HINDI KAVITA: बुरा मत मानना

Background photo created by jcomp – www.freepik.com

बुरा मत मानना

कोई कुछ कह जाए तो बुरा मत मानना ,
प्यार से अच्छा कह जाए तो बुरा मत मानना।

जिस तरह हम साथ चलते,साथ मिलते हैं,
गर कोई इश्क कह जाए तो बुरा मत मानना।

हम जानते हैं यह नशा है देह का,
कोई दूसरा छू जाए तो बुरा मत मानना।

आँख खुली , मन खुला, तुम खुला देखते हो,
गलती से ढका दिख जाए तो बुरा मत मानना।

न इज्जत है मिली मुझको और न ही प्यारी है,
कभी खुद्दारी का तैश आ जाए तो बुरा मत मानना।

बढ़ेगी शाख आंगन में जड़ें मजबूत भी होंगी,
तुलसी सूख जाए तो बुरा मत मानना।

मैली है मगर सरिता बह रही है,
कहीं कुछ प्यास रह जाए तो बुरा मत मानना।


Read Also:
कविता : श्री गणेश गुणगान
कविता : वो लाड़ली जनक की दुलारी
कविता: मजदूर की लाचारी

अगर आप की कोई कृति है जो हमसे साझा करना चाहते हो तो कृपया नीचे कमेंट सेक्शन पर जा कर बताये अथवा contact@helphindime.in पर मेल करें.

About Author:
मेरा नाम आदित्य रंजन सुधाकर”रंजन” है और मैं सुल्तानपुर, उ.प्र. का रहने वाला हूँ। मुझे लिखने में अच्छी रूचि है।