RAM क्या है?

Last updated on: March 12th, 2021

RAM क्या है? | What is RAM in Hindi

अक्सर हम अपने Computer या Smartphone के Hang अथवा Processing Speed कम होने पर उसका दोषी RAM को ठहराते है. साथ ही, हम मार्केट या Online Store से Computer या Smartphone खरीदते समय RAM कितने GB की है यह सुनिश्चित करते है.

खासतौर पर, ज्यादा GB वाली RAM यानी अच्छा Computer या Smartphone होना ऐसा हमारा मानना है. लेकिन, RAM kya hai (What is RAM in Hindi), RAM ka matlab kya और RAM ka full form kya hota hai यह Basic चीजों के बारे में हमें अधिक जानकारी नहीं होती है.

तो चलिए दोस्तों, जानते है RAM का अर्थ और उसकी विशेषताएं.

Memory क्या है और कितने तरह की होती है?

दोस्तों, RAM के बारे में जानने से पहले हमे Memory के बारे में पढ़ना अनिवार्य है क्योकि RAM भी Computer की एक Memory ही होती है. सामान्यतौर पर, ‘तुम्हारी याददाश्त तेज है’ ऐसा कहे जाने पर इसका सीधा जिक्र मानवी Memory यानी Brain पर किया जाता है.

कोई भी बात या घटना हमें बरसों तक याद रहती है. यह बाते हमारे Memory यानी Brain में Store रहती है.

https://helphindime.in/what-is-ram-kya-hai-in-hindi/
RAM क्या है? | What is RAM in Hindi



ROM क्या है ?

मानवी Memory की तरह Computer में भी Memory होती है. Computer के इस Memory में Instructions और Data Stored रहता है. सही समय आने पर CPU इसको Fetch कर लेता है. आजकल के इन प्रभावशाली Computers में बहुत सारा Data Store करने की क्षमता रहती है.

ऐसे में कोई भी Data अगर CPU को Fetch करना हो तो उसे कैसे पता चलता है? बता दे की, Memory कई हिस्सों में बाटी जाती है और इन हिस्सों को Cells कहते है. हर Cell की Size Same होती है.

Cell को Identify करने के लिए उनको एक Unique पता दिया जाता है. जिस तरह मकान को नंबर दिया जाता है उसी तरह Cells को भी नंबर दिए जाते है जिन्हे Memory Address कहते है. CPU इन memory address की सहायता से वहां स्थित Instructions और Data को आसानी से Fetch कर लेता है.

अधिक जानकारी के लिए बता दे की Computer को एक नहीं, दो नहीं बल्कि तीन Memory होती है जिनकी मूलविशेषता एक-दूसरे से बहुत अलग होती है. Computer को नीचे लिखित तीन Memory होती है:

  1. Primary Memory (RAM)
  2. Secondary Memory (Hard Disk Drive)
  3. Cache Memory

# Primary Memory

Computer की Primary Memory में Instructions और Data Temporary रूप में Store रहते है. इस Memory को Main Memory भी कहा जाता है. Primary Memory या Main Memory का Space Limited रहता है और Current Use के लिए ही इसका उपयोग किया जाता है.

Power Off होने पर इसमें मौजूद Data Vanish अर्थात Delete हो जाता है. इस लिए इसे Temporary Memory Storage भी कहा जाता है. Semi Conductor से बनी इस memory की Speed कम होती है.

Primary Memory के भी दो Types होते है.

  1. RAM
  2. ROM

ऑपरेटिंग सिस्टम क्या होता है?

# Secondary Memory (Hard Disk Drive)

RAM यह Computer की Primary Memory होती है, उसी तरह Hard Disk Drive को Computer की Secondary Memory कहा जाता है. RAM की तरह Secondary Memory का काम भी Data Store करने का होता है मात्र, यहाँ Data Temporary के बजाय Permanent Store रहता है.

Computer या Smartphone खरीदते समय अक्सर हम RAM और Hard Disk या Internal Memory का जिक्र करते हुए सुनते है. RAM, जैसा की हमने पढ़ा, कम Size की होती है जो Current Task Execute करने में मदद करती है. वही, Secondary Memory का काम केवल Data Permanent स्टोर करना होता है नाकि RAM की तरह जिसका Data Power Cut होने पर Vanish हो जाता है.

Secondary Memory का Data यूजर चाहे तो Edit, Modify, Transfer या फिर Permanently Delete भी कर सकता है. RAM की तुलना में Secondary Memory की Size कई गुना ज्यादा होती है मात्र, Speed की बात करे तो RAM Secondary Memory से कई गुना तेज होती है. Hard Disk Drive, PenDrive, SD Card, Compact Disk, Floppy Drive आदि Secondary Memory के Types है.

# Cache Memory

Instructions Execute करने के लिए CPU को Main Memory की सहायता लेनी पड़ती है क्योकि Instructions यह Main Memory में ही Load होते है. ऐसे में CPU को हर बार Main Memory से Instructions Fetch करके उनपर Process करके दोबारा Output Main Memory में Write करना पड़ता है.

लेकिन, Cache Memory का आविष्कार होने के बाद CPU का यह काम बहुत सरल हो गया. Cache Memory यह Computer में उपयोग की जाने वाली सबसे तेज Memory होती है. दरअसल, इस Memory में CPU द्वारा आगे Execute होने वाली Instruction Stored की जाती है. इससे CPU को बार-बार RAM से Instruction Fetch करने की कोई जरूरत नहीं.

CPU सीधा Cache Memory से ही Instruction Fetch करता है. Cache Memory की सहायता से CPU का Average Time Reduce किया जाता है.

RAM क्या है? (RAM kya hai)

https://helphindime.in/what-is-ram-kya-hai-in-hindi/
RAM क्या है? | What is RAM in Hindi

Computer की Memory क्या होती है? इसपर तो हमने बातें कर ली लेकिन, अब आगे का मुख्य सवाल यह है की, RAM क्या है? (RAM kya hai). RAM का फुल फॉर्म Random Access Memory हैं जो Computer या Smart Phone के Current Task को Memory Allocate करती है.

Simple Language में बताया जाये तो, जब भी हम Computer या Smartphone पर Game या कोई Application Run करते है तो उसे Space RAM में मिलती है. उदहारण: फुटबॉल यह खेल Stadium या Ground पर ही खेला जाता है नाकि घर या छत पर. इसमें फुटबाल यह Application रहा और Stadium या Ground यह Memory हुई.

Computer की Hard Disk में Data Permanent रूप में Store रहता है. अगर आपको कोई Movie देखनी हो तो आप My Computers में जाकर उसे Play करते है.

अब Background में होता ऐसे है की, CPU को Movie Play करने की Command प्राप्त होती है और वह उस Movie को Primary Memory अर्थात RAM में Load कर देता जिसके चलते हम Movie का आनंद उठा सकते है. RAM यह Volatile Memory होती है जिसका अर्थ ऐसा है की, जब तक Computer की Power On है तब तक उसमे data stored रहेगा, जैसे ही Power Cut होगी Memory में से Data निकल जायेगा.

जब भी हम Smartphone में एक से ज्यादा Application Run करते है तब RAM में हर एक Application Load होता है. ज्यादा Application लोड होने पर Memory में Space की कमी महसूस होती है जिसके चलते Smartphone या Computer Hang होता है.

USB 2.0 और USB 3.0 में अंतर

RAM को Random Access Memory क्यों कहा जाता?

“Memory क्या है और कितने तरह की होती है?” इसमें हमे पढ़ा की, Memory कुछ हिस्सों में बाटी हुई होती है जिसे Cells कहते है. हर Cell में कुछ Rows और Columns होते है जिनमे Instructions और data stored रहता है. CPU को अगर कोई Specific Instruction प्राप्त करनी रही तो वह उसे “Memory Address” के जरिए Fetch कर सकता है.

हर सेल का memory address unique होता है जिससे specific rows या columns से डाटा मिल सकता है. अब RAM में Instructions Sequential रूप में store नहीं रहती है. मानो, एक instruction A0001(Memory Address) पर store की है वही दूसरी instruction A0009 पर मिलेंगी.

इससे यह स्पष्ट होता है की, RAM यह Sequential memory नहीं बल्कि Random Memory है जिसमे डाटा का Sequence सुनिश्चित नहीं होता है. खैर, आशा करते है की आपको RAM का नाम Random Access Memory होने के पीछे का कारण पता चल गया होगा.

RAM की विशेषताएं (Characteristics of RAM in Hindi)

RAM के बारे तो आप सब कुछ जान चुके हो अब आगे हम RAM की विषेशताओं (Characteristics of RAM in Hindi) के बार में जानने की कोशिश करेंगे.

  1. RAM में Data Temporary रूप में store रहता है और Power Cut होने पर वह Vanish हो जाता है. इसके कारण RAM Volatile मेमोरी है.
  2. Computer की अन्य Memory की तुलना में RAM का Cost ज्यादा होता है.
  3. Secondary Memory (Hard Disk Drive) की तुलना में RAM की Capacity कम होती है.
  4. Secondary Memory (Hard Disk Drive) की तुलना में RAM की Speed ज्यादा होती है.
  5. Power Cut होने पर Memory खाली हो जाती है.
  6. Computer या Smartphone के Current Tasks जैसी की Applications और Games RAM में ही चलते है.
  7. Instructions और Data Fetch करने के लिए CPU RAM का इस्तेमाल करता है.

RAM के प्रकार (Types of RAM in Hindi)

इससे पहले हमने पढ़ा की, Computer की Memory तीन Types की होती है जिसमे से हमने Primary Memory पर Focus किया. Primary Memory में भी दो प्रकार होते है जिसमे हमने RAM के बारे में पढ़ा. अब, RAM में Types की होती है.

  1. SRAM (Static RAM)
  2. DRAM (Dynamic RAM)

1. SRAM (Static RAM in Hindi)

https://helphindime.in/what-is-ram-kya-hai-in-hindi/
RAM क्या है? | What is RAM in Hindi

SRAM यानी Static RAM, यह स्थिर तरह की RAM होती है जिसमे Data केवल Computer Power ON रहने तक ही Store रहेगा. DRAM जोकि Dynamic प्रकार की RAM होती है उसमे Stored Data को बार-बार refresh करना पड़ता है.

वैसा SRAM में करने की जरुरत नहीं रहती है. DRAM की तुलना में, SRAM बनाने में अधिक Cost लगता है और Cache Memory से हिसाब से ही SRAM का इस्तेमाल होता है. बता दे की अन्य Memory की तुलना में Cache Memory सबसे तेज होती है.

SRAM की विशेषताएं (Characteristics of SRAM in Hindi)

  1. बात-बार refresh करने की जरुरत नहीं.
  2. Dyanmic RAM की तुलना में Static RAM काफी तेज होती है.
  3. SRAM का इस्तेमाल Cache Memory के लिए किया जाता है.
  4. Dyanmic RAM की तुलना में Static RAM की Size ज्यादा होती है.
  5. Dyanmic RAM की तुलना में Static RAM काफी महगी होती है.

2. DRAM (Dynamic RAM in Hindi)

https://helphindime.in/what-is-ram-kya-hai-in-hindi/
RAM क्या है? | What is RAM in Hindi

Dynamic RAM जिसे DRAM भी कहा जाता है, में Data को बरक़रार रखने के लिए बार-बार Refresh करने की जरुरत पड़ती है. DRAM Capacitor और Transistor के साथ बनाया जाता है.

DRAM की विशेषताएं (Characteristics of DRAM in Hindi)

  1. बात-बार refresh करने की जरुरत पड़ती है.
  2. Static RAM की तुलना में Dynamic RAM की Speed कम होती है.
  3. DRAM का इस्तेमाल Cache Memory के लिए किया जाता है.
  4. Static RAM की तुलना में Dynamic RAM की Size कम ज्यादा होती है.
  5. Static RAM की तुलना में Dynamic RAM सस्ती होती है.

ज्यादा RAM होने से क्या फायदे होते है?

Computer का प्रोसेसिंग स्पीड सम्पूर्णतः RAM पर निर्भर करता है. जितने ज्यादा GB वाली RAM उतना ही अधिक Computer का प्रोसेसिंग स्पीड. अगर आप 512 MB वाले RAM पर Multi-Tasking करने की बात करेंगे तो वह संभव नहीं है. एक से ज्यादा Applications Run तो अवश्य होंगे परन्तु, उनपर काम करने में दिक्कत महसूस होगी.

गौरतलब है की, कम से कम 2 GB या उससे अधिक RAM वाले Computer पर Multi-Tasking मख्खन की तरह काम करेगी. 4 GB RAM Common Users के लिए Recommended है वही, गेमिंग वालों के लिए 8 या 16 GB सही से काम करेगी. खैर, ज्यादा RAM होने से क्या फायदे होगा, यह अब आप भली भांति जान गए होंगे.

इस लेख में हमने क्या सीखा

लेख के शुरुआत में हमने Computer की Memory और उसके Types पढ़े जिसके बाद हमने Primary Memory क्या होती है? यह सुनिश्चित किया. आगे चलकर हमने Primary Memory का Type और हमारा मुख्य विषय RAM के बारे में पढ़ा. RAM के भी दो Types होते है. SRAM और DRAM. उन दोनों के विशेषताओं पर भी गौर किया. आखिरी टॉपिक हमने ज्यादा RAM होने से क्या फायदे होगा यह देखा.

तो दोस्तों, RAM के बारे में पढ़कर आपको कैसे लगा? इसका जवाब आप Comments Section में दे सकते है और Technology से सम्बंधित ऐसे ही Information हासिल करने के लिए HelpHindiMe को Subscribe करें.

Author:

दोस्तो, मेरा नाम नीरज भावसार है. मैं अपनी पढ़ाई B.Tech Information Technology में कर रहा हूं. टेक्नोलॉजी और मशीन लर्निंग मेरा पसंदीदा क्षेत्र है.