में आमतौर पर Swift Language का इस्तेमाल किया जाता है.Android Application Development में Java और Kotlin का इस्तेमाल किया जाता है.
9.iOS Based Devices में बतौर Default Browser Safari को Install किया जाता है.बतौर Default Browser Android में Chrome को Install किया जाता है. आप चाहे तो कोई भी Browser बाद में Install कर सकते है.
10.बतौर Voice Assistant, iOS में Siri होता है.वही Android में बतौर Voice Assistant, Google Assistance होता है.
11.iOS Third-party app stores blocking Feature प्रदान करता है.Android में Third-party app stores blocking Feature नहीं होता.
12.iOS कुल 34 Languages में उपलब्ध है.Android 100 से अधिक languages में उपलब्ध है.
एंड्रॉइड और आईओएस में अंतर | Android and iOS difference in Hindi


हमने क्या सीखा (Conclusion)

दोस्तों, आज की 21वीं सदीं खासतौर पर Technology को समर्पित है. ऐसे में लगभग सभी लोग Smartphone का लुफ्त उठाने में व्यस्त है. Technology में Advancement और Popularity के चलते आज मार्केट में कई तरह के Smartphones उपलब्ध है. लेकिन, आमतौर पर इनमे ज्यादा से ज्यादा दो Types के OS – Android अथवा iOS Install होते है. इन परिस्थितियों में दोनों में क्या अंतर होता है यह ज्यादातर लोगों को पता नहीं होता. इसलिए हमने आज इस लेख के माध्यम से Android और iOS के बीच अंतर के बारे में जानकारी प्रदान की.

लेख की शुरुआत हमने Operating System क्या है? (What is the Operating System in Hindi) के साथ की. आगे बढ़कर हमने Android Operating System क्या होता है? (What is Android Operating System in Hindi) और iOS क्या होता है? (What is iOS in Hindi) के बारे में पढ़ा और अंत में हमने मुख्य Topic एंड्रॉइड और आईओएस में अंतर (Difference between Android and iOS in Hindi) पर गौर किया.

आशा करते है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा. ऐसे ही Technical Articles पढ़ने के लिए HelpHindiMe को Subscribe करें. धन्यवाद.

Author:

Niraj

दोस्तो, मेरा नाम नीरज भावसार है. मैं अपनी पढ़ाई B.Tech Information Technology में कर रहा हूं. टेक्नोलॉजी और मशीन लर्निंग मेरा पसंदीदा क्षेत्र है.