🙏🏼रावण नहीं दरिन्दों को जलाओ🙏🏼
सत्ययुग कि बात सत्ययुग पर छौडौ,
कलयुग है भाई रावण नही दरिन्दों को पकडो,
छुआ नही कभी माँ सीता को उसे हम हर वर्ष जलाते हैं,
फिर नजाने क्यों बलात्कारी को सजा न दे पाते हैं,,
अंहकार ने रावण को अपने स्वभाव से भटकाया था,
मनुष्य वो भी था पर हवस के कारण कभी हाथ नही लगाया था,,
जिन्होंने बच्ची से भुडी नारी तक जुर्म कर डाला है,
फिर भी न जाने क्यों उस पर को अटूट फेसला आया है,
ऊस जलने वाले रावण का एक सवाल है,
मुझे छोडो,क्या बलात्कारीयौ को जलाने की औकाद है,
मेने माँ सीता को रखा अशोक वाटिकाऔ मै सुरक्षित,,
तुम बहन बेटी भी घर पर नहीं रख पाऔगे,,,
बहन बेटी भी घर पर नहीं रख पाओगे
(विजय दशमी कि शुभकामनाएं)
अगर आप की कोई कृति है जो हमसे साझा करना चाहते हो तो कृपया नीचे कमेंट सेक्शन पर जा कर बताये अथवा [email protected] पर मेल करें.
यह कविता आपको कैसी लगी ? नीचे 👇 रेटिंग देकर हमें बताइये।
कृपया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और whatsApp पर शेयर करना न भूले 🙏 शेयर बटन नीचे दिए गए हैं । इस कविता से सम्बंधित अपने सवाल और सुझाव आप नीचे कमेंट में लिख कर हमे बता सकते हैं।
Author:

चन्द्र प्रकाश रेगर (चन्दु भाई), नैनपुरिया
पो., नमाना नाथद्वारा, राजसमदं
Hello! Do you use Twitter? I’d like to follow you if that
would be okay. I’m definitely enjoying your blog and look forward
too new poems.