Bhuvan Bam Biography In Hindi

Bhuvan Bam Biography In Hindi
Bhuvan Bam Biography In Hindi | भुवन बाम का जीवन परिचय

Bhuvan Bam Biography In Hindi | भुवन बाम का जीवन परिचय

आजकल YouTube का प्रयोग हर व्यक्ति कर रहा है, कोई पढ़ाई के लिए कोई, मनोरंजन के लिए, तो कोई जानकारी प्राप्त करने के लिए। भारत में बहुत लोग यूट्यूब का प्रयोग करते हैं। YouTube का प्रयोग करने के साथ-साथ YouTube पर Video बनाकर डालने वाले भी बहुत लोग है। ऐसे कई लोग हैं जिन्होंने यूट्यूब के ज़रिए सफलता प्राप्त की, उन ही सफल यूट्यूबर्स में से एक भुवन बाम है। इस पोस्ट में हम भुवन बाम का जन्म, शिक्षा, परिवार, करियर और नेट वर्थ आदि संबंधित सभी जानकारी देंगें।

आजकल YouTube का प्रयोग हर व्यक्ति कर रहा है।आजकल यूट्यूब का प्रयोग हर व्यक्ति करता है। कोई पढ़ाई के लिए कोई, मनोरंजन के लिए,तो कोई जानकारी प्राप्त करने के लिए। भारत में बहुत लोग यूट्यूब का प्रयोग करते हैं। यूट्यूब का प्रयोग करने के साथ-साथ यूट्यूब पर वीडियो डालने वाले भी बहुत है। ऐसे कई लोग हैं जिन्होंने यूट्यूब के ज़रिए सफलता प्राप्त की, उन ही सफल यूट्यूबर्स में से एक भुवन बाम है। इस पोस्ट में हम भुवन बाम का जन्म, शिक्षा, परिवार, करियर और नेट वर्थ आदि संबंधित सभी जानकारी देंगें।

भुवन बाम कौन हैं? (Who is Bhuvan Bam)

भुवन बाम को एक प्रसिद्ध यूट्यूबर के रुप में जाना जाता है। भुवन बाम का यूट्यूब पर ‘बीबी की वाइन’ के नाम से चैनल है। यह केवल मशहूर यूट्यूबर ही नहीं बल्कि गायक और अभिनेता भी है। भारत के जाने माने कॉमेडियन में से एक है। यह अपने यूट्यूब चैनल पर अलग-अलग किरदारों में कॉमेडी वीडियो बनाकर डालते हैं। भारत में भुवन बाम काफी मशहूर है इनके यूट्यूब वीडियो बहुत लोग देखते हैं।

भुवन बाम का जन्म और प्रारंभिक जीवन (Birth & Early Life of Bhuvan Bam)

भुवन बाम का जन्म बड़ौदा, गुजरात में हुआ। इनका जन्म 22 जनवरी 1994 को हुआ। कुछ समय बाद वह दिल्ली आ गए थे और भुवन बाम ने अपनी शिक्षा दिल्ली में की। इनकी उम्र 28 वर्ष की है।

भुवन बाम शुरू से ही गाने गाना पसंद करते थे और उन्हें लोगों को हंसाना भी बहुत पसंद था। वह अपनी कक्षा के बच्चों को अक्सर अपनी बातों से हंसाया करते थे। जब वह कॉलेज में थे तो वह गाया करते थे। कॉलेज के पास के रेस्तरां में जाकर गाने गाया करते थे। वहाँ से उनकी थोड़ी बहुत कमाई हो जाती थी। बचपन से ही संगीत इनका जुनून था और इसी जुनून से उन्होंने करियर की शुरुआत की।

भुवन बाम की शिक्षा (Education of Bhuvan Bam)

भुवन बाम ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा ग्रीन फील्ड स्कूल, नई दिल्ली से की। भुवन बाम बचपन से ही शरारती थे। स्कूल में भी वह शरारती छात्र थे लेकिन वह दिमाग से काफी समझदार और होशियार भी थे। स्कूली शिक्षा के पश्चात उन्होंने शहीद भगत सिंह कॉलेज में Admission लिया और उन्होंने अपने ग्रेजुएशन की पढ़ाई की। भुवन बाम गाना गाने के शौकीन थे। स्कूली शिक्षा के समय भी वे गाने गाना पसंद करते थे।

भुवन बाम का परिवार मूल रूप से गुजरात राज्य के वाडोदरा शहर के रहने वाले हैं। भुवन बाम पिता का नाम अवनींद्र बाम है। माता का नाम पद्मा बाम है। भुवन बाम का एक भाई भी है जिनका नाम अमन बाम है। इनके भाई अमन भाई पायलट है। दुर्भाग्यवश 2021 में कोरोना वायरस के कारण इनके माता-पिता की मृत्यु हो गई थी। भुवन बाम बचपन से ही अपने माता-पिता का नाम रोशन करना चाहते थे। इसलिए उन्होंने सफलता पाने के लिए बहुत मेहनत की और आज वह इस मुकाम पर पहुँच चुके हैं।

भुवन बाम के करियर से संबंधित जानकारी (Career of Bhuvan Bam)

भुवन बाम ने जीवन में सफलता हासिल करने के लिए बहुत मेहनत की है। उन्होंने यूट्यूब के क्षेत्र में, एक गायक के रूप में और एक अभिनेता के रूप में सफलता हासिल की है। भुवन बाम के करियर से संबंधित जानकारी इस प्रकार है:–

  • भुवन बाम– गायक

भुवन बाम को शुरू से ही संगीत का शौक था इसलिए वह गाने गाया करते थे। भुवन बाम गाने गाया और लिखा करते हैं। 2016 में उन्होंने ‘तेरी मेरी कहानी’ गाना गाया। 2018 में उन्होंने ‘संग हूँ तेरे’ और ‘सफर’ गाया। 2019 में बस में, हीर रांझना और अजनबी गाया। उन्होंने कई गाने गाए और वह इन गानों को खुद कंपोज किया करते थे। यह गाने सोशल साइट्स पर अपलोड किया करते थे। भुवन बाम को प्रोडक्शन हाउस के ऑफर भी आए। लेकिन इस क्षेत्र में उन्हें ज़्यादा सफलता प्राप्त नहीं हुई। इन्होंने FoxStar studio के लिए कड़ी मेहनत की और सात गाने बनाएं और गाये। इस स्टूडियों को इनके गाने पसंद नहीं आए।

  • यूट्यूब करियर में सफलता

भुवन बाम ने अपने यूट्यूब करियर की शुरुआत एक वीडियो अपलोड करने से की। उन्होंने समाचार में एक न्यूज़ देखी थी जिसमें एक माँ के बेटे की मृत्यु बाढ़ के कारण हो गई थी। वह माँ दुख में रो रही थी। समाचार रिपोर्टर केवल अपने फायदे के लिए उससे उल झलूल सवाल कर रहा था और भुवन बाम को यह समाचार देख दुखद महसूस हुआ इसलिए उन्होंने उस रिपोर्टर को चिढ़ा कर वीडियो बनाई और यह वीडियो पाकिस्तान में मशहूर हो गई। भुवन बाम को पता चलने पर उन्हें बहुत खुशी महसूस हुई और वह इस घटना के कारण अपना यूट्यूब चैनल शुरू करने के लिए प्रेरित हुए। शुरुआत में वह फेसबुक पर वीडियो डालते थे। फिर उन्होंने यूट्यूब चैनल की शुरुआत करके अपनी वीडियो यूट्यूब पर डालना शुरू किया। 

भुवन बाम ने 2015 में बीबी की वाइन के नाम से यूट्यूब चैनल की शुरुआत की। उन्होंने चैनल बनाने के बाद अपनी पहली वीडियो Bhai-Zoned..Attyachaar के नाम से डाली। इनके चैनल की वीडियो पर शुरुआत में 10 से 12 व्यूज़ आते थे लेकिन फिर धीरे धीरे इनका यह चैनल फेमस होने लगा। यह अपने चैनल पर अलग-अलग किरदारों में वीडियो पोस्ट करते हैं। वह हर किरदार को खुद निभाते हैं। इन्होनें अपनी वीडियो में शहर के लड़के का जीवन दिखाया है।

इस लड़के के दोस्त और परिवार के किरदारों को भी भुवन ने निभाया है। मिसेज वर्मा , अदरक बाबा, बबलू , जानकी और मिस्टर होला,डॉ सहगल, बबली बनछोड़दास, डिटेक्टिव मंगलू, समीर फुद्दी , टीटू मामा आदि किरदार निभाएं है। इनकी वीडियो लोगों का मनोरंजन कराती हैं। इनकी वीडियो देखकर लोगों को काफी अच्छा लगता है इसलिए आज भुवन बाम अपनी वीडियो के लिए बहुत प्रसिद्ध है। इनके कड़े प्रयास के बाद इनके सब्सक्राइबर्स धीरे-धीरे बढ़ने लगे और व्यूर्स भी धीरे-धीरे बढ़ने लगे। लोगों को उनकी वीडियो पसंद आने लगी। इनके सब्सक्राइबर 0 से 25 मिलियन पहुँच चुके हैं।

आज इनके यूट्यूब चैनल की हर वीडियो पर एक मिलियन से ज़्यादा व्यूज़ है। यह अपने यूट्यूब चैनल से लाखों रुपए कमाते हैं। वे अपने चैनल पर 183 वीडियो अपलोड कर चुके है। इन्हें यूट्यूब के तरफ से पुरस्कार के रुप में प्ले बटन्स भी मिले है। भुवन बाम यूट्यूब के क्षेत्र में अपना करियर बना चूके है। इनके यूट्यूब पुरस्कार निम्नलिखित है:–

सिल्वर प्ले बटन (2015 में)100,000 सब्सक्राइबर्स
गोल्ड प्ले बटन (2016 में)1,000,000 सब्सक्राइबर्स
डायमंड प्ले बटन (2018 में)10,000,000 सब्सक्राइबर्स
  • भुवन बाम की शॉर्ट फिल्म

भुवन बाम केवल एक सफल यूट्यूबर ही नहीं बल्कि एक अभिनेता भी है। वह अपने यूट्यूब चैनल के लिए कई किरदारों को खुद ही निभाते हैं। इतना ही नहीं उन्होंने दिसंबर 2018 में शॉर्ट फिल्म भी की थी जिसका नाम प्लस माइनस है। यह शॉर्ट फिल्म उन्होंने दिव्या दत्त के साथ की थी। शॉर्ट फिल्म ने उन्हें फिल्मफेयर पुरस्कार भी दिलाया। प्लस माइनस फिल्म को लोगों ने बहुत ज्यादा पसंद किया है। 14 सितंबर 2018 में यह फिल्म रिलीज़ हुई थी।

फिल्म को 1 करोड़ 40 लाख से भी ज़्यादा बार देख लिया गया है। प्लस माइनस फिल्म के अलावा इन्होंने और भी कुछ शॉर्ट फिल्म और शो किए हैं। 2019 में इन्होनें एक माइक स्टैंड में अतिथि अभिनेता के रुप में काम किया है। 2021 में बिंगो कॉमेडी अड्डा में भी काम किया। 2021 में भी अभिनेता के रुप में भी काम किया है। इनकी Web Series ढिंढोरा’ (Dhindora) October 2021 में रिलीज़ हुई जिसको दर्शकों का भरपूर प्यार मिला।

भुवन बाम के सोशल मीडिया अकाउंट (Bhuvan Bam’s Social Media Accounts)

भुवन बाम सोशल मीडिया पर काफी ज़्यादा प्रसिद्ध है। इनके यूट्यूब चैनल पर 25.1 मिलीयन सब्सक्राइबर्स है और यह अपने यूट्यूब चैनल से लाखों रुपए कमाते हैं। YouTube चैनल के अलावा इनके इंस्टाग्राम, टि्वटर और फेसबुक पर भी काफी ज्यादा फॉलोअर्स है। इनके सोशल मीडिया से संबंधित जानकारी इस प्रकार है:–

Social MediaUser IDFollowers
YouTubeBB ki vines25.1M
FacebookBB Ki Vines7.2M
Instagrambhuvan.bam2214.1M
Twitter@Bhuvan_Bam3.8M
Bhuvan Bam’s Social Media Accounts


भुवन बाम का नेट वर्थ (Bhuvan Bam’s Net Worth)

भुवन बाम की आय का मुख्य स्रोत YouTube है। इन्होंने यूट्यूब की दुनिया में सफलता हासिल की है। इनके चैनल पर 25.1M सब्सक्राइब है। यह यूट्यूब से लाखों रुपए की आय अर्जित करते हैं। इनकी एक वीडियो पर 15 से 20 मिलियन व्यूज आते हैं जिससे यह 4 से 5 लाख रुपए कमा लेते हैं। भुवन बाम प्रतिमाह 30 लाख से ज़्यादा कमाते हैं। भुवन बाम की नेट वर्थ 22 करोड़ रुपए है।

भुवन बाम को मिले पुरस्कार (Awards)

  1. भुवन बाम को यूट्यूब चैनल की तरफ से सिल्वर प्ले बटन, गोल्ड प्ले बटन और डायमंड प्ले बटन मिले हैं। 
  2. 2016 में भुवन बाम को यूट्यूब की तरफ से सबसे बड़ा पुरस्कार मिला था। Web TV Asia ने भुवन बाम के चैनल BB ki Vines को YouTube के सबसे प्रसिद्ध पुरस्कार से नवाजा था।
  3. Bhuvan Bam को प्लस माइनस शॉर्ट फिल्म के लिए भी फिल्म फेयर अवार्ड द्वारा सम्मानित किया गया।
  4. सर्वश्रेष्ठ ग्लोबल एंटरटेनर के लिए 2019 में वर्ल्ड ब्लॉगर अवॉर्ड पुरस्कार के रूप में मिला।

Loudspeakerसंदीप माहेश्वरी का जीवन परिचय

Loudspeakerडॉ. विवेक बिंद्रा का जीवन परिचय

तो ऊपर दिए गए लेख में आपने पढ़ा भुवन बाम की जीवनी (Biography of Bhuvan Bam in Hindi), उम्मीद है आपको हमारा लेख पसंद आया होगा।

आपको हमारा लेख कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं, अपने सुझाव या प्रश्न भी कमेंट सेक्शन में जा कर पूछ सकते हैं। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए HelpHindiMe को Subscribe करना न भूले।

Author:

Bhawna

भावना, मैं दिल्ली विश्वविद्यालय से इतिहास में ग्रैजुएशन कर रही हूँ, मुझे लिखना पसंद है।