टाइम कैप्सूल होता क्या है? (Time Capsule kya hota hai)
Time Capsule एक container जैसा होता है जिसे विशिस्ट पदार्थो से बनाया जाता है जिसमे साक्ष्य लबे समय तक सुरक्षित रह सके. ऐसा ऐतिहासिक सूचनाओं का एक संग्रह करने और आने वाली नयी पीढ़ी, पुरातत्व को उस जगह की महत्वा बताने के उद्देश्य से किया जाता है.
इसको जमीन के अंदर 200 फ़ीट तक दबाया जा सकता है और यह सैकड़ो सालो तक जमीन की नमी के बीच भी सुरक्षित रह सकता है और अपने साथ रखे गए साक्ष्यो को भी सुरक्षित रखने में सक्षम है. ऐसा आमतौर से भविष्य के लोगों से संचार, पुरातत्वविदों, मानवविज्ञानी या इतिहासकारों की मदद करने के उद्देश्य से किया जाता है
Time Capsule का पुराना इतिहास
IIT Kanpur ने 2010 में जमीन के अंदर सहेजा था Time Capsule. 6 March 2010 को IIT Kanpur ने अपने गोल्डन जुबली समारोह आयोजन के दौरान टाइम कैप्सूल ज़मीन के अंदर संरक्षित किया था. इसी दिन गोल्डन जुबली समारोह की मुख्य अतिथि और तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल ने कैंपस के ऑडिटोरियम के पास धरती के गर्भ में प्रत्यारोपित किया था.
क्या क्या किया गया था संरक्षित
Golden Jubilee पर बनी IIT Kanpur की फिल्म
IIT Kanpurकी 50 साल की तसवीर
Golder-Silver Jubilee का Logo
प्रेसिडेंट मेडल की प्रतिलिपि
IIT Kanpur का Flag
B.Tech, M.Tech & Phd. की course डिटेल्स
IIT Kanpur संस्थान की birds की जानकारी
Chandra Shekhar Azad University Of Agriculture & Technology, Kanpur ने भी 2006 में किया था Time Capsule संरक्षित
Chandra Shekhar Azad University Of Agriculture & Technology, Kanpur(CSA) ने Year 2006 में अपने शताब्दी वर्ष के दौरान टाइम कैप्सूल ज़मीन के अंदर संरक्षित किया था.
CSA यूनिवर्सिटी द्वारा क्या क्या किया गया था संरक्षित
CSA का 100 वर्षो का सफर
विश्वविद्यालय की उपलब्धियां
विश्वविद्यालय का इतिहास
CSA विश्वविद्यालय द्वारा किये गए शोध