उसैन बोल्ट की जीवनी

Last updated on: February 28th, 2021

https://helphindime.in/usain-bolt-biography-jivani-jivan-parichay-information-in-hindi/
उसैन बोल्ट की जीवनी | Usain Bolt Biography | Jivani | Jivan Parichay | Information in Hindi

उसैन बोल्ट की जीवनी | Usain Bolt biography in Hindi

दुनिया के सबसे तेज धावक है, उसैन बोल्ट (Usain Bolt)। Usain Bolt ने सबसे तेज और फर्राटेदार दौड़ने वाले एथलीट के रूप में अपनी अलग पहचान बनाई तथा दुनिया में अपनी जीत का परचम फहराया।

इसके साथ ही उन्होंने विश्व में एक नया इतिहास गढ़ा। उसैन बोल्ट ने ओलंपिक में नाम और शोहरत दोनों कमाई। उनके जैसा तेज धावक न तो पहले कोई था, न कोई होगा। आइए जानते है इस महान शख़्सियत के जीवन के बारे में:-

नामउसैन बोल्ट
उपनामलाइटनिंग बोल्ट
जन्मतिथि21 अगस्त 1986
जन्मस्थानजमैका, वेस्ट इंडीज
पिता का नामजेनिफर बोल्ट
माता का नामवेलेस्ली बोल्ट
व्यवसायधावक
राष्ट्रीयताजमैका
भाईसदीकी बोल्ट
बहनशेरिना बोल्ट
उसैन बोल्ट की जीवनी | Usain Bolt Biography | Jivani | Jivan Parichay | Information in Hindi

उसैन बोल्ट का प्रारंभिक जीवन (Usain Bolt’s Early Years)

उसैन बोल्ट 21 अगस्त, 1986 को वेस्टइंडीज की जमैका में जन्मे। उसैन की पिता का नाम वेलेस्ली बोल्ट है तथा उनके माता का नाम जेनिफर बोल्ट है।

दोनों ही ग्रामीण इलाके में किराने की दुकान चलाते हैं। बेहद मुश्किलों से उसैन बोल्ट के माता-पिता ने अपने तीनों बच्चों को पाल पोस कर बड़ा किया। बचपन से ही उसैन को खेल के प्रति विशेष लगाव था। खेलों में भी उन्हें क्रिकेट में अधिक रुचि थी। कहा जाता है कि यदि वह एक धावक नहीं बनते तो एक क्रिकेटर या एक तेज गेंदबाज जरूर होते।

उसैन बोल्ट को शिक्षा के लिए वाल्डेनसिया प्राइमरी स्कूल भेजा गया। यही वह स्कूल था जब वह उसैन को एक धावक के रूप में संभावनाएं प्रदर्शित हुई। दरअसल, इस स्कूल में उसैन ने 100 मीटर की दौड़ करके प्रतियोगिता जीती थी।

जिसके बाद उन्हें विलियम निब मेमोरियल हाई स्कूल में दाखिला करवाया गया। ग्रेजुएशन के बाद भी स्कूल में क्रिकेट खेलने लगे, लेकिन उनके कोच को उसैन में क्रिकेटर के बदले एक धावक दिखा आगे। उसैन ने आगे चलकर 200 मीटर की रेस में भाग लिया।

लेकिन सबसे हैरान करने वाली बात यह थी कि उन्होंने 22.04 सेकेंड के अंदर की दौड़ पूरी कर ली।

चार्ल्स बैबेज की जीवनी

उसैन बोल्ट का प्रगतिशील करियर (Usain Bolt’s Career)

उसैन बोल्ट बचपन से न सिर्फ दौड़ में अच्छे थे, बल्कि वे क्रिकेट में काफी अच्छे गेंदबाज भी थे। यदि उनकी शुरुआती करियर की बात करें तो उन्होंने पाब्लो मैक्नील नामक धावक से शिक्षा ली।

उसैन बोल्ट के प्रगतिशील कैरियर के कुछ चरण निम्नलिखित है:-

  • 2002:- उन्होंने 2002 में विश्व जूनियर चैंपियनशिप में हिस्सा लिया और 200 मीटरकी दूरी तय कर उन्होंने स्वर्ण पदकजीता। गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता में उसैन सबसे कम उम्र के थे।
  • 2004:- उसैन बोल्ट इसमें आगे बढ़ना चाहते थे यही वजह है कि उन्होंने 19.93 सेकेंड के अंदर दौड़ पूरी कर ली। इस दौड़ के साथ ही वे एक जूनियर धावक बन गए। लेकिन उनकी चोट बीच में आ गई। वह वजह से भी 2 सीधे राउंड नहीं खेल पाए। साल 2004 में उसैन एथेंस ओलंपिक का हिस्सा बन गए।
  • 2005:- उसैन ने 2005 में 19.99 सेकंड में 200 मीटर की दौड़ पूरी की। यह सब हो पाया उनके नए कोच ग्लेन मिल्स के निर्देशन से।
  • 2006:- साल 2006 हुसैन के लिए बेहद खराब था क्योंकि उन्हें हैमस्ट्रिंग की चोट लगी जिससे वे राष्ट्रमंडल खेलों से बाहर हो गए।
  • 2007:- जापान में विश्व चैंपियनशिप आयोजित की गई थी जिसमें 200 मीटर की दौड़ बोल्ट ने 19.91 सेकेंड में पूरी की। इसके बावजूद वह यह खेल नहीं जीत पाए क्योंकि टायसन ने 19.76 सेकेंड में रेस जीती थी।
  • 2008:- बीजिंग ओलंपिक खेलों में बोल्ट ने 100 मीटर की रेस 9.69 सेकंड में जीता। इसके बाद 200 मीटर की फाइनल उन्होंने 19.30 सेकंड में जीता। उन्हें बीजिंग ओलंपिक में 4X100 मीटर रिले रेस में तीसरा स्वर्ण पदक मिला। लेकिन डोपिंग के दोषी पाए जाने के बाद उनका यह स्वर्ण पदक छीन लिया गया।
  • 2011:- विश्व चैंपियनशिप दाईगु में 200 मीटर की दौड़ उन्होंने 19.40 सेकंड में जीती। 4X100 मीटर रिले भी अपने साथियों के साथ 37.04 सेकेंड में पूरी की और जीती।
  • 2012:- ग्रीष्म कालीन ओलंपिक में उसैन बोल्ट ने लगातार दो ओलंपिक रेस जीती। उन्होंने 100 मीटर की रेस 9.63 सेकंड में तथा 200 मीटर की 19.2 सेकंड में जीती।
  • 2013:- विश्व चैंपियनशिप जो कि मास्को में आयोजित की गई थी में बोल्ट ने 100 मीटर की रेस 9.77 सेकंड में तथा 200 मीटर की रेस 19.66 सेकंड में पूरी की। रिले फाइनल में उन्होंने स्वर्ण पदक जीता।
  • 2014:- राष्ट्रमंडल खेलों में उन्होंने 4×100 मीटर रिले रेस में हिस्सा लेकर स्वर्ण पदक जीता।
  • 2015:- बीजिंग विश्व कप चैंपियनशिप में 100 मीटर में 9.79, 200 मीटर में 19 .55 सेकंड तथा 4× 100 मीटर रिले रेस में 37.6 सेकेंड में पूरी की।
  • 2016:- रियो ओलंपिक में उन्होंने 100 मीटर में 9.81 सेकंड 200 मीटर में 19.78 सेकंड का समय लिया।
  • 2017:- विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 100 मीटर की रेस में 9.95 सेकंड से कांस्य पदक जीता। इसके बाद उसैन बोल्ट ने कोई और रेस नहीं किया। यानी कि यह रेस उनके करियर की अंतिम रेस रही। दरअसल, हैमस्ट्रिंग की चोट के वजह से वे रेस के बीच में ही गिर पड़े और व्हील चेयर पर बैठने से मना कर दिया।

    ओशो की जीवनी

उसैन बोल्ट के बारे में रोचक जानकारियां (Interesting & Unknown information about Usain Bolt in Hindi)

  • उसैन बोल्ट को डांस और संगीत करना पसंद करते हैं।
  • वे अनुशासित रहना पसंद करते है।
  • उन्हें क्रिकेट में रुचि है।
  • वे पुर्तगाली खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो, वकार यूनुस, सचिन तेंदुलकर और क्रिस गेल के बहुत बड़े फैन हैं।
  • उसैन बोल्ट सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों में दूसरे नंबर पर आते है।
  • उसैन बोल्ट को लाइटनिंग बोल्ट के नाम से जाना जाता है। दरअसल, उसैन जब भी रेस जीतते हैं, वे हाथों से तीर कमान की आकृति बना लेते हैं। इस पोज़ को लाइटनिंग बोल्ट पोज़ या बोल्टिंग के रूप में जाना जाता है।
  • उसैन बोल्ट के जीवन में 2016 को एक फिल्म रिलीज की गई। इस फिल्म का नाम था ‘आई एम बोल्ट’। इसका निर्देशन बेंजामिन टर्नर और गेब टर्नर ने किया था।

    बिल गेट्स की जीवनी

उसैन बोल्ट को मिले अवार्ड्स और उपलब्धियां (Awards & Achievements)

विश्व भर में दौड़कर के नाम कमाने वाले उसैन बोल्ट दुनिया के सबसे बड़े तेज धावक है इस वजह से उन्हें कई प्रकार के अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

  •  उसैन बोल्ट को चार बार वर्ल्ड स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर का अवार्ड से नवाज़ा गया
  • उन्हें 6 बार आईएएएफ मेल अथिलीट ऑफ द ईयर ऑफ अवार्ड मिले।
  • इसके साथ ही वे कई कंपनियों के ब्रांड एंबेसडर भी रह चुके हैं। उसैन बोल्ट का जमैका में खुद का रेस्टोरेंट भी है जिसका नाम ट्रैक एंड रिकार्ड्स है।
  • इसके अलावा बोल्ट ने गरीब और जरूरतमंदों की मदद के लिए एक संस्था खोल रखी है जिसका नाम है उसैन बोल्ट फाउंडेशन

    हिटलर की जीवनी

Author:

भारती, मैं पत्रकारिता की छात्रा हूँ, मुझे लिखना पसंद है क्योंकि शब्दों के ज़रिए मैं खुदको बयां कर सकती हूं।