10 Best Smartwatches 2021

Best Smartwatches
Best Smartwatches Under 5000 Rs. | Best Smart Watches Android 2021

ऑक्सीजन लेवल की निगरानी के लिए सर्वश्रेष्ठ 10 स्मार्टवॉच | Best 10 Smartwatches to Monitor The Blood Oxygen Level

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका Help Hindi Me के इस नए लेख में जिसमे हम आपके लिए Best 10 smartwatches को review करने वाले है. और इन smartwatches में खास बात यह है कि, इसके सहारे आप घर बैठे अपने blood, oxygen level को monitor कर सकते है.

जैसा कि आप सभी जानते है, कोरोना की दूसरी लहर ने देशभर में कहर मचाया है. इन परिस्थितियों में, हम सभी को अपनी और अपने परिवार के स्वास्थ्य की देखभाल करना जरुरी है. दो गज दूरी, मास्क है जरुरी के साथ समय-समय पर अपने हाथ sanitize करना महत्वपूर्ण है. यह सब तो ठीक है, लेकिन इसके साथ हमे अपने blood oxygen level की जांच करना भी जरुरी है. आमतौर पर, oxygen level monitor करने के लिए हम oximeter का उपयोग करते है. लेकिन, कोरोना के बढ़ते मामले और ज्यादा demand के चलते मार्केट में oximeter के दामों ने गगन छू लिया है.

ऐसे में आप oximeter के बजाय smartwatches और fitness bands का उपयोग कर सकते है. बता दे कि, यह smartwatches और fitness bands spo2 sensors के साथ आते है जो आपके blood oxygen level को monitor करने के साथ आपके स्वास्थ्य का भी ध्यान रख सकते है. आज हम ऐसे ही Best 10 smartwatches और fitness bands को review करने वाले है जो आपको spo2 के विशेषताएं प्रदान कर सकते है. तो आइये शुरू करते है.

1. COVI-SENSE S5 Smart Health Band

COVI-SENSE S5 Smart Health Band Blood Oxygen Level, Heart Bit Monitoring और Tempreture Measuring करने का इकलौता Combination है. यह Automatically हर वक्त आपके Activities को Track करेगी और कुछ Out of Normal परिस्थितियों में आपको Notification भेजेगी ताकि आप जल्द से जल्द Doctors से Consult कर सकते है.

BUY: https://amzn.to/2QgAJG8

2. OnePlus Smart band

Smartphone की दुनिया में सबसे popular company OnePlus ने हाल ही में Smart Band को Launch किया. इस smart band में blood oxygen level monitoring, heart rate monitoring, और fitness tracker जैसे features मौजूद है.

OnePlus fitness application के चलते आप music, camera shooter controls, calls, messages और notifications जैसी सुविधाओं को इस smart band के जरिए handle कर सकते है. इतना ही नहीं बल्कि, OnePlus health app का इस्तेमाल करके आप अपने targets को set और fitness activities को track भी कर सकते है.

BUY: https://amzn.to/3ydKTbN

3. Mi Smart Band 5

Smartphones और TV products के साथ MI ने Smart bands में भी खूब नाम कमाया है. बता दे कि, Mi ने अब तक smart bands के कुल 5 versions launch किये है. Mi का यह version पिछले सभी versions की तुलना में थोड़ा हटके है. सुबह नींद से उठने से लेकर रात सोने तक, कुल संपूर्ण दिनचर्या को Mi Band 5 द्वारा ट्रैक किया जा सकता है.

Mi Band 5 खासतौर पर professional sports modes पर focus करता है जिसके चलते आप Yoga, Rope skipping, running, walking जैसी activities को track कर सकते है. इस band की खास बात यह है कि, ये Women health monitoring (menstrual cycle tracking and notification) पर खास ध्यान रखता है. तो है न यह गजब का smart band.

BUY: https://amzn.to/33PkYct

4. Zebronics Zeb-Fit

Zebronics Zeb-Fit Smartwatch Blood Pressure, Heart Rate, SpO2, Oxygen Saturation, Sleep, Steps Calories और Distance Monitoring जैसी विशेषताएं प्रदान करती है. इस Smartwatch की सहायता से आप Calls और Media को Control कर सकते है. इतना ही नहीं बल्कि आप इससे Photo Shoot और Alarm तक भी Set कर सकते है.

यह smartwatch 200mAh की built-in rechargeable battery के साथ आती है जो 1.5 से 2 घंटों की चार्जिंग से 30 दिनों तक का Standby time प्रदान करती है. इसमें 100 से अधिक Themes है जो आप आसानी से customise करके daily अपने watch को अलग look दे सकते हो.

BUY: https://amzn.to/3eD03ze

5. Oppo Smart Band

Oppo द्वारा हाल ही में released Oppo Smart Band कम बजट, Multiple Functionalities और Stylish look के चलते customers द्वारा खूब पसंद की जा रही है. Amazon पर शामिल Oppo Smart Band की Rating काफी हद तक ज्यादा है और इसके चलते इस watch की demand दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है.

यह smartwatch आपको health और fitness partner के तौर पर मदद करेगी. इसकी सहायता से आप SpO2 monitoring के साथ heart rate calculate कर सकते है. कुल मिलकर, Oppo Smart Band कोरोना महामारी में खूब असरदार साबित होगी.

BUY: https://amzn.to/2Rgo0DA

6. NoiseFit Endure SpO2 Smartwatch

Noise यह smartwatches, wireless earbuds, bluetooth neckbands और electronic accessories की दुनिया में सबसे प्रचलित company है. Noisefit smartwatches का amazon पर हमेशा से दबदबा रहा. बात चाहे SpO2 monitoring की हो या फिर health और fitness monitoring की, Noisefit ने हर वक्त customers का दिल जीता है.

SpO2 monitoring facility तो खैर आजकल हर smartwatch में देखने मिलती, लेकिन NoiseFit इन सभी से थोड़ी हटके है. इस smartwatch को आप NoiseFit mobile application से connect करके आपके health और fitness संबंधित चीजों को आसानी से track कर सकते है. खास बात तो यह है कि, NoiseFit smartwatch खरीदने पर आपको एक साल की warranty मिलेगी. अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए लिंक को refer कर सकते है.

BUY: https://amzn.to/2RPRGaw

7. Fire-Boltt SpO2

Spo2 monitoring सुविधा प्रदान करने वाली Fire-Boltt SpO2 smartwatch का Amazon पर खूब बोल बाला है. यह smartwatch न केवल blood oxygen level बल्कि, blood pressure और heart rate monitor करने में भी माहिर है. कम बजट और multi-functionalities होने के कारण इसे customers द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है.

Fire-Boltt SpO2 यह केवल smartwatch ही नहीं बल्कि, आपके smart health और fitness का coach भी है. इसकी सहायता से आप Health Rate Tracking, SPO2 Monitoring, Blood Pressure Check, Fitness Tracking और Sleep Monitoring जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकते है. खास बात तो यह है कि, ये smartwatch 8 दिनों तक का Battery Backup प्रदान करती है जो काफी हद तक ज्यादा है और water resistant होने के कारण इस पर पानी गिरने अथवा पसीने से भीगने पर कोई चिंता करने की जरुरत नहीं.

BUY: https://amzn.to/2RM9S50

8. Amazfit Bip U Smart Watch

14 inch large HD color screen के साथ amazfit bip u smartwatch 60 से अधिक sports modes सुविधा प्रदान करती है. Covid-19 symptomps अथवा mental stress महसूस होने के चलते आप आसानी से blood oxygen saturation को monitor कर सकते है.

आप अगर swimming के शौक़ीन है, और under water movements track करना आपको पसंद है, तो amazfit आपके लिए ATM water-resistance provide करता है. इसके साथ ही यह smartwatch 24/7 heart rate monitoring और sleep quality monitoring जैसी विशेषताएं प्रदान करती है. Battery Backup की बात की जाए तो, एक बार charge करने पर amazfit कुल 9 दिनों तक बेझिझक चलती है.

BUY: https://amzn.to/33CtRG4

9. GOQii Smart Vital Fitness SpO2

बात चाहे Fitness Monitoring की हो या फिर SpO2 की, GOQii Smart Vital Fitness Smartwatch All-in-one services प्रदान करने में माहिर है. बता दे कि, यह Smartwatch blood oxygen level monitor करने के साथ body tempreture को भी measure करती है. Amazon पर शायद ही ऐसी smartwatch मिलेगी जो आपको यह दोनों services provide करती हो.

GOQii Smart Vital Fitness SpO2 smartwatch आपके लिए किसी डॉक्टर और fitness coach से कम नहीं. Fitness की बात करें तो, इसमें कुल 18 से अधिक sport modes मौजूद है साथ ही आप इसकी सहायता से workout करते वक्त music का लुफ्त उठा सकते है. यह smart notification feature के साथ आती है जो आपको Whatsapp, Facebook, Messages और Calls आने पर notify करती है.

BUY: https://amzn.to/3f9Ezct

10. Realme Watch S

वैसे देखा जाए तो, Realme Watch S दिखने में बिलकुल आम watches की तरह होती है लेकिन, इसकी functionalities जानकर आप दंग रह जायेंगे. Large touchscreen display के साथ यह smartwatch auto-brightness की सुविधा प्रदान करती है. इसमें मौजूद advanced senors आपके blood oxygen level और heart rate status को accurately monitor करती है.

केवल दो घंटों की चार्जिंग से आप 15 दिनों तक इसके unlimited services का लुफ्त उठा सकते है. Health maintain रखने के लिए यह smartwatch 16 sport modes के साथ आती है जो आपके संपूर्ण fitness activities को monitor कर सकती है.

BUY: https://amzn.to/3fgF1G1

Conclusion

दोस्तों, कोरोना संकट में समय-समय पर Oxygen Level Monitor करना खूब जरुरी है. ऐसे में बढ़ते oximeter के दामों को देखते हुए हमने खासतौर पर आपके लिए Best 10 Smartwatches with Spo2 Sensors को review किया. इन सभी का description पढ़कर आप एक बेहतर smartwatch खरीद सकते है. उम्मीद है कि आपको यह Article पसंद आया होगा. ऐसे ही Articles पढ़ने के लिए HelpHindiMe को Subscribe करें. धन्यवाद.



LoudspeakerTop 10 Security Apps for Android

Author:

Niraj

दोस्तो, मेरा नाम नीरज भावसार है. मैं अपनी पढ़ाई B.Tech Information Technology में कर रहा हूं. टेक्नोलॉजी और मशीन लर्निंग मेरा पसंदीदा क्षेत्र है.