CDS Bipin Rawat Biography in Hindi

Last updated on: December 14th, 2021

CDS Bipin Rawat Biography in Hindi
CDS Bipin Rawat Biography in Hindi | सीडीएस बिपिन रावत की जीवनी

CDS Bipin Rawat Biography in Hindi | सीडीएस बिपिन रावत की जीवनी

8 दिसंबर 2021 को तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का MI-17 हेलीकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हुआ। इस हादसे में 13 लोगों की जानें चली गई। इन 13 लोगों में जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत भी शामिल थे।

जानकारी के लिए बता दें, बिपिन रावत भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) थे। उन्होंने सेना में कई सालों तक अपनी सेवाएं दी है। आइए जानते हैं सीडीएस बिपिन रावत का जीवन परिचय:-

नामबिपिन रावत
जन्मतिथि16 मार्च 1958
आयु63 वर्ष
मृत्यु की तिथि8 दिसंबर 2021
मृत्यु स्थानकुन्नूर, तमिलनाडु
मृत्यु का कारणहेलीकॉप्टर दुर्घटना
जन्म स्थानपौड़ी गढ़वाल, उत्तराखंड
पिता का नामलक्ष्मण सिंह रावत
माता का नाम
निवास स्थाननई दिल्ली
पत्नी का नाममधुलिका रावत
बच्चेदो बेटियां
बच्चों के नामकृतिका रावत, तारिणी रावत
CDS Bipin Rawat Biography in Hindi | सीडीएस बिपिन रावत की जीवनी

जनरल बिपिन रावत का शुरुआती जीवन

भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में 16 मार्च 1958 को पैदा हुए। जनरल बिपिन के अलावा उनके परिवार के अन्य सदस्यों ने भी सेना में अपनी सेवाएं दी है। दरअसल, उनके पिता भी सेना में कार्यरत रह चुके हैं। उनके पिता लक्ष्मण सिंह रावत थे जो स्वयं भी लेफ्टिनेंट जनरल के पद पर अपनी सेवा दे चुके हैं। बिपिन रावत जी की माता भी उत्तराखंड के एक पूर्व विधायक की पुत्री थीं।

बिपिन रावत बचपन से ही भारतीय सेना में शामिल हो कर देश सेवा करना चाहते थे और आगे जाकर उनका यह सपना साकार भी हुआ। वे सेना में प्रतिष्ठित पद हासिल कर सके।

बिपिन रावत की शैक्षणिक योग्यता

  1. बिपिन रावत ने उत्तराखंड के देहरादून में मौजूद कैंबरीन हॉल स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की है।
  2. आगे जाकर उन्होंने शिमला के सैंट एडवर्ड स्कूल और भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून से अपने आगे की पढ़ाई पूरी की है।
  3. उन्होंने आईएमए देहरादून में ‘सोर्ड ऑफ ऑनर’ से भी नवाजा गया।
  4. वे अमेरिका के लीवनवर्थ से डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज से वेलिंगटन और हायर कमांड कोर्स में स्नातक कर चुके हैं।
  5. इसके अलावा उन्होंने मद्रास विश्वविद्यालय से डिफेंस स्टडीज का डिप्लोमा हासिल किया है।
  6. इसके साथ ही उन्होंने प्रबंधन और कंप्यूटर स्टडीज में भी डिप्लोमा हासिल किया है।
  7. उन्होंने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से सैन्य मीडिया अध्ययन में पीएचडी की है।

जनरल बिपिन रावत का पारिवारिक जीवन

बिपिन रावत के साथ उनकी पत्नी हेलीकॉप्टर दुर्घटना में हादसे का शिकार हुई। उनकी पत्नी का नाम मधुलिका रावत है जो कि आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (AWWA) की अध्यक्ष भी थीं। यदि बात करें मधुलिका रावत की शैक्षणिक योग्यता की तो उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से मनोविज्ञान की पढ़ाई की है। इन दोनों के दो बेटियां हैं जिनका नाम कृतिका रावत और तारिणी रावत है।

बिपिन रावत का करियर

बिपिन रावत ने अपने करियर की शुरुआत 1978 में की। उस दौरान वे गोरखा राइफल की पांचवी बटालियन में शामिल हुए थे।

बिपिन रावत की मृत्यु

बिपिन रावत की मृत्यु तमिलनाडु के कुन्नूर में हुई। दरअसल, mi-17 हेलीकॉप्टर में सवार थे जो कि दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हेलीकॉप्टर में कुल 14 लोग सवार थे जिनमें से 13 लोग दुर्घटनाग्रस्त हुए। इन 13 लोगों में जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत भी शामिल थी। मृत्यु के दौरान जनरल बिपिन रावत की आयु 63 वर्ष थी।

Loudspeakerएलन मस्क की जीवनी

Loudspeakerब्रूस ली की जीवनी

आपको हमारा लेख कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं, अपने सुझाव या प्रश्न भी कमेंट सेक्शन में जा कर पूछ सकते हैं। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए HelpHindiMe को Subscribe करना न भूले।

Author:

Bharti
Bharti

भारती, मैं पत्रकारिता की छात्रा हूँ, मुझे लिखना पसंद है क्योंकि शब्दों के ज़रिए मैं खुदको बयां कर सकती हूं।