Grammar Checker for Free in Hindi

Grammar Checker for Free in Hindi
Grammar Checker for Free in Hindi मुफ्त में अपनी व्याकरण कैसे सुधारे

Grammar Checker for Free in Hindi | मुफ्त में अपनी व्याकरण कैसे सुधारे

नमस्कार दोस्तों, अंग्रेजी एक रीजनल लैंग्वेज न होकर ग्लोबल लैंग्वेज है, अंग्रेजी के बिना मानों की अब संवाद जीवन संभव नहीं है देश के अंदर हो या देश के बाहर मतलब विदेश, हर जगह अंग्रेजी का व्यापक इस्तेमाल देखने को मिल रहा है. आज हम जानेंगे कि कैसे हम अपनी अंग्रेजी को और अच्छा बना सकते हैं वह भी बिना कोई पैसे खर्चा किये हुए, आपको न तो कोई टूल खरीदना है न किसी भी वेबसाइट का सब्सक्रिप्शन लेने के पैसे देने है, सब कुछ आज हम आपको फ्री में देने वाले हैं तो चलिए शुरू करते हैं यह आर्टिकल।

आप में से बहुत से लोगों ने गूगल की गूगल ट्रांसलेट वेबसाइट https://translate.google.com/ का नाम तो सुना ही होगा, यह अंग्रेजी से हिंदी या फिर हिंदी से अंग्रेजी सही 103 से ज्यादा भाषाओं का सपोर्ट करती है, इसके माध्यम से आप न सिर्फ हिंदी से अंग्रेजी ट्रांसलेट कर पाएंगे बल्कि अंग्रेजी के बहुत से नए नए words के बारे में और उनके मतलब भी जान पाएंगे।

translate.google.com का प्रयोग कैसे करें? (How to use translate.google.com?)

गूगल ट्रांसलेट का उपयोग करना बहुत ही आसान है, यदि आप इसको अपने लैपटॉप, कंप्यूटर या डेस्कटॉप में उपयोग करना चाहते हैं तो https://translate.google.com पर जाइये, मोबाइल यूजर इसका App गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर से Download कर सकते हैं।

इसका उपयोग कैसे करें:-

1. सबसे पहले https://translate.google.com/ एप्लीकेशन या वेब लिंक को ओपन करें।

2. अपनी भाषा का चुनाव करें।

Grammar Checker for Free in Hindi
Grammar Checker for Free in Hindi: Image 1

3. बायीं ओर के बॉक्स में हिंदी भाषा का चुनाव करें और दायी ओर के बॉक्स में अंग्रेजी भाषा रखें। (see above image 1)

Grammar Checker for Free in Hindi
Grammar Checker for Free in Hindi: Image 2

4. जब भी आप बायीं बॉक्स में कुछ टाइप करेंगे तो तुरंत ही दायीं ओर के बॉक्स में उसका अंग्रेजी रूपांतरण मिलेगा। (see above image 2)

5. इस प्रकार आप हिंदी से अंग्रेजी रूपांतरण कर पाएंगे।

6. अगर अब आपको अपनी ग्रामर सुधारनी है तो आपको बायीं बॉक्स में अंग्रेजी चुनना होगा और दायीं बॉक्स में हिंदी।

Grammar Checker for Free in Hindi
Grammar Checker for Free in Hindi: Image 3

7. जब भी आप कुछ अंग्रेजी में टाइप करेंगे तो गूगल ट्रांसलेट साथ ही साथ आपको हिंट दिखायेगा, हिंट की सहायता से आप अपनी अंग्रेजी दुरुस्त करते जाइये। (see above image 3)

इसके अतिरिक्त कई अन्य Plugin और Tool भी आते है जो आपको अपनी अंग्रेजी मजबूत करने में हेल्प करते हैं, यदि आपको ऐसा कुछ जानना है तो कृपया कमेंट सेक्शन में जा कर हमे बताये हम आपके लिए नया आर्टिकल बना देंगे।

LoudspeakerComputer से जुड़े हुए महत्वपूर्ण लेख

LoudspeakerHindi Essay List

तो ऊपर दिए गए लेख में आपने जाना Grammar Checker for Free in Hindi (मुफ्त में अपनी व्याकरण कैसे सुधारे), उम्मीद है आपको हमारा लेख पसंद आया होगा।

आपको हमारा लेख कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं, अपने सुझाव या प्रश्न भी कमेंट सेक्शन में जा कर पूछ सकते हैं। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए HelpHindiMe को Subscribe करना न भूले।

Author:

Bharti
Bharti

भारती, मैं पत्रकारिता की छात्रा हूँ, मुझे लिखना पसंद है क्योंकि शब्दों के ज़रिए मैं खुदको बयां कर सकती हूं।