माँ सिद्धिदात्री

माँ सिद्धिदात्री

नवम रुप माँ जगदम्बे का
माँ सिद्धिदात्री कहलाती है,
शंख, चक्र,गदा, कमल
मैय्या धारण करती है।

कमल आसन पर विराजित माँ
कमलासनी भी कहलाती हैं,
सिंहवाहिनी मैय्या मेरी
सबको बहुत सुहाती है।

इनकी पूजा से भोले ने भी
सिद्धियाँ बड़ी प्राप्त किये,
सर्वसिद्धियाँ मिलती उसको
जो सिद्धिदात्री का ध्यान करे।

चर्तुभुजी माँ सिद्धिदात्री
सब मिल माँ का पूजन,ध्यान करें,
अष्टसिद्धि देने वाली माँ के
चरणों में हम सब शीष धरें।

Read Also:
माँ कुष्मांडा
माँ स्कंदमाता
माँ कालरात्रि
माँ महागौरी

अगर आप की कोई कृति है जो हमसे साझा करना चाहते हो तो कृपया नीचे कमेंट सेक्शन पर जा कर बताये अथवा contact@helphindime.in पर मेल करें.

यह कविता आपको कैसी लगी ? नीचे 👇 रेटिंग देकर हमें बताइये।

1 Star2 Stars3 Stars4 Stars5 Stars (1 votes, average: 5.00 out of 5)
Loading...

कृपया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और whatsApp पर शेयर करना न भूले 🙏 शेयर बटन नीचे दिए गए हैं । इस कविता से सम्बंधित अपने सवाल और सुझाव आप नीचे कमेंट में लिख कर हमे बता सकते हैं।

About Author:

सुधीर श्रीवास्तव
शिवनगर, इमिलिया गुरूदयाल
बड़गाँव, गोण्डा, उ.प्र.,271002