औपचारिकता

औपचारिकता

नवरात्रों में
माँ का दरबार सजेगा,
माँ के नवरूपों की पूजा होगी,
धूप दीप आरती होगी
हर ओर नया उल्लास होगा।

चारों ओर माँ के जयकारे गूँजेंगे
माँ की चौकियां सजेंगी
जागरण भी होंगे,
माँ को मनाने के सबके
अपने अपने भाव होंगे।

मगर इन सबके बीच भी
बेटियों पर अत्याचार होंगें
उनकी अस्मत लूटी जायेगी
उनकी लाचारी की कहानी
फिर हमें धिक्कारेगी।

हम फिर मोमबत्तियां जलायेंगे
संवेदना के भाव दर्शाएंगे,
पर कुछ करने का भाव
दृढ़ प्रतिज्ञ होकर नहीं दिखायेंगे।

नवरात्रों में बेटियों को पूजेंगे,
चरण पखारेंगे,माथे लगाएंगे,
टीका करेंगे, माला पहनाएंगे
आशीर्वाद की लालसा में
झोलियाँ फैलाएंगे,
अगले वर्ष का आमंत्रण भी
आज ही पकड़ायेंगे।

देवी माँ खूब रिझायेंगे
मगर ये सब करके भी हम
बेटी बहन की सुरक्षा, स्वाभिमान का
बस!संकल्प नहीं कर पायेंगे,
देवी माँ का पूजन करने की
हर बार की तरह इस बार भी
मात्र औपचारिकता निभायेंगे।

आपनी तसल्ली के लिए बस
देवी माँ के चरणों में हाजिरी लगायेंगे
जय माता दी जय माता दी को
शोर बस गुँजाएंगे।

Read Also:
HINDI KAVITA: बेगैरत दुनिया
HINDI KAVITA: दर्द ए दिल
HINDI KAVITA: प्रेम वैराग्य
HINDI KAVITA: दिखावटी समाज

अगर आप की कोई कृति है जो हमसे साझा करना चाहते हो तो कृपया नीचे कमेंट सेक्शन पर जा कर बताये अथवा contact@helphindime.in पर मेल करें.

1 Star2 Stars3 Stars4 Stars5 Stars (1 votes, average: 5.00 out of 5)
Loading...

About Author:

सुधीर श्रीवास्तव
शिवनगर, इमिलिया गुरूदयाल
बड़गाँव, गोण्डा, उ.प्र.,271002