स्वयं कैसे करें पेस्ट कंट्रोल
हम यहाँ पर कुछ ऐसे महत्वपूर्ण एवं लाभकारी टिप्स(पेस्ट कंट्रोल के फायदे) के बारे में जिक्र करने जा रहे है जो कीट पतंगों पर लगाम लगाने और उन्हें घर में प्रवेश करने से रोकते है।
बरसात के दिनों में साल के बाकी महीनो की अपेक्षा नमी ज्यादा होती है। इस मौसम में घर और ऑफिस में कीट पतंगों जैसे मच्छर, मक्खियों के साथ-साथ फफूंद में वृद्धि भी देखी जाती है। घर/ऑफिस में नियमित सफाई से कीट पतंगों के प्रवेश करने से रोका जा सकता है।
इससे घर में कीट पतंगों का वास नहीं होता परंतु यदि किन्हीं कारणों से आपके घर में कीट पतंगों का बसेरा हो गया है तो आप घर पर रहकर स्वयं पेस्ट कंट्रोल कर सकते हैं। यहां हम 10 ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके माध्यम से आप घर पर ही स्वतः पेस्ट कंट्रोल कर सकते हैं, जो निम्नलिखित हैं-
- अकसर यह देखने को मिल जाता है कि बाथरूम में कीड़े मकोड़े, कॉकरोच एवं छिपकलियों का बसेरा अधिक होता है, इनसे बचने के लिए बाथरूम में केरोसिन का स्प्रे करें।
- फिनाइल से पोछा लगाने से मक्खियों से राहत पाई जा सकती है। ऐसा हफ्ते में दो तीन बार करें तो मक्खियों से पूर्ण रूप से आराम मिलेगा।
- रात को जूठे बर्तनों को सिंक में छोड़ने के बजाय उसे धो कर रखना उचित होता है। जूठे बर्तनों में साबुन का पानी मिलाकर रख देने से भी कोई दिक्कत नहीं आती है। इससे कॉकरोच और चीटियों के जमाव को रोका जा सकता है।
- कीट पतंगों को अपने घर में प्रवेश करने से रोकने के लिए बाथरूम एवं रसोई घर की नियमित सफाई करना बेहद जरूरी है।
- बाथरूम में कीड़े मकोड़े की अधिकता होती है। अतः भीगे हुए कपड़ों को बाथरूम में अधिक समय तक ना रखें।
- 100 ग्राम बोरिक एसिड एसिड के पैकेट में गेहूं के आटे को मिलाकर रखें। इसमें दो चम्मच चीनी मिला लें तथा उसके लंबे लोई बनाकर सिंक के नीचे नालियों के पास रख दें। इसे खाने से कॉकरोच मर जाते हैं।
- मच्छरों से अक्सर डेंगू, मलेरिया, काला ज्वर फैलने की शंका होती है। बार-बार केमिकल आदि के प्रयोग से मच्छर एवं मक्खी उसके आदी हो जाते हैं और वह जल्दी नहीं भागते। अतः आप घर पर खिड़कियों के लिए नेट एवं सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें।
- सोल पैक बायर इंडिया नामक उत्पाद का प्रयोग करके मच्छर, कॉकरोच, छिपकलियों तथा अन्य कीट पतंगों को रोका जा सकता है। सोल पैक बायर इंडिया के साथ दीवारों पर स्प्रे करें। यह अन्य उपायों से थोड़ा महंगा होता है। अतः आप इस पेस्ट कंट्रोल को 3 महीने में एक बार करें।
- कार्नमील मक्के से तैयार किया जाता है। यह लाल चीटियों को मारने में अधिक सक्षम होता है। अतः अपनी रसोई घर में लाल चीटियों से निजात पाने के लिए कार्नमील या कॉर्न फ्लोर को छिड़क दें।
- यूकेलिप्टस के पेड़ से यूकेलिप्टस का तेल प्राप्त होता है। रसोई घर में कॉकरोच, कीड़े मकोड़े तथा अन्य कीट पतंगों को दूर करने के लिए यूकेलिप्टस के तेल का प्रयोग करें। यूकेलिप्टस के तेल को पानी के साथ मिलाकर बोतल में रख ले और समय-समय पर इसका छिड़काव करें।
किट पतंगों से बचने के लिए पेस्ट कंट्रोल एक बेहतरीन उपाय है। लेकिन हर बार बाहर से पेस्ट कंट्रोल कराने से अच्छा है स्वयं ऊपर बताई गयी टिप्स का उपयोग करें और घर पर ही स्वयं से पेस्ट कंट्रोल करें।
अतः ऊपर बताई गयी 10 टिप्स को अपनाये और कीट पतंगों से छुटकारा पाए। उपरोक्त सभी पेस्ट कंट्रोल को घर पर किया जा सकता है जो कि पतंगों से बचने के लिए लाभदायक होते हैं।
Read Also:
10 टिप्स जो लगाए कीट-पतंगों पर लगाम
आपको दी गयी जानकारी कैसी लगी हमे comment के माध्यम से जरूर बताएं।
Really interesting information, I am sure this post has touched all
internet users, its really really pleasant.
It’s not mmy first time to go to see this web page, i am
visiting this wweb site very often andd take good facts from
here.