Hindi Kavita Asamay Vidai

Hindi Kavita Asamay Vidai
Hindi Kavita Asamay Vidai | हिंदी कविता असमय विदाई | Hindi Poetry | Hindi Poem

Hindi Kavita Asamay Vidai | हिंदी कविता असमय विदाई

प्रकृति की व्यवस्था में भी
बहुतेरी विडंबनाएं हैं,
यह विडंबनाएं भी कभी कभी
होती बहुत दुखदायी होती हैं।

माना कि आना जाना
सृष्टि का नियम है
जन्म और मृत्यु अटल सत्य है।
पर ऐसा भी नहीं है कि
ईश्वर और सृष्टि की व्यवस्था में
अपवाद ही नहीं है।

व्यवस्था किसी की भी हो
ईश्वर ,सृष्टि या मानव की
अपवाद होते ही हैं,
किसी की दुनिया से असमय विदाई
अप्राकृतिक मृत्यु चुभते शूल से हैं।

यह अलग बात है कि
हम मृत्यु से भाग नहीं सकते
पर किसी की असमय
दुनिया से विदाई,
झकझोर देते हैं,

अंदर तक झिंझोड़ देते हैं
हमें भीतर तक तोड़ देते हैं
हर ओर अँधेरा सा हो जाता है
मगर फिर भी जीना पड़ता है।

खुशी से या दुःख से
सच स्वीकार करना ही पड़ता है
विदाई समय से हो या असमय
थक हार कर विदा करना ही पड़ता है,
प्रकृति और ईश्वर की
हर व्यवस्था के आगे
हमेशा झुकना ही पड़ता है।

Loudspeakerखतों की यादें हिंदी कविता

Loudspeakerहिंदी कविता राम मंदिर

अगर आप की कोई कृति है जो हमसे साझा करना चाहते हो तो कृपया नीचे कमेंट सेक्शन पर जा कर बताये अथवा contact@helphindime.in पर मेल करें.

कृपया कविता को फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और whats App पर शेयर करना न भूले, शेयर बटन नीचे दिए गए हैं। इस कविता से सम्बंधित अपने सवाल और सुझाव आप नीचे कमेंट में लिख कर हमे बता सकते हैं।

Author:

Sudhir Shrivastava
Sudhir Shrivastava

सुधीर श्रीवास्तव
गोण्डा, उ.प्र.