ऑनलाइन शिक्षा पर निबंध

https://helphindime.in/online-education-benefits-advantages-and-disadvantages-pros-and-cons-essay-in-hindi/
ऑनलाइन शिक्षा पर निबंध | Benefits | Advantages & Disadvantages | Pros & Cons | Essay on online education in Hindi

ऑनलाइन शिक्षा पर निबंध | Essay on online education in Hindi

जिस प्रकार से हमारे शरीर को जीवित रहने के लिए रक्त की आवश्यकता होती है उसी प्रकार से हमारे जीवन में शिक्षा का महत्व होता है।

शिक्षा हमारे जीवन का मूल आधार है। जीवन के हर स्तर पर शिक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण है। एक सुखी और सफल जीवन तक पहुंचने के लिए शिक्षा ही उसकी सीढ़ियां है।

भारत में स्वतंत्रता के बाद शिक्षा में बहुत सारे परिवर्तन आए और साथ ही शिक्षा के स्तर में भी बढ़ोतरी हुई। वर्ष 1951 में साक्षरता का दर केवल 19.3 प्रतिशत थी, जो वर्ष 2001 में बढ़कर 65.4 प्रतिशत हो गयी।

पहले के जमाने में शिक्षा प्राप्त करने का एकमात्र जरिया था विद्यालय या कॉलेज जाना या फिर शिक्षक को घर बुलाकर शिक्षा ग्रहण करना। परंतु आज के समय में तकनीकी दुनिया ने इतनी तरक्की कर ली है कि घर बैठे भी शिक्षा प्राप्त करना बहुत ही आसान हो गया है। इंटरनेट ने दुनिया में ऐसी क्रांति लाई है कि आज हर कोई घर बैठे भी शिक्षा प्राप्त कर सकता है। जिसे ऑनलाइन शिक्षा का भी नाम दिया गया है।

पिछले कुछ महीनों में कोरोनावायरस ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया। ऐसे में सभी लोगों का काम धंधा और बच्चों की पढ़ाई पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ने लगा।

लेकिन अंग्रेजी में कहावत है न The show must go on, मतलब जीवन चलता रहता है। इस महामारी के चलते भी शिक्षा को ऑनलाइन प्रदान करने का कदम उठाया गया जिससे बच्चों का वर्ष न खराब हो। दुनिया भर के स्कूल व विश्वविद्यालयों में ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से बच्चों को पढ़ाया व उनकी परीक्षाएं ली। निसंदेह या एक बहुत ही सराहनीय कदम हमारे शिक्षकों के द्वारा उठाया गया था।

जंक फूड पर निबंध

ऑनलाइन शिक्षा का अर्थ/ऑनलाइन शिक्षा क्या है?

शिक्षा का यदि कोई नवीनतम स्वरूप है तो वह है ऑनलाइन शिक्षा। आज इंटरनेट ने हर चीज को इतना आसान और सस्ता कर दिया है कि अब शिक्षा हर किसी तक आसानी से पहुंच सकती है। पिछले कुछ वर्षों में ऑनलाइन शिक्षा ने शिक्षा के क्षेत्र में काफी महत्वपूर्ण स्थान बना लिया है। ऑनलाइन शिक्षा के द्वारा छात्र घर बैठे ही ऑनलाइन कोर्स, कोचिंग, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी आदि कर सकते हैं। यहां तक कि आप एक देश में बैठ कर दूसरे देश की शिक्षा भी ऑनलाइन शिक्षा के द्वारा प्राप्त कर सकते हैं।

ऑनलाइन एजुकेशन मोबाइल, कंप्यूटर या लैपटॉप में इंटरनेट कनेक्शन के द्वारा छात्र इससे जोड़कर शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। इससे आने जाने का खर्चा भी बचता है और समय की भी बचत होती है। ऑनलाइन शिक्षा ने इतनी धूम मचा दी है कि अब बहुत सारी कंपनियां ऑनलाइन कोर्सेज प्रदान करती है। इनके कुछ उदाहरण है बायजूस, एक्स्ट्रा मार्क्स, ग्रेडअप, टेस्टबुक आदि प्रसिद्ध ऑनलाइन कोर्स प्रदान करने वाले प्लेटफार्म है।

ऑनलाइन शिक्षण ने आज शिक्षकों के लिए बहुत सारे अवसर प्रदान किए हैं।

भारतीय सेना पर निबंध

ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण करने के तरीके

यूट्यूब के द्वारा छात्र यूट्यूब पर पहले से उपलब्ध वीडियो को देखकर शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। यूट्यूब पर बहुत सी शिक्षा से जुड़ी हुई वीडियो रहती है जिनका छात्र लाभ उठा सकते हैं।

ऑनलाइन लिखित चीजें पढ़ना छात्र गूगल व अन्य सर्च इंजन के द्वारा किसी चीज के बारे में सर्च करके उन्हें लिखित रूप में प्राप्त करके पढ़ सकते हैं। गूगल व अन्य सर्च इंजन पर शिक्षा से जुड़ी चीजें निशुल्क रूप में उपलब्ध होती है।

लाइव क्लासेस करना- छात्र बहुत सारे कोर्स ऑनलाइन खरीद कर उन्हें पढ़ सकते हैं। बायजूस, टेस्टबुक, एक्स्ट्रामार्क्स आदि जैसे प्लेटफार्म अलग-अलग पैसों के हिसाब से कोर्स उपलब्ध कराते हैं जिनको खरीद कर छात्र पढ़ाई कर सकते हैं।

धन पर निबंध

Online education pros and cons/Online education advantages and disadvantages

ऑनलाइन शिक्षा के लाभ (Online education advantages/benefits)

ऑनलाइन शिक्षा के द्वारा छात्र अपने घर बैठकर देश व विदेश का कोई भी कोर्स व शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं।

ऑनलाइन शिक्षा में पैसे भी बचते हैं। छात्रों को केवल इंटरनेट और ऑनलाइन क्लास की फीस भरनी होती है।

ऑनलाइन क्लास में पढ़ाई गई चीजें रिकॉर्ड होती है जिसे छात्र उन्हें पुनः भी देख सकते हैं।

जो छात्र स्कूल व कॉलेज में है वह भी अपनी स्कूली शिक्षा के साथ-साथ ऑनलाइन बहुत से कोर्सेज और नई चीजें सीख सकते हैं।

ऑनलाइन शिक्षा के द्वारा बच्चे अपने हुनर को भी निखार सकते हैं जैसे की पेंटिंग,कुकिंग,कढ़ाई,सिलाई आदि का प्रशिक्षण भी ऑनलाइन उपलब्ध है।

ऑनलाइन शिक्षण में शिक्षक छात्रों को बहुत ही दिलचस्प और अलग-अलग तरीके से पढ़ाते हैं जिससे छात्रों की रूचि उसमें बढ़ती है।

कोरोना महामारी के इस दौर में ऑनलाइन शिक्षा ने एक बहुत ही बेहतरीन रोल निभाया है। इसमें छात्रों की सुरक्षा का भी ध्यान रखा गया और साथ ही उनकी शिक्षा को भी ऑनलाइन क्लासेज के द्वारा सुचारू रूप से पूरा कराया गया।

मदर टेरेसा का जीवन परिचय

ऑनलाइन शिक्षा की हानियां व दुष्परिणाम (Online education disadvantages)

ऑनलाइन शिक्षण में शिक्षक हर छात्र पर पूरा ध्यान नहीं दे पाते हैं जिससे बहुत से छात्र में अपनी बात ऑनलाइन क्लास में शिक्षक से कहने में हिचकिचाते हैं।

ऑनलाइन क्लासेज के दौरान छात्रों को कई घंटे तक स्क्रीन के आगे बैठना पड़ता है जिससे उनके स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है। उनमें आंखों की समस्या,सिर दर्द,कमर दर्द आदि देखने को मिलता है।

ऑनलाइन क्लास में छात्र अपनी मनमर्जी करते हैं कभी-कभी ही क्लास करना या फिर समय से पहले क्लास बंद कर देना। इन सब कारणों से छात्रों की शिक्षा पर प्रभाव पड़ता है।

कई ऑनलाइन उपलब्ध कोर्सेज अक्सर बहुत ही महंगे होते हैं। जो हर कोई नहीं प्राप्त कर पाता।

इनमें उपलब्ध ज्यादातर वीडियो एकतरफा वार्तालाप में होती है जिसमें केवल शिक्षक बोलता है, जिस कारण छात्र अपने मन में आए उस टॉपिक से जुड़े संदेह को दूर नहीं कर पाते।

अक्सर इंटरनेट या नेटवर्क की समस्या होने के कारण छात्र अपनी क्लास नहीं अटेंड कर पाते जिससे उनका नुकसान हो जाता है।

भारतीय संविधान पर निबंध

उपसंहार (Online education conclusion)

निसंदेह ऑनलाइन शिक्षा ने आज के शिक्षा का स्तर बढ़ा दिया है। इंटरनेट के द्वारा कोने कोने में ऑनलाइन शिक्षा पहुंच रही है जिससे हर कोई घर बैठे शिक्षा प्राप्त कर सकता है।

इसकी कुछ हानियां भी है लेकिन यदि छात्र इसका सुचारु रुप से लाभ उठाये तो वह बहुत लाभदायक साबित हो सकती हैं। ऑनलाइन शिक्षा देश के कोने कोने तक शिक्षा प्राप्त करने का बहुत ही बेहतरीन माध्यम है।

ईमानदारी सबसे अच्छी नीति पर निबंध

Author:

आयशा जाफ़री, प्रयागराज