विधवा पेंशन
पति पत्नी में बड़ा प्यार था,
मगर अचानक एक दिन
पत्नी को जाने क्या सूझी
पति से बोली
तुम्हारे दिमाग तो है ही नहीं।
पति चौंका
आंय ऐसा भी है?
अच्छा !अब समझा
कि पचास साल तुम्हारे साथ कैसे कटे।
चलिए देवी आप ही
मुझे दिमागदार बनाइये।
पत्नी ने कहा
आपको बस मरने का
नाटक भर करना है।
बाकी मैं कर लूँगी
विधवा बन के रह लूँगी।
पति बेचारा कुछ बोल पाता
इससे पहले पत्नी ने
अपने दिमाग का कमाल दिखाया
देखो जी तुम्हारे जीते जी
तो पा नहीं सकती,
और अब विधवा पेंशन के बिना
मैं रह नहीं सकती।
तुम परदेश चले जाओ
अपनी मौत की अफवाह फैलाओ,
मर भी वापस न आओ,
मैं कैसे भी रह लूँगी,
विधवा पेंशन से ही गुजारा कर लूँगी।
यह भी पढ़े:
हिंदी कविता: हमें गर्व है
हिंदी कविता: माँ बनकर
अगर आप की कोई कृति है जो हमसे साझा करना चाहते हो तो कृपया नीचे कमेंट सेक्शन पर जा कर बताये अथवा contact@helphindime.in पर मेल करें.
यह कविता आपको कैसी लगी ? नीचे 👇 रेटिंग देकर हमें बताइये।
कृपया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और whatsApp पर शेयर करना न भूले 🙏 शेयर बटन नीचे दिए गए हैं । इस कविता से सम्बंधित अपने सवाल और सुझाव आप नीचे कमेंट में लिख कर हमे बता सकते हैं।
Author:
✍सुधीर श्रीवास्तव
शिवनगर, इमिलिया गुरूदयाल
बड़गाँव, गोण्डा, उ.प्र.,271002