Hindi Kavita on Friendship | दोस्तों के नाम की शाम
आइए! कुछ करते नहीं तो
बस इतना करते हैं,
एक शाम दोस्तों के नाम करते हैं,
मौज मस्ती के बजाय
कुछ अलग करते हैं,
सारे दोस्त मिलकर अभियान चलाते हैं।
नगर में असहायों के लिए
कुछ काम करते हैं,
दोस्ती की शाम को यादगार करते हैं,
भलाई और मानवता के
कुछ काम करते हैं
एक नई मिसाल बनाते हैं।
गैरजिम्मेदार नहीं हैं हम सब
ये सबको दिखाते हैं।
सबसे अहम तो यह है कि
मानव हैं तो मानवता के लिए
कुछ काम भी करते हैं,
दोस्तों के नाम की शाम को
हम सब यादगार बनाते हैं।
अकेले हम अकेले तुम
हमारे अपने विचार हैं
हमारी अपनी सोच है,
पर सच यही है कि
न हमारा कोई है
न हम किसी के हैंं।
हम कल भी अकेले थे
आज भी अकेले हैं,
कुछ ऐसा ही तुम्हारे साथ है
बस रिश्तों के झमेले हैं।
फिर भी हम हों या तुम
अकेले थे अकेले ही रहे हैं
अकेले ही रहेंगे जीवन भर
सिर्फ़ अकेले और अकेले
न तुम हमारे हो सकोगे
न हम कभी होंगे तुम्हारे।
व्यंंग्य: राजनीति करना चाहता हूँ
हिंदी कविता: गाँधी तुम्हें प्रणाम
अगर आप की कोई कृति है जो हमसे साझा करना चाहते हो तो कृपया नीचे कमेंट सेक्शन पर जा कर बताये अथवा contact@helphindime.in पर मेल करें.
कृपया कविता को फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और whats App पर शेयर करना न भूले, शेयर बटन नीचे दिए गए हैं। इस कविता से सम्बंधित अपने सवाल और सुझाव आप नीचे कमेंट में लिख कर हमे बता सकते हैं।
Author:
सुधीर श्रीवास्तव
गोण्डा, उ.प्र.