Vodafone Idea (VI)

Vodafone Idea (VI) सिम का Balance और Net Balance कैसे चेक करें

Vodafone Idea (VI) क्या है? (What is VI)

साल 2020 में वोडाफोन, आइडिया का आपस में विलय हो गया और दोनों का नाम मिल कर VI हो गया जिसका मतलब है वोडाफोन-आइडिया कंपनी।

पुराने आइडिया/वोडाफोन के सिम अब दोनों ही नेटवर्क (आइडिया/वोडाफोन) पर काम करेगा। नए आइडिया के सिम अब नहीं मिलेंगे उसकी जगह वोडाफोन के सिम ही मिलेंगे।

आइडिया और वोडाफोन के विलय की वजह से अब VI यूजर को ज्यादा व्यापक और अच्छा नेटवर्क मिलेगा।

वोडाफोन सिम का Net Balance कैसे चेक करें

वोडाफोन सिम का मुख्य बैलेंस(Main Balance) और इंटरनेट बैलेंस(Internet Balance) चेक करने के कई तरीके है। हम आपको बैलेंस चेक करने के तरीके बताने जा रहे है जिनका उपयोग कर के चंद सेकण्ड्स में आप बैलेंस चेक कर सकते हैं।

चलिए जानने की कोशिश करते है कि वोडाफोन सिम का Net Balance कैसे चेक करें

USSD code से बैलेंस कैसे चेक करें

  1. मुख्य बैलेंस(Main Balance) कैसे चेक करें
    *111#
    *141#
  2. इंटरनेट बैलेंस(Internet Balance) कैसे चेक करें
    *111*2*2#
    *141*9#

SMS से बैलेंस कैसे चेक करें

  1. मुख्य बैलेंस(Main Balance) कैसे चेक करें
    *111#
  2. इंटरनेट बैलेंस(Internet Balance) कैसे चेक करें
    “Data Bal” लिख कर SMS करें और 144 पर मैसेज भेजे

VI App से बैलेंस कैसे चेक करें

Step 1: VI(Vodafone-Idea) ऐप डाउनलोड करें (Android) और (iOS)

Step 2: अपने वोडाफोन नंबर के साथ रजिस्टर करें

Step 3: अब आपको रजिस्टर किये गए वोडाफोन नंबर पर OTP मिलेगा

Step 4: OTP दर्ज करके अपना वोडाफोन नंबर सत्यापित करें

Step 5: अब VI ऐप में लॉगिन करें

Step 6: “My Account” पर टैप करें Main balance/Internet balance व अन्य जानकारी App से आसानी से प्राप्त की जा सकती हैं