Table of Contents
Motherboard क्या है? | What is Motherboard in Hindi
Motherboard Computer का सबसे महत्वपूर्ण Part है जिससे Computer में शामिल Devices अथवा उपकरण Connected रहते है. आमतौर पर, कंप्यूटर Repair करने के लिए CPU Cabinet को खोला जाता है. इसमें शामिल Green या Blue Color (Color Companies पर निर्भर रहता है) का बड़ा Board जिस पर RAM, CPU, CPU Fan, CMOS Battery, काफी सारे Registers आदि उपकरण Connected रहते है.
इस Board को Motherboard कहा जाता है. Motherboard के अलावा इसे Main board, System Board और Logic Board नाम से भी जाना जाता है. अधिक जानकारी के लिए बता दे कि, Computer की तरह Smartphone में भी Motherboard पाया जाता है जिसकी Size Computer के Motherboard की तुलना में काफी छोटी होती है.
Basically, Motherboard की सहायता से Computer के Devices जिसे हम Equipments भी कह सकते है, को Power Transmit होती है साथ ही इसके चलते Devices एक-दूसरे के साथ Communicate कर सकते है.
Motherboard का आविष्कार होने से लेकर अब तक Motherboard ने काफी लंबा अरसा तय किया है जिसमें समय-समय में बदलाव किये गए. सबसे पहला Motherboard IBM ने Introduce किया था, जिसमें केवल CPU और RAM Slots बस इतनी ही जगह थी. Additional Task के लिए यूजर्स को Floppy Drive Controller Externally लगाना पड़ता था. लेकिन मार्केट में शामिल आजकल के Motherboards को काफी Upgrade किया है जिसके चलते आज External Controller की जरुरत नहीं पड़ती.
दोस्तों, इस आर्टिकल में हम Motherboard क्या है? (What is Motherboard in Hindi), Motherboard के कार्य (Functions of Motherboard in Hindi), Motherboard के प्रकार (Types of Motherboard in hindi), Motherboard की विशेषताएं आदि Topics पर गौर करने वाले है तो चलिए शुरू करते है.
Motherboard क्या है? (What is Motherboard in Hindi)
Motherboard कंप्यूटर का मुख्य Component (Part) होता है जिसे Computer का Backbone भी कह सकते है. यह एक Main Printed Circuit Board (PCB) है जिसमे होता यह है कि, Computer के विभिन्न Internal Components इससे Connected रहते है. इतना ही नहीं बल्कि, External Peripherals को Computer के साथ जोड़ने के लिए महत्वपूर्ण Connectors Motherboard ही Provide करता है.
Computer Cabinet खोलने के बाद Green या Blue कलर में शामिल Board जिस पर RAM, CPU, CPU Fan, CMOS Battery, आदि Components Connected रहते है उसे Motherboard कहते है. Motherboard के सहारे Internal Components को Power Transmit होती है जिसके चलते CPU इन Components का उपयोग करके Task Execute करता है.
Motherboard के कार्य (Functions of Motherboard in Hindi)
Computer’s Backbone
इससे पहले हमने बताया कि Motherboard को Computer का Backbone कहा जाता है. ऐसा क्यों? दरअसल, Computer के अत्यावश्यक Equipments जैसे RAM, CPU, Card Slots, Registers आदि का Motherboard पर hardware-based Installation किया जाता है. Motherboard इन Components के लिए जमीन के समान काम करता है जिसके चलते इसे Computer का Backbone कहा जाता है.
External Peripherals के लिए Slots Provide करना
External Peripheral (Devices) जैसे Keyboard, Mouse, Printer, Network Interface Card, LAN Card आदि को Computer से Connect करने के लिए Slots की आवश्यकता होती है. इन सभी को Slots प्रदान (Provide) करने का काम Motherboard करता है.
Components को Power Distribution
Computer के Essential Components जैसे RAM, CPU, Registers आदि को Power Supply प्रदान (Provide) करने का काम Motherboard करता है. बता दे कि, Power Connector से Power सबसे पहले Motherboard को provide होती है जिसके बाद उससे Connected Components में वह Distribute की जाती है.
Data Flow नियंत्रित करना
Motherboard, खुद से Connected सभी Components के लिए बतौर Communication Interface (Hub) काम करता है. इसमें होता कुछ ऐसा है कि, Components एक-दूसरे को Data Send अथवा Receive कर सकते है.
BIOS
BIOS Program Motherboard में पाया जाता है. यह Program Motherboard में शामिल ROM में Install किया हुआ होता है.
Motherboard के प्रकार (Types of Motherboard in Hindi)
Performance और Efficiency पर मद्दे नजर रखते हुए Motherboard की क्षमता और आकार में काफी बदलाव किये गए. आज मार्केट में भिन्न प्रकार के Motherboard उपलब्ध है जो एक-दूसरे से काफी अलग है. तो चलिए विस्तार में पढ़ते है –
Motherboard के प्रकार (Types of Motherboard in Hindi)
AT Motherboard
AT (Advanced Technology) Motherboard Computer में Use किये जाना वाला सबसे पुराना Motherboard है जिसकी लंबाई तक़रीबन 351 mm वही उसकी चौड़ाई 305 mm थी. इस Motherboard में Advanced Technology Power Connector मौजूद थे लेकिन, अपने बड़े आकार के कारण यह Motherboard कई Latest Computers में फिट नहीं होता था.
Technology में Advancement के चलते RAM और CPU का Size घटते गए जिसके कारण इन Components को इस Motherboard पर स्थापित करना थोड़ा मुश्किल होता जा रहा था. इस Motherboard का आविष्कार 1980 में Popular Computer Manufacturer Company IBM ने किया था. काफी लम्बे आरसे तक AT Motherboard ने market में अपनी पकड़ बनाये रखी लेकिन फिर, ATX Motherboard Launch होने के बाद इसका Sale घटता चला गया.
ATX Motherboard
ATX जिसे Advanced Technology Extended Motherboard के नाम से जाना जाता है, को 1990 के दशक में Intel द्वारा प्रस्तुत किया गया था. Advanced Technology की तुलना में Advanced Technology Extended Motherboard काफी Superior और आकार (305x204mm) में छोटी थी.
ATX Motherboard को Advanced Control के साथ Launch किया गया जो भिन्न External Peripherals के लिए extra slots प्रदान करता है. इसमें Power Management BIOS Program की सहायता से किया जाता है जो कि इस प्रकार के Motherboard का आज भी उपयोग में लाये जाने का मुख्य कारण है.
Mini ITX Motherboard
Mini ITX Motherboard को साल 2001 में VIA Technologies द्वारा प्रस्तुत किया गया. इस तरह का Motherboard जो कि आकार में 6.7×6.7 inch में होता है, का इस्तेमाल एक Small Form Factor वाले Computer में किया जाता है. सबसे कम Size और Without Fan Cooling वाला Motherboard काफी हद तक बिजली बचाता है. ऐसे Motherboard में कम USB Slots और मात्र एक PCI स्लॉट होने के चलते इसका उपयोग Mini Computers में किया जाता है.
Motherboard के Parts (Parts of Motherboard in Hindi)
Motherboard क्या है? इस टॉपिक में हमने बताया कि Motherboard पर Computer के Essential Components Connected रहते है. लेकिन, यह Components कहां Connected होते है? और उनके कार्य क्या है? यह सभी हम नीचे विस्तार में जानने वाले है.
CPU Socket
CPU को “Brain of the Computer” कहा जाता है और यह Brain Motherboard पर मौजूद CPU Socket में फिट (Connect) होता है. इसे Processor भी कहा जाता है जो Computer को प्राप्त Instructions को Execute करने का काम करता है.
RAM Slots
Motherboard पर मौजूद RAM Slots में Random Access Memory (RAM) को फिट (Connect) किया जाता है. Motherboard पर एक से ज्यादा RAM Slots Available होते है जिसमे Dynamic Data, Temporarily रूप में Store किया जाता है.
I/O Ports
Input Output Devices जैसे Keyboard और Mouse को Computer से Connect करने के लिए USB Slots जरुरी होते है. इन I/O Slots को प्रदान करने का काम Motherboard करता है. इससे हम Peripherals Computer से Connect कर सकते है.
North-Bridge Chipset
North-Bridge Chipset जिसे Host Bridge भी कहते है, का काम RAM, Hard Disk Drive और PCI Devices को Handle करना होता है.
South-Bridge Chipset
South-Bridge Chipset जिसे IC Chip भी कहता है, का काम Input/Output Components को Manage करना होता है. यह Chipset Heat sink के नीचे मौजूद North-Bridge से Connected रहता है.
Power Connector
Power Connector का काम Power Supply को Receive करना और Internal Components के बीच डिस्ट्रीब्यूट करना होता है.
CMOS Battery
CMOS का फुल फॉर्म complementary metal-oxide semiconductor है जो System Date, Time और Hard Settings को Store रखता है.
Operating System क्या होता है?
Motherboard की विशेषताएँ (Characteristics of Motherboard in Hindi)
Motherboard Computer का मुख्य और सबसे महत्वपूर्ण Hardware Equipment होता है. मान के चलो अगर Computer से Motherboard हटा लिया जाए तो Computer, Computer नहीं कहलायेगा.
वैसे देखा जाए तो हर एक Component Computer के लिहाज से Useful होता है. आखिर Computer अनेक Components का ही तो समूह है. खैर, अब हम Motherboard की विशेषताएँ (Characteristics of Motherboard in Hindi) पर गौर करेंगे.
जैसे की इससे पहले हमने बहुत बार बताया, Motherboard पर Computer के हार्डवेयर Components Installed होते है. इनमें Motherboard पर मौजूद Power Connector द्वारा Power Distribute की जाती है. इतना ही नहीं बल्कि, Components के बीच Data Send और Receive करने के लिए Motherboard एक अहम् भूमिका निभाता है. Peripherals Computer से कनेक्ट करने के लिए Motherboard Input Output Slots प्रदान कराता है.
इस हिसाब से CPU अगर Computer का Brain है तो Motherboard को उसका Nervous System बोलेंगे तो यह उचित रहेगा.
Conclusion
दोस्तों, Motherboard के इस उपयोगी लेख में आज हमने Motherboard क्या है? (What is Motherboard in Hindi), Motherboard के कार्य (Functions of Motherboard in Hindi), Motherboard के प्रकार (Types of Motherboard in Hindi) और Motherboard की विशेषताएं (Characteristics of Motherboard in Hindi) इन Topics पर गौर किया.
आशा करते है कि Motherboard को लेकर आपके सभी Doubts clear हुए होंगे. इस लेख से संबंधित प्रश्न आप Comment Section के जरिये हमसे पूछ सकते है. और भी ऐसे Technical Articles पढ़ने के लिए HelpHindiMe को Subscribe करें. धन्यवाद.
Author:
दोस्तो, मेरा नाम नीरज भावसार है. मैं अपनी पढ़ाई B.Tech Information Technology में कर रहा हूं. टेक्नोलॉजी और मशीन लर्निंग मेरा पसंदीदा क्षेत्र है.