SMPS क्या है?

Last updated on: April 13th, 2021

https://helphindime.in/what-is-smps-kya-hai-full-form-in-hindi/
SMPS Full Form in Hindi | SMPS क्या है और ये कैसे कार्य करता है | What is SMPS in Hindi | SMPS के प्रकार | Types of SMPS in Hindi | SMPS components

SMPS क्या है? (What is SMPS in Hindi)

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका HelpHindiMe के नए लेख में जिसमें हम आपको SMPS क्या है? (What is SMPS in Hindi) इस पर संपूर्णतः जानकारी प्रदान करने वाले है. आज 21 वीं शताब्दी में Computer का इस्तेमाल भला कौन नहीं करता. चाहे वह Desktop हो या Laptop या फिर Smartphone.

Computer का Use दुनियाभर में किया जा रहा है. आखिर Smartphone भी एक Mini-Computer समान ही होता है. Computer अनेक Components का समूह है. इसमें कई छोटे-छोटे Equipments जैसे CPU, RAM आदि का उपयोग होता है. ये सभी Equipments बिजली से संचालित होने के कारण इन्हें Required Power Supply की जरुरत पड़ती है.

सामान्य तौर पर बताया जाए तो, जिस प्रकार घर में शामिल Electronic Devices (TV, Refrigerator, Iron, Oven) सीधे 220-240 Volts पर काम करते है उसी तरह Computer के Components, Specific Power Supply पर अपना कार्य करते है. मान लो, अगर Computer के इन Components को भी 220-240 Volts सीधे Power Supply दिया जाये तो वे कुछ ही Seconds में जलकर खाक बन जायेंगे. इसलिए Computer में Power Supply Controller का इस्तेमाल किया जाता है जिसे SMPS कहते है. SMPS सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए लेख आखिर तक पढ़े.



Graphics Card क्या है?

SMPS क्या है? (What is SMPS in Hindi)

SMPS का फुल फॉर्म Switched Mode Power Supply है जोकि एक Electronic Circuit जिसका कार्य Unregulated AC Voltage अथवा DC Voltage को Regulated Direct Current(DC) में Convert करना है. बता दें कि, SMPS Voltage Conversion के बाद Computer के Components (RAM, Motherboard, CPU) को Specific Power Supply अर्थात Components को जितना Current Required है उतना वह Supply करता है.

अब SMPS के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करते है. Computer शुरू करने के लिए सबसे पहले Adapter को Main Power Supply Board में Plug-in करना पड़ता है. अब होता क्या है कि, Main Power Supply Board से निकलने वाला Voltage, Alternative Current (AC) होता है लेकिन Computer में शामिल Components को Efficient और Stable Power Supply की जरुरत होती है जो Direct Current यानि DC से संभव है.

इसलिए Computer में SMPS का उपयोग किया जाता है जो AC को DC में Convert करता है. SMPS इस Conversion के लिए Diode और Capacitor का इस्तेमाल करता है साथ ही Regulator की मदद से SMPS Switch On-Off होता है. Switch On-Off होने के चलते SMPS कभी AC to DC तो कभी DC to AC Conversion करता है. इसी के कारण इसे Switched Mode Power Supply कहा जाता है.

SMPS कैसे काम करता है? (Working of SMPS in Hindi)

अब ये तो हम भली भांति जानते है कि, SMPS Voltage अर्थात AC to DC और DC to AC Conversion के लिए इस्तेमाल किया जाता है लेकिन वो काम कैसे करता है यह जानना काफी महत्वपूर्ण है. SMPS Circuit में सबसे पहले बतौर Input, Main Power Supply, Board से AC Voltage, SMPS को दिया जाता है. आगे होता क्या है कि, NTC, Fuse, Capacitor और Line Filter की सहायता से AC Voltage को Stable किया जाता है. यह Stable Output आगे Rectifier और Filter को देते है जो AC Voltage को Direct Current(DC) में Convert करता है.

इस Process के बाद प्राप्त Output, Switching Transistor को देते है जिसमें शामिल Switching Cycle और NPN Transistor, DC को अपने Previous State, AC में परिवर्तित करते है. यह Process, SMPS के Primary Circuit में की जाती है जिसका AC Output SMPS में स्थित दूसरे Circuit के Rectifier और Filter में दिया जाता है जो दोबारा Alternative Current (AC) को DC में परिवर्तित करता है. दोबारा परिवर्तन के चलते एक Stable Current प्राप्त होता है जो आखिर Amplifier और Starter Transformer को देते है. यह Amplifier और Starter Transformer, Computer में मौजूद Components को Power Supply करते है.



Cache Memory क्या है?

Alternative Current (AC) और Direct Current (DC) क्या है? (What is Alternative Current and Direct Current in Hindi)

लेख में हमने Input Voltage जोकि Alternative Current (AC) और Direct Current (DC) का अधिकतम जिक्र किया. लेकिन यह होता क्या है? इसमें अंतर क्या? तो चलिए अब इसपर जानकारी प्राप्त करते है.

Alternative Current (AC) और Direct Current (DC) में अंतर कुछ और नहीं केवल Flow of Charge दर्शाने के लिए होते है. Alternative Current (AC) जिसके नाम से ही उसके कार्य का अंदाजा लगाया जा सकता है. दरअसल, AC Current में Electric Charge समय-समय पर दिशा बदलता है वही Direct Current स्थिर रूप, जिसे Stable कह सकते है, में बहता है. इनमें सबसे अहम अंतर यह है कि, Alternative Current में Frequency होती है जो Direct Current में नहीं होती है.

Alternative Current को लम्बी दूरी तक आसानी से Transmit करना संभव है. जो Direct Current में संभव नहीं है. वहीं, DC को Battery में Store किया जा सकता है परन्तु, AC को Store करना नामुमकिन है. AC, High Voltage पर काम करता है वही DC हमेशा Low वोल्टेज में होता है.

SMPS के प्रकार (Types of SMPS in Hindi)

SMPS के मुख्यतः 4 Types होते है:

  1. DC to DC Converter
  2. Flyback Converter
  3. Forward Converter
  4. Self-Oscillating Flyback Converter
  5. DC to DC Converter

1. DC to DC Converter

यह कोई SMPS का Type नहीं बल्कि एक Converter का Type है. SMPS द्वारा Voltage, Alternative Current से Direct Current में परिवर्तित करने से पहले, DC Converter में शामिल Current, SMPS के Primary Circuit में मौजूद Step Down Transformer से SMPS के Secondary Voltage में मौजूद Rectifier और Filter में जाता है. इस प्रक्रिया से प्राप्त Stable DC Voltage, Output Voltage Power से होकर Computer के Components तक भेजा जाता है.

2. Flyback Converter

Flyback Converter का काम काफी सरल है. इस Type के SMPS का उपयोग Low Output Power Supply करने के लिए किया जाता है. Computer के जिन Components को Low Power Supply की आवश्यकता होती है, तब उन्हें Power Supply करने का काम Flyback Converter करता है. इनकी Switching Frequency तक़रीबन 100 KHz जितनी होती है.

3. Forward Converter

Forward Converter ये Flyback Converter के काफी Similar होता है. अंतर इतना ही कि, Forward Converter में Switching के लिए अलग तरीका इस्तेमाल किया जाता है. इसमें मौजूद Transformer, Isolation और Scaling का उपयोग करता है. इसमें यदि Switch On किया जाये तो, Transformer की Winding के लिए Input दिया जाता है.

4. Self-Oscillating Flyback Converter

SMPS का सबसे Basic Converter अगर कोई होगा तो वह Self-Oscillating Flyback Converter है. यह सामान्य तौर पर, Flyback Converter पर कार्य करता है. Conduction के समय, Switching Transistor, Transformer एक Slope के अनुसार से बढ़ता है जो कि Vin/Lp होता है.



Motherboard क्या है?

SMPS के प्रमुख Components (Components of SMPS in Hindi)

https://helphindime.in/what-is-smps-kya-hai-full-form-in-hindi/
SMPS Full Form in Hindi | SMPS क्या है और ये कैसे कार्य करता है | What is SMPS in Hindi | SMPS के प्रकार | Types of SMPS in Hindi | SMPS components

Rectifier: आमतौर पर, Rectifier का उपयोग AC Power को Direct Current में Convert करने के लिए किया जाता है.


Capacitor: Rectifier द्वारा Converted Unregulated Direct Current को Filter Smooth Direct Current में तब्दील करता है.


Transformer: Voltage को High/Low करके Control करने का काम SMPS का Transformer करता है.


Voltage Regulator: Stable DC Output को Control करके Computer के Hardware Components तक पहुंचाने का काम Voltage Regulator करता है.


Heat Sink: Transistor पर Generated Heat को Absorb करने का काम Heat Sink करता है.


Fuse: SMPS Circuit को Secure करने के लिए Fuse का उपयोग किया जाता है.

SMPS के Connectors (Connectors of SMPS in Hindi)

SMPS द्वारा Generated Stable DC Output को Computer के Hardware Components तक पहुंचाने के लिए Connectors का इस्तेमाल किया जाता है.

ATX 24 Pin Power Connector

ATX 24 Pin Power Connector के चलते Motherboard से जुड़े Components जैसे RAM, Graphics Card, PCI Cards को Power सप्लाई किया जाता है. यह Connector कुल 24 Pins का होता है. पुराने Computers में 20 Pin Connector का उपयोग किया जाता था परन्तु, आधुनिक Computers में इसे Update करके 24 Pins का रखा गया है.

ATX P4 Power Connector

Motherboard से Connected CPU को Power Supply करने का काम ATX P4 Power Connector करता है. आमतौर पर, इस Connector से 12V Power Transmit की जाती है. CPU को Power Supply करने वाले Socket कभी 4 Pin के होते तो कभी 8 Pin के. ऐसे में, यह Connector 8 Pin (4+4) के होते है.

SATA Power Connector

SATA Components जैसे DVD ROM, Hard Disk Drive और अन्य Storage Drives को Power Supply करने का काम SATA Connector करता है. आमतौर पर, इस Type के Connectors तक़रीबन 5V से 12V Power Supply करते है.

SMPS के प्रमुख कार्य (Functions of SMPS in Hindi)

  1. Computer में मौजूद Hardware Components को Power Supply करना.

  2. High-Voltage AC Power को Low-Voltage DC Power में परिवर्तित करना.

  3. Main Power Supply Board से AC Power को स्टेबल और Rectified DC Power में Convert करके Hardware Components को Specific मात्रा में Supply करना.

लेख द्वारा हमने क्या सीखा (Conclusion)

दोस्तों, Computer में शामिल लगभग सभी Components को Electric Supply की जरुरत पड़ती है. घर में मौजूद Main Power Supply Board से निकलने वाला AC Power अगर इन Devices को दिया गया तो कुछ ही Seconds में सब जलकर खाक बन जायेगा. इसलिए Components को एक Direct Current की जरुरत होती है जो SMPS Generate और Provide करता है.

इस लेख में हमने SMPS क्या है? (What is SMPS in Hindi), SMPS का प्रमुख कार्य (Working of SMPS in Hindi) पर गौर किया. आगे हमने अधिकतम जिक्र किये जाने वाले Topics AC और DC के बारे में जानकारी प्राप्त की. जिसके बाद SMPS के प्रकार (Types of SMPS in Hindi), SMPS के प्रमुख Components (Components of SMPS in Hindi) और SMPS के Connectors (Connectors of SMPS in Hindi) से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की.

आशा करते है कि SMPS से जुड़ी ये Information जानकर आपके Doubts Clear हुए होंगे. आपको हमारा लेख कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं, अपने सुझाव या प्रश्न भी कमेंट सेक्शन में जा कर पूछ सकते हैं. ऐसे ही Articles पढ़ने के लिए HelpHindiMe को Subscribe करें. धन्यवाद.



Hard Disk क्या है?

Author:

दोस्तो, मेरा नाम नीरज भावसार है. मैं अपनी पढ़ाई B.Tech Information Technology में कर रहा हूं. टेक्नोलॉजी और मशीन लर्निंग मेरा पसंदीदा क्षेत्र है.