Biography of Alexander Graham Bell

Biography of Alexander Graham Bell in Hindi
Biography of Alexander Graham Bell in Hindi ऐलेक्ज़ैन्डर ग्राहम बेल का जीवन परिचय

Biography of Alexander Graham Bell in Hindi | ऐलेक्ज़ैन्डर ग्राहम बेल का जीवन परिचय

हेलो दोस्तों आप सब कैसे है? हमें उम्मीद है कि आप सभी अच्छे होंगे। आप सभी जानते है कि आज दुनिया भर में टेलीफोन का जाल बिछा हुआ है। मशहूर आविष्कारक ऐलेक्ज़ैन्डर ग्राहम बेल जिन्होंने टेलीफोन का आविष्कार किया, एक बहुत ही बुद्धिमान,तर्कशील और महान वैज्ञानिकों में से एक थे।

ऐलेक्ज़ैन्डर ग्राहम बेल ने अपनी प्रतिभा के बल पर कई महत्वपूर्ण आविष्कार किए। इस लेख में हम आपको ऐलेक्ज़ैन्डर ग्राहम बेल की जीवनशैली के बारे में विस्तार से बताएंगे, हमें सभी पाठकों से यह उम्मीद है कि इस जीवन परिचय से आप ऐलेक्ज़ैन्डर ग्राहम बेल के विषय में बहुत कुछ जान पाएंगे, तो चलिए ऐलेक्ज़ैन्डर ग्राहम बेल के बारे में जानते है।

ऐलेक्ज़ैन्डर ग्राहम बेल की जीवनी

ऐलेक्ज़ैन्डर ग्राहम बेल का जन्म 3 March 1847 में स्कॉटलैंड के एडिनबर्ग में हुआ था। उनके पिता का नाम ऐलेक्ज़ैन्डर मेलविल बेल और माता का नाम एलिजा ग्रेस साइमंस बेल था। ऐलेक्ज़ैन्डर ग्राहम बेल पेशे से एक अध्यापक थे, और गूंगे-बहरे लोगों को पढ़ाने का इनके पास कुशल ज्ञान था, वह इस कार्य को बड़े ही लगन और तन्मयता से किया करते थे। वह किसी भी व्यक्ति की असमर्थता व उसकी कमी, शारीरिक दुर्बलता को उसके मन पर हावी नहीं होने देते थे, बल्कि वह उसे उस कमी को दूर करने के तरीके सुझाते, और उनके साथ एक अच्छा व्यवहार करते थे।

जब ऐलेक्ज़ैन्डर ग्राहम बेल का जन्म हुआ तो वह बहुत ही कमजोर दुबले पतले थे, परन्तु जब वे थोड़े बड़े हुए तो उनके पिता ने उन पर और अधिक ध्यान देना शुरू किया, धीरे-धीरे उनके स्वास्थ्य में सुधार हुआ और वह अपनी पढाई व काम पर मन लगा पाए. इन्होंने बहुत ही मेहनत से अपने बल बूते पर बहुत से कार्य और आविष्कार किये।

ऐलेक्ज़ैन्डर ग्राहम बेल में समाज सेवा की भावना इसलिए भी जागृत हुई, क्योंकि वह अपनी माँ की बधिरता व्यथा को देखकर बहुत परेशान रहते थे. इन्होने समाज सेवा शुरू की और अमेरिका में असमर्थ व्यक्तियों बच्चों के लिए स्कूल की स्थापना की. बताया जाता है की इनके दोस्त भी बधिर थे, इन्होने अपनी जीवन सागिनी भी एक बधिर को चुना। 1873 में बोस्टन विश्वविद्यालय में इन्होंने प्रोफेसर का भी काम किया और वे वैज्ञानिक कार्यों में बहुत अधिक रुचि लेने वाले व्यक्ति थे।

ऐलेक्ज़ैन्डर ग्राहम बेल की शिक्षा

ऐलेक्ज़ैन्डर ग्राहम बेल को प्रारंभिक शिक्षा देने वाले उनके पिता थे। ऐलेक्ज़ैन्डर ने अल्पायु में एडिनबर्ग रॉयल हाई स्कूल से शिक्षा ग्रहण की इसके बाद वह इंग्लैंड के लंदन विश्वविद्यालय भी गए, इनकी विज्ञान में बहुत अधिक रूचि थी, वे अन्य विषयों में ज्यादा ध्यान नहीं देते थे, बेल अपने दादा के साथ रहते थे तभी से उन्हें शिक्षा के महत्त्व को लेकर जागरूक हुए और शिक्षा के प्रति प्यार जागृत हुआ। वह स्कॉटलैंड में मात्र 16 वर्ष की उम्र में ही वेस्टर्न हाउस एकेडमी के भाषण और संगीत शिक्षक नियुक्त हुए, उन्होंने संगीत वास्तुकला इत्यादि का भी अध्ययन किया, वह लैटिन और ग्रीक भाषा के विद्यार्थी भी रहे।

ऐलेक्ज़ैन्डर ग्राहम बेल की संगीत के प्रति रुचि

ऐलेक्ज़ैन्डर ग्राहम बेल के परिवार व उनको संगीत ओर स्पीच में गहरी रुचि थी, बचपन में ही ऐलेक्ज़ैन्डर ग्राहम बेल ने पियानो बजाना सीख लिया था। संगीत में बहुत कुशल थे ,उनके पिता ने ऐलेक्ज़ैन्डर ग्राहम बेल को ऐसे उपकरणों के बारे में बताया था, जो कि बोलने के लिए प्रयोग किए जा सकते हैं। उनके पिता ने उनको बहुत सी किताबों से विज्ञान, संगीत, वास्तुकला इत्यादि का ज्ञान दिया।

ऐलेक्ज़ैन्डर ग्राहम बेल के आविष्कार

ऐलेक्ज़ैन्डर ग्राहम बेल एक बहुत ही प्रतिभाशाली वैज्ञानिक थे, इन्होंने कई आविष्कार किए जैसे टेलीफोन,ऑप्टिकल फाइबर सिस्टम, बेल-डेसिबल यूनिट, मेटल डिडेक्टर आदि।

एलेक्जै़न्ड़र ग्राहम बेल ने टेलिफोन का अविष्कार कैसे किया

एलेक्जै़न्ड़र ग्राहम बेल की अपनी मेहनत के बलबूते 1876 में उन्हें टेलीफोन का पेटेंट मिला, एलेक्जै़न्ड़र ने पहली बार फ़ोन से बात करके फ़ोन का परीक्षण किया। जब फ़ोन से स्पष्ट आवाज आई तो मैंबिल ने एलेक्जै़न्ड़र ग्राहम बेल को इस फ़ोन को विश्व के मेले में प्रदर्शित करने को कहा।

एलेक्जै़न्ड़र ग्राहम बेल ब्राज़ील सम्राट जज की सहायता से टेलीफ़ोन दिखाने का अनुरोध करते हैं, ब्राज़ील सम्राट जज टेलीफोन का आविष्कार सबके सामने रखते हैं, एलेक्जै़न्ड़र ग्राहम बेल के द्वारा किए गए टेलीफोन आविष्कार को बेहतर बताया जाता है। यह आविष्कार अमेरिकी वैज्ञानिकों के बीच सबसे अद्भुत आविष्कार माना जाता है। शुरू में इसमें लोगों ने रुचि नहीं दिखाई और न ही इसे खरीदा लेकिन कुछ समय के पश्चात इसकी बिक्री बढ़ने लगी।

इसके बाद एलेक्जै़न्ड़र ग्राहम बेल ने एक सभा आयोजित की,जिसमें उन्होंने अपने पिता से कॉल पर बात करते हुए खुशी जताते हुए अपने आविष्कार के बारे में बताया।

पुरस्कार

एलेक्जै़न्ड़र ग्राहम बेल के प्रतिभा का सम्मान करते हुए जब उन्होंने टेलीफोन आविष्कार किया, तो उन्हें पुरस्कृत किया गया अन्य महत्वपूर्ण पुरस्कार और उपहार देकर भी उन्हें सम्मान दिया गया जैसे:-

1. 1880 में, एलेक्जै़न्ड़र ग्राहम बेल को फ्रांसीसी वोल्टा पुरस्कार और आर्थिक धनराशि के साथ सम्मानित किया गया था।

2. वर्ष 1881 में फ्रांस सरकार ने उन्हें ‘लीजन ऑफ़ हॉनर’ के ख़िताब से नवाजा।

3. वर्ष 1902 में इंग्लैंड की ‘सोसाइटी ऑफ़ आर्ट ऑफ़ लन्दन’ द्वारा टेलीफोन के अविष्कार हेतु ‘एल्बर्ट मैडल’ से पुरुस्कृत किया।

4. वर्ष 1907 में जॉन फ्रिट्ज मैडल प्रदान किया गया।

5. वर्ष 1912 में एलियोट क्रिसन मैडल से नवाजा गया।

6. एलेक्जै़न्ड़र ग्राहम बेल को डेसीबेल स्केल नाम की उपाधि भी दी गई थी।

एलेक्जैंन्डर ग्राहम बेल की मृत्यु

एलेक्जै़न्ड़र ग्राहम बेल की मृत्यु 2 अगस्त 1922 नोवा स्कोटिया,कनाडा में हुई थी, वह मधुमेह की एक जटिल बीमारी से ग्रसित थे, जिसकी वजह से उनकी मृत्यु हुई। उनको श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों ने टेलीफोन लटकाकर एलेक्जै़न्ड़र ग्राहम बेल को श्रद्धांजलि दी।