Environment

Last updated on: October 3rd, 2020

पर्यावरण किसे कहते हैं ? | Environment meaning in Hindi

https://helphindime.in/environment-meaning-in-hindi/
Nature photo created by freepik – www.freepik.com

Environment meaning in Hindi:

हमारे आसपास जो भी आवरण है सब पर्यावरण का हिस्सा है जैसे कि पेड़-पौधे, मृदा (मिट्टी), हवा, नदियाँ, पहाड़, पठार, रेगिस्तान यह सब पर्यावरण का हिस्सा हैं। इन समस्त हिस्सों से पर्यावरण की रचना होती है।

हमारा यह पर्यावरण ही जीवों के क्रमिक विकास में सहायक होता है कहने का तात्पर्य(मतलब) यह है कि पर्यावरण मानव व जीव जन्तुओ सब के विकास में सहायक है।

परि + आवरण = पर्यावरण

पर्यावरण“(Environment meaning in Hindi) शब्द का निर्माण दो शब्दों के मेल से हुआ है, ‘परि‘ जिसका मतलब है आसपास, और ‘आवरण‘ जिसका मतलब है घिरा हुआ