PEST CONTROL KYA HAI | What is Pest Control
आजकल हमे जहाँ-तहाँ कहीं भी लिखा मिल जाता है, कि PEST CONTROL कराएं, घर से कीड़ो को, कॉकरोचेस को भगाएं वगैरह वगैरह।
अगर आपके घरों में चूहे, छिपकली, मकड़ी, खटमल, मच्छर आदि हैं तो इनसे डरने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि जहाँ जीवन होगा वहाँ मानव और जीव-जंतु का होना स्वाभाविक है।
चलो जानने की कोशिश करते है Pest Control kya hai?
Pest Control kya hai: घर ऑफिस से चूहे, छिपकली, मकड़ी, खटमल, मच्छर, कॉकरोच को खत्म करने के प्रक्रिया को Pest Control कहा जाता है।
इन सभी कीटों से छुटकारा पाने के लिए आपको Pest Control कराने की आवश्यकता पड़ती है।
खटमल, चूहे घरों में रखें क़ीमती फर्नीचर को नष्ट कर देते हैं इनसे बचाव के लिए घरों में पेस्ट कंट्रोल की आवश्यकता पड़ती है। जिन घरों में छोटे बच्चे होते हैं उन घरो में नियमित पेस्ट कंट्रोल करना चाहिए।
Read Also:
10 टिप्स जो लगाए कीट-पतंगों पर लगाम
स्वयं कैसे करें पेस्ट कंट्रोल
thanks for recognizing our efforts.
Verry nice post. I just stumbled upon your blog and wanted to
sayy thazt I’ve truly enjoyed surfing around your blog
posts.