लघुकथा: आशा

Last updated on: October 6th, 2020

आशा

एक ऐसा भाव जो जीवन में खुशियों और उत्साह का संचार करता है आशा के बिना जीवन अधूरा सा नीरस बन के रह जाएगा रह जाएगा आशा एक प्रकाश पुंज प्रकाश पुंज है, उम्मीद की एक किरण है और विश्वास का एक दीपक है।जिसकी ज्योति सदैव इंसान के जीवन में नई उम्मीद नया विश्वास दिलाता रहता है
यदि हमारे जीवन में आशा न हो तो यह जीवन नीरस हो जीवन नीरस हो जाएगा।

इंसान जीवन के भाव खो देगा और उसके जीवन में अविश्वास,डर और आगे बढ़ने के ललक भी खत्म हो जाएगी।इंसान जीते जी मृत प्राय सा हो जाएगा, फिर ना वह जीवन में वह जीवन में जीवन में आगे बढ़ सकेगा और ना ही उसके जीवन में उत्साह और विश्वास की परंपरा ही जीवित रह पाएगी।

संसार में आशा उम्मीदों की किरण और भविष्य का विश्वास दिलाने के लिए बहुत ही आवश्यक है।छोटी सी आशा मृतप्राय जीवन में भी उम्मीदों की एक नई रोशनी का संचार कर देती है।

इसलिए आशा जीवन के लिए एक प्रेरणा स्रोत भी है है और आवश्यकता भी। आशा के भरोसे इंसान बड़े बड़े लक्ष्य लक्ष्य छोटे छोटे कदम उठाकर कदम उठाकर भी हासिल कर लेता है इसलिए जीवन में आशा का होना होना और बनाए रखना दोनों बहुत ही आवश्यक है।

Read Also:
लघुकथा: दोष किसका
लघुकथा: चुनौती
लेख: बेटियां सुरक्षित कैसे हों?
लेख: नारी मन की पीड़ा

अगर आप की कोई कृति है जो हमसे साझा करना चाहते हो तो कृपया नीचे कमेंट सेक्शन पर जा कर बताये अथवा contact@helphindime.in पर मेल करें.

1 Star2 Stars3 Stars4 Stars5 Stars (1 votes, average: 5.00 out of 5)
Loading...

About Author:

सुधीर श्रीवास्तव
शिवनगर, इमिलिया गुरूदयाल
बड़गाँव, गोण्डा, उ.प्र.,271002