Microsoft Windows क्या है?

Last updated on: April 14th, 2021

https://helphindime.in/microsoft-windows-kya-hai-history-types-in-hindi/
माइक्रोसॉफ्ट विंडोज क्या है? | विंडोज के मुख्य प्रकार | Types of Windows | विंडोज का इतिहास | History of Windows | Ubuntu और Windows में अंतर | Ubuntu vs Windows in Hindi

Microsoft Windows क्या है? | What is Microsoft Windows in Hindi

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका HelpHindiMe के इस नए लेख में जिसमे हम आपको Microsoft Windows क्या है? (What is Microsoft Windows in Hindi) सम्बंधित Detailed Information प्रदान करने वाले है.

अक्सर Laptop अथवा Desktop Use करते वक्त आपने कई बार “Windows Operating System” का जिक्र होते हुए देखा होगा. यहां तक कि, काफी लोग Windows Smartphone का भी इस्तेमाल करते है. ऐसे में आखिर माइक्रोसॉफ्ट विंडोज क्या होता है? Laptop और Smartphone में इसका उपयोग क्यों करते? विंडोज के कार्य क्या? इन सभी प्रश्नों पर हम आपको सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है. तो चलिए शुरू करते है.



Computer क्या है?

माइक्रोसॉफ्ट विंडोज क्या है? (What is Microsoft Windows in Hindi)

विश्व की प्रसिद्ध IT Company Microsoft Corporation ने एक Graphical Interface Operating System के रूप में Windows का आविष्कार (Develop) किया. User-Friendly Graphical Display और अपने Unique Features के चलते Windows ने काफी कम समय में बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली.

इतना ही नहीं बल्कि, मौजूदा समय में माइक्रोसॉफ्ट विंडोज सबसे ज्यादा Devices में Install किये जाने वाला Operating System है. अधिक जानकारी के बता दे कि, Windows के Release होने से पहले, Computer Users, Command-Line Based MS-DOS Operating System का इस्तेमाल करते थे जो की बहुत Time-Consuming था.

Microsoft Corporations का मानना था कि वह अपने GUI-Based Operating System का नाम एक Word में और OS को सही से Define करें ऐसा रखेंगे. ऐसे में Windows का आविष्कार किया गया. “Windows” यह खासतौर पर Multitasking के लिए बनाया गया जिसमें Multiple Window, Multiple Programs Execute कर सकें. बस इसी कारणवश Microsoft ने ‘विंडोज’ को अपने Operating System के नाम के रूप में चुना. शुरुआती समय में, माइक्रोसॉफ्ट विंडोज ने बेहतरीन Graphics के बलबूते पर दुनियाभर में अपना परचम लहराया.



Computer Mouse क्या है?

Operating System क्या है? (What is Operating System in Hindi)

जैसे कि आप सभी अब जानते होंगे, Windows एक तरह का Operating System है. लेकिन, Operating System क्या होता है? (What is Operating System in Hindi) यह ज्यादातर लोग नहीं जानते. तो आइये हम बताते है. क्या होता है कि, जब भी हम Computer को कोई Command देते है, वह Command Computer Direclty नहीं पढ़ पता.

अब क्योंकि Computer एक मशीन है और वह Machine Language ही समझता है, उसे User द्वारा प्राप्त Command को समझाने एक System की आवश्यकता होती है. यह System कोई और नहीं बल्कि Operating System होती है. Technical Language में बताया जाए तो, Operating System Computer और User के बीच एक Graphical Interface का काम करती है.

आमतौर पर, User द्वारा प्राप्त Command को Operating System, Machine Language में Translate करके कंप्यूटर यानी CPU को भेजती है. उसी हिसाब से Computer द्वारा प्राप्त Output (Machine Language) को Operating System, User को समझ आने वाले भाषा में Translate करके Monitor पर डिस्प्ले करती है. साथ ही, अगर Computer को किसी Resources (Output devices) की आवश्यकता है तो उसे प्रदान करने का काम भी Operating System ही करती है.



Computer Keyboard क्या है?

विंडोज के मुख्य प्रकार (Types of Windows in Hindi)

वैसे देखा जाए तो, Windows यानी Operating System के कई Types होते है लेकिन, इस Post के माध्यम से हम मुख्य प्रकार के बारे में जानकारी देने वाले है.

1. Single User Operating System

2. Multiple User Operating System

1. Single User Operating System

केवल नाम पढ़कर ही Single User Operating System के कार्य का अंदाजा लगाया जा सकता है. Single User यानी एक समय पर केवल एक व्यक्ति ही Computer Access कर सकता है.

2. Multiple User Operating System

Multiple User यानी एक से अधिक लोग. अब क्या होता है कि, Multinational Companies में लोगों को सामंजस्य में काम करना होता है. ऐसे में Multiple User Operating System की जरुरत पड़ती है जिससे समय-समय पर एक से ज्यादा लोग Computer को Access कर सकते है.



RAM क्या है?

विंडोज की विशेषता (Features of Windows in Hindi)

Microsoft Windows का पहला Version सन 1985 में Release किया गया. शुरुआती समय से लेकर अब तक Windows Operating System में कई बदलाव किये गए. जैसे-जैसे “Windows” दुनियाभर में Spread होता गया, वैसे-वैसे उसकी Demand और Popularity बढ़ती गयी. Windows की एक ही मजबूत कड़ी है जो उसे अन्य Operating System की तुलना में सबसे ऊपर रखती है और वह है Worldwide Usability. अर्थात Windows यह विश्व की इकलौती ऐसी Operating System है, जिसे लगभग 70% Devices में Install किया गया है.

माइक्रोसॉफ्ट विंडोज क्या है? इस Topic में हमने बताया कि Windows एक Graphical Interface Operating System है जो User और Computer के बीच Communication Gap को और कम करता है. दरअसल, ऑपरेटिंग सिस्टम, जो की User को समझने में आसान हो, की सहायता से Computer से Communication करता है.

जैसे कि हमने इससे पहले भी बताया, Windows के Release होने से पहले User, Computer से Communicate करने के लिए MS-DOS Operating System का इस्तेमाल करते थे. MS-DOS एक Command-Based OS होने के कारण User को Commands ध्यान में रखने पड़ते थे. लेकिन, Windows आने के बाद Computer चलाना अधिकतम Easy हो चुका है. यहां तक कि, आजकल के बच्चे भी बिना सिखाये Computer को Handle कर लेते है. Windows OS के चलते, Mouse के सहारे आसानी से स्क्रीन पर शामिल Icons, Menus, Dialog Box आदि को Click करके अपना Task Perform कर पाते है.

विंडोज का इतिहास (History of Windows in Hindi)

सन 1985 से लेकर अब तक Microsoft Windows Operating System के कुल 26 Versions Release हो चुके है. जानकारी के लिए बता दे कि, Windows 10 ये Windows का अब तक का आखिरी Version है जो 29 July 2015 को Launch किया गया. Microsoft Windows के Most Popular Versions की बात की जाये तो उसमे, Windows 10, Windows 7, Windows XP, Windows 2000 और Windows 98 शामिल है. तो आइये जानते है इन Versions की विशेषताएं.

Microsoft Windows 98

Consumers के लिहाज से Specifically Designed Windows 98 को DVD और USB Read-Write Support के साथ Release किया गया. पुराने Versions की तुलना में Windows 98 में USB को अधिकतम Improve किया जिसके चलते USB Mouse और USB Slots को ज्यादातर उपयोग में लाया गया.

Windows 98 में Included Features की बात करें तो, इसमें Back और Forward Navigation Button, Browsers में Website Search करने के हेतु Address Bar और Windows Accessories, Components Driver जो की अगले Versions Support कर सकें को Add किया गया.

Microsoft Windows 2000

विंडोज 2000 यह खासतौर पर एक Business-Oriented Operating System जिसमें काफी Devices को एक साथ Plug and Play किया जा सकता था. बतौर Features इसमें Defragmenter और Device Manager, Microsoft Auto Update और Hibernation को Add किया गया. बता दे कि, Microsoft Auto Update और Hibernation यह Features पहली बार Windows OS में शामिल किये गए थे.

Windows XP

Windows की अब तक की Most Popular Operating System, Windows XP का आविष्कार सन 2001 में किया गया. Most Popular इसलिए क्योंकि ये Version अधिकतम User-Friendly OS के लिए जाना जाने लगा. चाहे डेस्कटॉप हो या फिर लैपटॉप, विंडोज XP Independently Plenty of Ease Functionalities प्रदान करने में माहिर रहा. आखिरी Update की बार करें, तो Microsoft ने April 2014 में Windows XP को Last बार Update किया जिसके बाद ये OS को बिल्कुल ही बंद कर दिया गया.

Features Included in Windows XP:
• New Visuals for Taskbar and Start Menu.
• Various Shadow and Visual Effects.
• Built-in CD Burning.
• AutoPlay CDs.

Windows 7

अधिकतम Faster, Stable और Ease in Use Operating System Windows 7 को October 2009 में Release किया गया. OS की प्रसिद्धि देखते हुए आगे चलकर Microsoft Corporation ने Windows 7 को दो Versions Business और Personal Use के लिए Release किया.

Features Included in Windows 7:
• Snap, Peek and Shake.
• Windows Touch.
• Stream Music, Videos and Photos from PC to Stereo or TV.

Windows 10

Microsoft Corporation का Latest OS Version Windows 10 को 29 July 2015 में रिलीज़ किया गया. Windows 10 का Interface बिलकुल Smartphone की तरह है जो सबसे ज्यादा User Friendly और Faster प्रोग्राम Execution में उपयोगी साबित हो रहा है. Technology में Advancement के चलते Windows 10 में काफी बदलाव किये गए.

Features Included in Windows 10:
• Switch to Keyboard Mode, Mouse Mode and tablet Mode.
• Install Applications from Windows Store.
• Browser by Microsoft – Windows Edge.
• Xbox Consoles.



ROM क्या है?

Ubuntu और Windows में अंतर (Ubuntu vs Windows 10 in Hindi)

  1. Ubuntu एक Linux पर आधारित Operating System है जबकि Windows ये MS-DOS Based Operating System है.
  2. Ubuntu को आप Free of Cost अपने Laptop अथवा Desktop में Install कर सकते है जबकि Windows Paid Version में Available है.
  3. Ubuntu एक Open-Source OS है जबकि Windows Closed-Source है.
  4. Server के लिहाज से Ubuntu Most Popular Operating System है जबकि Windows 10 Server Functionalities नहीं प्रदान करता. Server Functionalities के लिए Windows का Special Version Windows Server इनस्टॉल करना पड़ता है.
  5. Ubuntu Use करने में थोड़ा Complex है जबकि Windows काफी सरल जिसे User-Friendly कह सकते है.

Conclusion

दोस्तों, Windows के इस Post में हमने माइक्रोसॉफ्ट विंडोज क्या है? (What is Microsoft Windows in Hindi) के साथ शुरुआत की. जिसके बाद हमने Operating System क्या है? (What is Operating System in Hindi), विंडोज के मुख्य प्रकार (Types of Windows in Hindi), विंडोज की विशेषता (Features of Windows in Hindi), विंडोज का इतिहास (History of Windows in Hindi) पर गौर किया. Post के आखिरी हिस्से में हमने Ubuntu और Windows में अंतर (Ubuntu vs Windows 10 in Hindi) सम्बंधित जानकारी प्राप्त की जो काफी अहम Topic है. आशा करते है कि, आपके Windows Related सभी Concepts Clear हुए होंगे.

आपको हमारा लेख कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं, अपने सुझाव या प्रश्न भी कमेंट सेक्शन में जा कर पूछ सकते हैं. ऐसे ही Technical Articles पढ़ने के लिए HelpHindiMe को Subscribe करें. धन्यवाद.



CPU क्या है?

Author:

दोस्तो, मेरा नाम नीरज भावसार है. मैं अपनी पढ़ाई B.Tech Information Technology में कर रहा हूं. टेक्नोलॉजी और मशीन लर्निंग मेरा पसंदीदा क्षेत्र है.