माँ बनकर
कौन कहता है
कि मैं लाचार हूँ,
देखो न मेरा बेटा
मेरा आधार है,
मुझे गर्व है कि
मैंनें ऐसा लाल जना है,
ऐसे बेटे पर किस माँ को
गर्व नहीं होगा?
ऐसे लाल के लिए
सौ जन्म भी कम होगा।
आखिर मेरे गर्व का
ये कारण कम है क्या?
कल जिसे मैंंने माँ बन के पाला
आज वो मुझे खुद
माँ बन कर पाल रहा है,
मुझे तार रहा है।
यह भी पढ़े:
हिंदी कविता: हमें गर्व है
हिंदी कविता: विधवा पेंशन
अगर आप की कोई कृति है जो हमसे साझा करना चाहते हो तो कृपया नीचे कमेंट सेक्शन पर जा कर बताये अथवा contact@helphindime.in पर मेल करें.
यह कविता आपको कैसी लगी ? नीचे 👇 रेटिंग देकर हमें बताइये।
कृपया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और whatsApp पर शेयर करना न भूले 🙏 शेयर बटन नीचे दिए गए हैं । इस कविता से सम्बंधित अपने सवाल और सुझाव आप नीचे कमेंट में लिख कर हमे बता सकते हैं।
Author:
✍सुधीर श्रीवास्तव
शिवनगर, इमिलिया गुरूदयाल
बड़गाँव, गोण्डा, उ.प्र.,271002