Bajrang Punia Biography in Hindi

Bajrang Punia Biography in Hindi
Biography of Bajrang Punia in Hindi | बजरंग पूनिया का जीवन परिचय

Bajrang Punia Biography in Hindi | बजरंग पूनिया का जीवन परिचय

नमस्कार दोस्तों, आज हम भारत के महान पहलवान बजरंग पूनिया की जीवनी बताएंगे जिन्होंने हाल ही में Olympic Games Tokyo 2020 में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने इसमें पहलवानी के अंतर्गत सेमीफाइनल में अपनी पहुंच सुनिश्चित की और ब्रोंज मेडल हासिल किया।

इस मेडल को हासिल कर उन्होंने अपनी उपलब्धियों की लिस्ट में न सिर्फ एक और नाम जोड़ा बल्कि उन्होंने देश का भी सर गौरव से ऊंचा कर दिया है। उन्होंने सेमीफाइनल में 8-0 से विजय प्राप्त की। हालांकि दुर्भाग्यवश वे फाइनल में अपनी पहुंच सुनिश्चित नहीं कर पाए।

तो आइए जानते हैं बजरंग पूनिया के जीवन से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में :-

नामबजरंग पूनिया
पेशाफ्रीस्टाइल रेसलर
जन्मतिथि26 फरवरी 1994
आयु (2021)27 वर्ष
जन्म स्थानझज्जर, हरियाणा
पिता का नामबलवान सिंह पूनिया
माता का नामओम प्यारी पूनिया
वैवाहिक स्थितिशादीशुदा
शादी की तिथि25 नवंबर 2020
पत्नी का नामसंगीता फोगाट
शिक्षाग्रेजुएट
कॉलेजमहर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी
धर्महिंदू
जातिजाट
कोचएमज़ारियास बेन्टिनिडी, योगेश्वर दत्त
लंबाई1.66 मीटर
वजन65 किलोग्राम
आंखों का रंगकाला
बालों का रंगकाला
Biography of Bajrang Punia in Hindi | बजरंग पूनिया का जीवन परिचय

बजरंग पूनिया का प्रारंभिक जीवन (Early Life of Bajrang Punia)

बजरंग पूनिया 26 Feb 1994 को भारत के हरियाणा राज्य में पैदा हुए। उनका जन्म हरियाणा राज्य के झज्जर जिले में मौजूद खुदन गांव में हुआ। उनके पिता का नाम बलवान सिंह पूनिया तथा उनकी माता का नाम ओम प्यारी है। बजरंग पूनिया का जन्म एक जाट परिवार में हुआ, उनके पिता स्वयं भी एक पेशेवर पहलवान रहे हैं। इसके साथ ही बजरंग पूनिया के बड़े भाई हरेंद्र पूनिया भी पहलवान हैं। बजरंग पूनिया ने कुश्ती के साथ भारतीय रेलवे में टिकट चेकर के रूप में भी काम किया।

बजरंग पूनिया की शिक्षा (Education of Bajrang Punia)

बजरंग पूनिया ने अपनी आरंभिक पढ़ाई अपने गांव में मौजूद एक विद्यालय से पूरी की है। जब वे 7 वर्ष के थे तभी से उन्होंने कुश्ती करना शुरू किया। इस कुश्ती में उनकी मदद की उनके पिता ने, जो कि स्वयं एक पेशेवर पहलवान थे। आगे जाकर बजरंग पूनिया ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (Maharshi Dayanand University) से अपना स्नातक पूरा किया जिसके बाद वे भारतीय रेलवे में टिकट चेकर का काम करने लगे।

बजरंग पूनिया का करियर (Wrestling Career of Bajrang Punia)

वैसे तो बजरंग पूनिया जब 7 वर्ष के थे तभी से उन्होंने कुश्ती के दांव पेच सीखना शुरू कर दिया था। हालांकि साल 2013 में आयोजित किए गए एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप (Asian Wrestling Championships) में उन्होंने कुश्ती लड़ी। इस कुश्ती में वे सेमीफाइनल तक तो पहुंचे लेकिन आगे जाकर उन्हें इसमें हार मिली।

बाद में उन्होंने उसी वर्ष दिल्ली में आयोजित किए गए वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप (World Wrestling Championships) में 60 kg वर्ग की कैटेगरी में Bronze Medal अपने नाम किया। आगे जाकर 2014 के राष्ट्रमंडल खेलों में पूनिया ने 61 किलोग्राम वर्ग कैटेगरी में Silver Medal जीता। साल 2015 में बजरंग पूनिया का पूरा परिवार सोनीपत शिफ्ट हो गया जिससे कि बजरंग कुश्ती भाग ले सकें।

उनकी उपलब्धियों का दौर थमा नहीं और उन्होंने एशियाई खेलों में फिर से Gold Medal जीतकर अपनी पहचान मजबूत की। आगे जाकर 2017 में दिल्ली में आयोजित किए गए एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप (Asian Wrestling Championships) में उन्होंने Gold Medal जीता।

वहीं 2018 के राष्ट्रमंडल खेलों में उन्होंने एक बार फिर गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने 2018 में आयोजित Asian Games में भी गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। अब तक उनकी उपलब्धियों को देखें तो उन्हें 3 Bronze Medal, 4 Silver Medal तथा 5 Gold Medal हासिल हुए हैं।

टोक्यो ओलंपिक 2020 में बजरंग पूनिया (Bajrang Punia wins Bronze Medal in Tokyo Olympics 2020)

बजरंग पूनिया ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में 65 kg कैटेगरी में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता, उन्होंने कजाकिस्तान के खिलाड़ी डोलेट नियाजबेकोव को पराजित कर यह पदक अपने नाम किया है। उन्होंने डोलेट नियाजबेकोव को 8-0 से हराकर जीत हासिल की।

हालांकि बजरंग पूनिया ने देशवासियों को यह भरोसा दिलाया है कि साल 2024 में पैरिस में होने वाले ओलंपिक में वे खूब मेहनत करेंगे और देश को निराश नहीं करेंगे।

बजरंग पूनिया का वैवाहिक जीवन (Bajrang Punia’s Married Life)

बजरंग पूनिया ने 25 Nov 2020 को संगीता फोगाट से शादी की जो कि महावीर फोगाट की बेटी है। उस दौरान लॉकडाउन चल रहा था इसलिए वे सिर्फ 21 बारातियों के साथ ही दुल्हन को लेने पहुंचे थे और समस्त रस्मों और रिवाजों के अंतर्गत उनकी शादी संपन्न हुई।

बजरंग पूनिया की पसंदीदा चीजें (Favorite Activities of Bajrang Punia)

बजरंग पूनिया को कुश्ती के अलावा बास्केटबॉल, रिवर राफ्टिंग खेलना बहुत पसंद है। उनका पसंदीदा खाना चूरमा है। बजरंग पूनिया के पसंदीदा खिलाड़ी योगेश्वर दत्त और कप्तान चंद्रगुप्त है।

बजरंग पूनिया के पुरस्कार और उपलब्धियां (Awards & Achievements)

  1. साल 2013 में आयोजित डेव स्चुल्ज़ मेमोरियल टूर्नामेंट (Dave Schultz Memorial Tournament) में बजरंग को सिल्वर पुरस्कार मिला।
  2. साल 2015 में आयोजित डेव स्चुल्ज़ मेमोरियल टूर्नामेंट में भी उन्हें गोल्ड पुरस्कार हासिल हुआ।
  3. भारत सरकार द्वारा वर्ष 2015 में बजरंग पूनिया को अर्जुन अवार्ड से नवाजा गया।
  4. साल 2019 में उन्हें केंद्र सरकार ने पद्मश्री से सम्मानित किया।
  5. बजरंग पूनिया एशियाई खेलों में Gold Medal हासिल करने वाले 9वें भारतीय पहलवान है।
  6. उन्हें 29 अगस्त 2019 को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
  7. साल 2021 में आयोजित तोक्यो ओलंपिक 2020 में बजरंग पूनिया को ब्रोंज मेडल हासिल हुआ।

बजरंग पूनिया की कुल सम्पति (Net worth of Bajrang Punia)

बजरंग पूनिया की कुल संपत्ति करीब $4 मिलियन है, यानी कि उनकी संपत्ति 30 करोड़ है। हालांकि वे कितना कमाते हैं, इसका अंदाजा लगाना थोड़ा मुश्किल होगा।

Loudspeakerरवि कुमार दहिया

Loudspeakerसाइखोम मीराबाई चानू की जीवनी

Loudspeakerनीरज चोपड़ा

उम्मीद है दोस्तों आपको हमारा आर्टिकल Bajrang Punia Biography in Hindi (बजरंग पूनिया का जीवन परिचय) अच्छा लगा होगा। हमने बजरंग पूनिया के जीवन से जुड़ी सभी जानकारियों को इस लेख में सम्मिलित करने का प्रयास किया है।

अगर आप उनसे जुड़े कोई अन्य तथ्य को जानना चाहते हैं तो हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए HelpHindiMe को Subscribe करना न भूले।

Author:

Bharti
Bharti

भारती, मैं पत्रकारिता की छात्रा हूँ, मुझे लिखना पसंद है क्योंकि शब्दों के ज़रिए मैं खुदको बयां कर सकती हूं।