HINDI KAVITA: मजदूर की लाचारी

City photo created by jcomp – www.freepik.com

मजदूर की लाचारी

कुछ लोग है बारिश से परेशान,
कुछ है कोरोना से बीमार अभी।।
मजदूर है दो रोटी को लाचार,
शहर से आया था द्वार अभी।।

इतने में बीबी और बच्चे बोल पड़े,
तुम्हरे हाथ नहींं है कुछ पागार अभी।।
सरकार कही थी गांव में हैं रोजगार,
खोज रहा हूंँ मिला नहीं जुगार अभी।।

कहने को तो सब कहते हैं सरकार,
कहानी सुनकर हो गया बीमार अभी।।
थोड़ी अगर होती चिन्ता उनको तो,
इतनी स़ख्या ना करती पार अभी।

करेंगें काम यंही गांव की मिट्टी में
लोग नहीं है जागरूक तो सरकार अभी।।
कितने कारखाना और उद्योग तुले है,
मजदूर बुलाने को कोई नहीं है तैयार अभी।।

Read Also:
कविता : श्री गणेश गुणगान
कविता : वो लाड़ली जनक की दुलारी

अगर आप की कोई कृति है जो हमसे साझा करना चाहते हो तो कृपया नीचे कमेंट सेक्शन पर जा कर बताये अथवा contact@helphindime.in पर मेल करें.

1 Star2 Stars3 Stars4 Stars5 Stars (No Ratings Yet)
Loading...

About Author:

मेरा नाम निर्भय सोनी है और मैं उत्तर प्रदेश के रहने वाला हूँ। मुझे लिखने में अच्छी रूचि है। मुझे विश्वास है कि आप लोगों को मेरा ये लेख जरुर पसन्द आएगा। आप लोग अपना आशिर्वाद और प्यार इसी तरह बनाए रखिये। 🙏🏻😊