Father’s Day 2021

Last updated on: June 20th, 2021

How to celebrate Father's Day Hindi
फादर्स डे इतिहास | फादर्स डे कैसे मनाये | Father’s Day History | How to celebrate Father’s Day Hindi

फादर्स डे इतिहास | Father’s Day History in Hindi

दोस्तों पिता, बच्चों के जीवन की एक ऐसी पूंजी होती है जिसके बिना बच्चों और परिवार के लोगों का कोई अस्तित्व ही नहीं होता है। पिता से ही हमारी पहचान होती है। पिता ही हैं जो किसी भी तरह की परिस्थितियों में, किसी भी प्रकार की परेशानी से हमेशा लड़ने को तैयार मिलते हैं, इनके बारे में जितना कहा जाए उतना कम है।

परिवार का एक मुख्य आधार हैं पिता, वह समस्त प्रयास करते हैं जिससे उनके बच्चों के सपने पूरे हो। वह घर के साथ-साथ बाहर की भी अपनी सारी जिम्मेदारियों को निभाते हैं। इसलिए पिता को सम्मान देने के लिए तथा उनके बलिदानों को सम्मानित करने के लिए फादर्स डे मनाया जाता है। उनको स्पेशल फील कराने के लिए उन्हें यह बताने के लिए कि आप हमारे लिए सब कुछ है आपके द्वारा हमारे लिए किया हर एक काम हमारे लिए बहुत मायने रखता है यह सब उन्हें फील कराने के लिए तथा उनका सम्मान करने के लिए फादर्स डे मनाया जाता है।

हर वर्ष फादर्स डे जून के तीसरे रविवार (Sunday) को मनाया जाता है, इस वर्ष फादर्स डे 20 जून 2021 को यानी रविवार (Sunday) को मनाया जाएगा। वैसे तो फादर्स डे मनाने के लिए किसी दिन का होना आवश्यक नहीं है इसे हर रोज ही मनाया जा सकता है। पिता को हर रोज सम्मानित किया जा सकता है लेकिन इस एक दिन को फादर्स डे के रूप में मनाने के लिए इसलिए चुना गया क्योंकि इस दिन पूरे विश्व भर में सारे पिता को सम्मानित किया जाता है। इसलिए 1 दिन को फादर्स डे मनाने के लिए चुना गया है।

फादर्स डे का इतिहास (Father’s Day History in Hindi)

इस दिन को मनाने के पीछे जो कहानी है वो भी इस दिन की तरह ही बहुत स्पेशल है। फादर्स डे मनाने का विचार सबसे पहले सोनोरा स्मार्ट डोड के दिमाग में आया था इन्होंने ही सबसे पहले एक अच्छे दिन अपने पिता विलियम स्मार्ट को शानदार तरीके से सम्मानित करने की योजना बनाई। सोनोरा ने अपने पिता को सम्मानित करने के लिए, अपने पिता का बर्थडे डेट का दिन चुना और फादर्स डे को सर्वप्रथम 19 जून 1910 को वाशिंगटन के स्पोकेन में मनाया गया। फिर वर्ष 1966 में प्रेसिडेंट लिन्डन बेन्स जॉनसन ने फादर्स डे को जून के तीसरे रविवार (Sunday) को मनाया और तब से फादर्स डे को जून के तीसरे रविवार (Sunday) में मनाया जाता है इस दिन बच्चे अपने पिता के प्रति अपने प्रेम को प्रकट करते हैं।

फादर्स डे कैसे मनाया जाता है (How Father’s Day is Celebrated)

इस बात से तो आप सभी सहमत होंगे कि माता-पिता अपने बच्चों के जीवन का अभिन्न अंग होते है। मां के बाद अगर बच्चों के दिल के करीब कोई होता है तो वह पिता होते हैं। पिता बच्चों को मजबूत बनाने का काम करते हैं और अक्सर यह माना जाता है कि बेटियां अपने पिता के सबसे ज्यादा करीब होती है। वह अपने पिता के लिए जान तक निछावर करने को तैयार होती है। वैसे तो पिता के साथ बिताया हुआ हर एक पल बहुत ही खास होता है। मगर पहले की अपेक्षा वर्तमान समय में फादर्स डे को बच्चे बहुत ही अलग स्टाइल में सेलिब्रेट करते हैं। वो इस ख़ास दिन और पिता के साथ अपने ख़ास रिश्ते को और भी खास तरीके से सेलिब्रेट करने के लिए नए- नए तरीके अपनाते हैं और अपने फादर को बहुत ही स्पेशल फील कराते है। बच्चे ऐसे बहुत सारे तरीकों को अपनाते हैं जिससे पिता आनंदित हों और स्पेशल फील करें।

फादर्स डे कैसे मनाएं (How to celebrate Father’s Day)

वैसे तो हर किसी के लिए ये दिन ख़ास होता है। मगर आज हम आपको कुछ यूनिक आइडिया बताते हैं जिससे आप अपने फादर्स डे को और भी खास बना सकते है।

  1. फादर्स डे को मनाने के लिए घर में एक छोटी सी सरप्राइस पार्टी रख सकते हैं और ऐसा कर आप अपने पिता को फादर्स डे में स्पेशल महसूस करा सकते है।
  2. बहुत सारे बच्चे ऐसे होते हैं जो अपने पिता से सारी बातें नहीं कर पाते हैं तो वह अपनी भावनाओं को एक कार्ड पर लिख कर दे सकते हैं जिससे फादर को पढ़कर प्रसन्नता हो।
  3. एक अच्छे और जबरदस्त मैसेज के साथ, बच्चे अपने हाथों से फादर के लिए कार्ड बना सकते हैं।
  4. अपने पिता के लिए, खुद से कुछ लाइंस लिखकर या शायरी लिखकर उन्हें स्पेशल फील करा सकते हैं।
  5. फादर्स डे पर अपने पिता को उनका मनपसंद कोई तोहफा देकर, उन्हें स्पेशल फील कराया जा सकता है।
  6. पिता को उनके पसंदीदा स्थान पर ले जाकर, फादर्स डे सेलिब्रेट किया जा सकता है।
  7. फादर के लिए खुद के हाथों से उनका पसंदीदा व्यंजन बनाकर, उनके इस पल को यादगार बनाया जा सकता है।
  8. फादर को कहीं बाहर डिनर ट्रिप पर भी ले जाया जा सकता है।
  9. आजकल की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में किसी के पास, किसी के लिए समय नहीं है। ऐसे में पिता के साथ हम कुछ वक़्त बैठकर उनको फादर्स डे का स्पेशल गिफ्ट दे सकते है।
  10. अगर फादर को एडवेंचर का शौक है, तो उन्हें एडवेंचर व आउटिंग के लिए भी ले जाया जा सकता है।

फादर्स डे गिफ्ट आइडियाज (Father’s Day Gift Ideas)

इस दिन को और यादगार बनाने के लिए फादर को नए-नए तरीके के गिफ्ट भी दिए जा सकते हैं जिससे उनके लिए यह दिन यादगार व खुशनुमा हो जाए। इसके लिए सबसे अच्छा तरीका यह है कि उन्हें खुद के हाथों से गिफ्ट न देकर उनके नाम से गिफ्ट को कुरियर के द्वारा घर पर भेजें और जब फादर को गिफ्ट प्राप्त होगा तो उनके चेहरे की खुशी का कोई ठिकाना नहीं होगा। तो आज हम ऐसे ही कुछ गिफ्ट आइटम के बारे में आपको बताएंगे जो फादर्स डे पर अपने पिता को गिफ्ट किया जा सकता है।

घड़ी, मॉर्डन शेविंग किट, बेल्ट, परफ्यूम, कॉफी मेकर, ब्रांडेड शर्ट-पैंट, कुर्ता-पैजामा, कस्टमाइज कॉफी मग, सनग्लासेस, ओल्ड सॉन्ग कलेक्शन सारेगामा कारवां, रेडियो, वॉलेट, पुरानी-नई नोवेल्स बुक्स, इको डॉट, डेक्स ऑर्गेनाइजर, कस्टमाइज्ड फोटो फ्रेम, की रिंग, पेन, जूते, मोबाइल, फोन कवर, रीडिंग लैंप, पेन ड्राइव, मेमोरीकार्ड इत्यादि ऐसे बहुत सारे गिफ्ट आइटम है जो अपने पिता को गिफ्ट किए जा सकते है।

LoudspeakerHINDI KAVITA: पिता

Loudspeakerलघुकथा: माता पिता के दायित्व

तो ऊपर दिए गए लेख में आपने जाना फादर्स डे इतिहास (Father’s Day History in Hindi), फादर्स डे कैसे मनाये (How to celebrate Father’s Day in Hindi), उम्मीद है आपको हमारा लेख पसंद आया होगा।

आपको हमारा लेख कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं, अपने सुझाव या प्रश्न भी कमेंट सेक्शन में जा कर पूछ सकते हैं। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए HelpHindiMe को Subscribe करना न भूले।

Author:

मेरा नाम मनीषा सिंह है। मै ऑल इंडिया रेडियो में रेडियो प्रस्तोता हूं , मैने पत्रकारिता एवं जनसंचार से M.Phil किया है।