HINDI KAVITA: महफ़िल महफ़िल सहरा सहरा

Last updated on: November 1st, 2020

महफ़िल महफ़िल सहरा सहरा

महफ़िल महफ़िल सहरा सहरा
इश्क का मारा इक परवाना
अपने परों को ख़ाक बनाये
तड़प रहा है
दिल में तेरा प्यार बसाये
इक झूठी उम्मीद जगाए
भटक रहा है

तू क्या जाने प्यार की क़ीमत क्या होती है
तुझसे इश्क़ जो करता है तो वो जलता है

बसती बसती जंगल जंगल गुलशन गुलशन
दिल का आंगन सूना सूना
रात हे और उसपर तनहाई
कभी कभी तो ये लगता है
जैसे वो पीछे से आकर मेरा शाना हिला रही है
और अपने तीखे लहजे में
मुझको मुझसे मांग रही है

देखता हूँ जब अपने पीछे
कोई नहीं है मेरे पीछे
दूर तलक भी कोई नहीं है

फिर कयूं इस के जिस्म की बू से
मेरा शाना महक रहा है
फिर कयूं इसके जिस्म की ख़ुशबू
हर जा मुझको ढूंढ रही है
फिर कयूं इसके जिस्म की ख़ुशबू
मेरा पीछा करती है
और मुझको तडपाती हे

इसी लिए……
महफ़िल महफ़िल सहरा सहरा
इश्क का मारा इक परवाना
अपने परों को ख़ाक बनाये
तड़प रहा है ।।

Read Also:
HINDI KAVITA: प्रेम
HINDI KAVITA: लांछन
HINDI KAVITA: जन्मदाता
HINDI KAVITA: दिल कहता है
HINDI KAVITA: बेगैरत दुनिया
HINDI KAVITA: दर्द ए दिल
HINDI KAVITA: प्रेम वैराग्य
HINDI KAVITA: दिखावटी समाज

अगर आप की कोई कृति है जो हमसे साझा करना चाहते हो तो कृपया नीचे कमेंट सेक्शन पर जा कर बताये अथवा contact@helphindime.in पर मेल करें.

यह कविता आपको कैसी लगी ? नीचे 👇 रेटिंग देकर हमें बताइये।

1 Star2 Stars3 Stars4 Stars5 Stars (1 votes, average: 5.00 out of 5)
Loading...

कृपया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और whatsApp पर शेयर करना न भूले 🙏 शेयर बटन नीचे दिए गए हैं । इस कविता से सम्बंधित अपने सवाल और सुझाव आप नीचे कमेंट में लिख कर हमे बता सकते हैं।

About Author:

कैफ़ी सुलतान
सुभाष विहार, दिल्ली