संदीप माहेश्वरी की जीवनी

https://helphindime.in/who-is-sandeep-maheshwari-biography-jivani-jivan-parichay-family-wife-information-in-hindi/
संदीप माहेश्वरी की जीवनी | Who is Sandeep Maheshwari | Biography | Jivani | Jivan Parichay | Family | Wife | Information in Hindi

संदीप माहेश्वरी की जीवनी | Biography of Sandeep Maheshwari in Hindi

संदीप माहेश्वरी आज के युवाओं के लिए प्रेरक व्यक्तित्व के तौर पर प्रसिद्ध हैं। वह अपने वक्तव्य के जरिए लोगों में आत्मविश्वास जगाने और उनका मार्गदर्शन करने की क्षमता रखते हैं।

लेकिन बहुत कम लोग ही यह जानते होंगे कि वह भारत के शीर्ष उद्यमियों में से भी एक है।

आइये जानते है संदीप माहेश्वरी के जीवन के बारे में: –

नामसंदीप माहेश्वरी
जन्म तिथि28 सितंबर 1980
जन्म स्थान नई दिल्ली
उम्र (2021) 40 वर्ष
राष्ट्रीयताभारतीय
पिता का नामरूप किशोर माहेश्वरी
माता का नामशकुंतला रानी माहेश्वरी
पेशावक्ता, उद्यमी, फोटोग्राफर
वैवाहिक स्थितिविवाहित
पत्नी का नामरुचि माहेश्वरी
बच्चे2 (1 बेटा, 1 बेटी)
बेटे का नामहृदय माहेश्वरी
ऊंचाई175 सेमी, 5’9″ 
वजन65 किलोग्राम
बालों का रंगकाला
आंखों का रंगकाला
राशितुला
धर्महिंदू
कॉलेजकिरोड़ीमल कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय
शौकफोटोग्राफी, यात्रा करना
संदीप माहेश्वरी की जीवनी | Who is Sandeep Maheshwari | Biography | Jivani | Jivan Parichay | Family | Wife | Information in Hindi

विराट कोहली की जीवनी

संदीप माहेश्वरी का शुरुआती जीवन (Sandeep Maheshwari’s Early Life)

संदीप माहेश्वरी मौजूदा समय में सर्वोत्तम व्यवसायियों में से एक बन चुके हैं। संदीप का जन्म 28 सितंबर 1980 को हुआ था।

वे एक मध्यवर्गीय परिवार में जन्मे। उनके पिता एक एलुमिनियम का व्यवसाय चलाते थे लेकिन यह व्यवसाय ज्यादा समय चल नहीं पाया और रातों-रात यह बिजनेस बंद हो गया। इस वजह से छोटी-सी उम्र में ही संदीप के कंधों पर भारी बोझ आ गया।

संदीप उस समय दसवीं की पढ़ाई कर रहे थे जब उन्होंने अपने परिवार को पैसों के लिए संघर्ष करते देखा तभी उन्होंने ठान लिया कि उन्हें आगे कुछ करना है। संदीप माहेश्वरी जब 12वीं पास कर चुके थे तो वह ‘मल्टी मार्केटिंग’ के सेमिनार में गए।

इस सेमिनार में एक लड़का जो कि उन्हीं की आयु का था, यह बताता है कि वह प्रतिमाह ढाई लाख रुपए कमाता है। यह देखकर संदीप माहेश्वरी के दिमाग में ख्याल आया कि जब वह उनकी आयु का होते हुए भी इतने पैसे कमा सकता है तो आखिर वह क्यों नहीं कमा सकते।

इस काम में उन्होंने अपना हाथ आजमाया लेकिन वे इसमें सफल नहीं हुए। संदीप माहेश्वरी दिल्ली विश्वविद्यालय के सबसे उच्च स्तरीय कॉलेज में से एक दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज में बीकॉम के तृतीय वर्ष के छात्र थे। लेकिन उन्होंने अपनी पढ़ाई छोड़ दी।

टाइगर श्रॉफ की जीवनी

संदीप माहेश्वरी का करियर (Sandeep Maheshwari’s Career)

संदीप माहेश्वरी आगे जाकर मॉडलिंग की दुनिया की तरफ आकर्षित हुए। 19 वर्ष की उम्र में उन्होंने अपना करियर एक मॉडल के रूप में शुरू किया।

लेकिन जब वे मॉडलिंग के करियर में उतार-चढ़ाव व मॉडलों के जीवन में आने वाले कठिनाइयों आदि से रूबरू हुए तो उन्होंने उन अनगिनत मॉडलों की मदद करनी चाही जो अपना जीवन संघर्ष में व्यतीत कर रहे थे। इसी उद्देश्य को लेकर उन्होंने ‘मैश ऑडियोवीजुअल प्राइवेट लिमिटेड’ नाम की एक कंपनी की स्थापना की। इस कंपनी में उन्होंने पोर्टफोलियो बनाना शुरू किया।

वह यहीं नहीं रुके, साल 2002 में भी उन्होंने अपने अन्य तीन साथियों के साथ मिलकर एक कंपनी की स्थापना की थी। हालांकि यह कंपनी 6 महीने के अंदर ही बंद हो गई। लेकिन इतना सब होने के बावजूद भी संदीप माहेश्वरी ने अपने जीवन में हार नहीं मानी।

संदीप ने आगे जाकर 2 हफ्ते का एक फोटोग्राफी कोर्स भी किया। फोटोग्राफी के करियर में आगे बढ़ते हुए साल 2003 में उन्होंने 10 घंटे 45 मिनट के भीतर 122 मॉडल के करीब 10,000 फोटो खींच लिए और लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा लिया।

आगे जाकर 26 साल की आयु में उन्होंने साल 2006 में ‘इमेज बाजार’ (image bazaar) नामक अपनी वेबसाइट को लांच किया। उनकी इसी कम्पनी ने उन्हें सफलता के मुकाम तक पहुंचाया। मौजूदा समय में यह वेबसाइट बेहद प्रसिद्ध हो चुका है।

सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों तक इसकी पहुंच बन चुकी है। करीब 45 देशों में इसके 7 हजार से ज्यादा क्लाइंट्स है।

रिहाना की जीवनी

संदीप माहेश्वरी का निजी जीवन, विवाह, पत्नी और बच्चे (Sandeep Maheshwari’s Personal Life, Marriage, Wife & Children)

रुचि माहेश्वरी संदीप माहेश्वरी की पत्नी है। रुचि संदीप की गर्लफ्रेंड भी थी तथा इन दोनों की मुलाकात स्कूल में हुई थी। इन दोनों के दो बच्चे हैं जिनमें से एक बेटा है तथा एक बेटी है। उनके बेटे का नाम है हृदय माहेश्वरी है।

संदीप माहेश्वरी की उपलब्धियां और पुरस्कार (Achievements & Awards)

  • संदीप माहेश्वरी को ‘बिजनेस वर्ल्ड’ (Business World) पत्रिका में शीर्ष उद्यमी का स्थान दिया गया।
  • उन्हें ग्लोबल यूथ मार्केटिंग फोरम (Global Youth Marketing Forum) ने स्टार युथ एचिहिवर के रूप में चुना।
  • संदीप माहेश्वरी को ब्रिटिश हाई कमीशन (British High Commission) ने ‘युवा उद्यमी’ का अवार्ड दिया।
  • उन्हें ‘ईटी नाउ (ET NOW)’ चैनल ने भी शीर्ष उद्यमी का पुरस्कार दिया।
  • साल 2014 में ‘एंटरप्रेन्योर इंडिया समिट’ (Entrepreneur India summit) ने उन्हें क्रिएटिव एंटोप्रेंटोरियर ऑफ द ईयर 2013 का अवार्ड दिया।
  • इन सबके अलावा द इकनोमिक टाइम्स, इंडिया टुडे,  न्यूज़एक्स जैसे कई मीडिया संस्थानों में उनकी सफलता को दिखाया गया है।

नेहा कक्कड़ की जीवनी

संदीप माहेश्वरी के कुछ वक्तव्य (Some statements by Sandeep Maheshwari)

  • सबसे सीखो पर सब का अनुसरण मत करो।
  • यदि आपके पास चीजों का आधिक्य हैं तो आप उसे सिर्फ अपने लिए ही संरक्षित न रखें, बल्कि उसे जरूरतमंदों के साथ बांटे।
  • मनुष्य की लालसा उसकी सबसे संरचनात्मक और विनाशात्मक चीज है।
  • जब भी कठिनाइयों से डर लगे तो अपने से नीचे लोगों को देखो।
  • यदि आप उस इंसान की तलाश में है जो आपकी जिंदगी बदल सकेगा तो खुद को आईने में देख ले।
  • अगर आप महान बनना चाहते हैं तो इजाजत लेना बंद कर दे।
  • गलतियां इस बात की गवाह है कि आप प्रयास कर रहे हैं।

रसिका दुग्गल की जीवनी

संदीप माहेश्वरी की मनपसंद किताबें (Sandeep Maheshwari’s Favorite Books)

  • थिंक एंड ग्रो रिच (Think and grow rich)- नेपोलियन हिल
  • अनलिमिटेड पावर (Unlimited power) -एंथोनी रॉबिंस 
  • भगवत गीता 
  • फ्लो : दी साइकोलॉजि ऑफ ऑप्टिमल एक्सपीरियंस- मिहली सीसिक्जेंटमिहली(Mihaly Csikszentmihalyi)
  • दी मैजिक आफ थिंकिंग बिग (the magic of thinking big)- डेबिड जे. श्वार्ट्ज़
  • मार्केटिंग मैनेजमेंट (Marketing management)- फिलिप कोटलेर
  • द पावर ऑफ नाउ- एकहार्ट टोल्ले
  • बाइबल
  • रूमी- फ़ार्रुख धोन्डी
  • पावर प्राणायाम- डॉ रेनू मेहतानी
  • अवधूत गीता- नंदलाल दशोरा
  • यू कैन हील योर लाइफ (You Can heal your life) -लुइस एल. हे
  • अष्टावक्र गीता- नंदलाल दशोरा
  • फ्रीडम फ्रॉम दी अननोन (Freedom from the unknown)- जिद्दू कृष्णमूर्ति
  • दी पावर आफ पॉजिटिव थिंकिंग (The power of positive thinking)- नॉर्मन विंसेंट पीएल
  • हाउ टू विन फ्रेंड्स एंड इनफ्लुएंस पीपल- डेल कारनेगी
  • गांधी ऑन पर्सनल लीडरशिप -कुमारस्वामी

चार्ल्स बैबेज की जीवनी

संदीप माहेश्वरी से जुड़ी कुछ दिलचस्प जानकारियां (Some interesting information related to Sandeep Maheshwari in Hindi)

  • संदीप माहेश्वरी का जन्म मध्यवर्गीय परिवार में हुआ था। उनके पिता एल्युमिनियम का व्यवसाय करते थे जो कि ठप हो गया था।
  • संदीप माहेश्वरी जब कॉलेज में थे तो उस दौरान उन्होंने ‘स्किनटिल्लटिंग मॉडलिंग वर्ल्ड’ (Scintillating modeling world) से प्रभावित होकर 19 वर्ष की आयु में अपना करियर मॉडल के रूप में शुरू किया।
  • लेकिन मॉडल बनने की राह आसान नहीं होती और यही संदीप के साथ भी हुआ। उन्हें इस कैरियर में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।
  • संदीप माहेश्वरी बीकॉम के अंतिम वर्ष में थे तभी उन्होंने अपना कॉलेज छोड़ दिया।
  • वह ‘फ्रीलांस फोटोग्राफी’ में कैरियर बनाना चाहते थे जिस वजह से उन्होंने एक स्टूडियो किराए पर लिया।
  • इसके अलावा साल 2002 में उन्होंने अपने अन्य तीन साथियों के साथ मिलकर एक कंपनी की भी शुरुआत की। लेकिन यह कंपनी 6 महीने से ज्यादा समय तक टिक नहीं पाई।
  • साल 2003 में संदीप ने 122 मॉडलों के 10,000 से ज्यादा फोटो लिए। यह फोटो उन्होंने करीब 10 घंटे 45 मिनट की समय सीमा के भीतर लिए। जिसके साथ ही उन्होंने ‘लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ में अपना नाम दर्ज किया।
  • साल 2006 में उन्होंने ‘इमेज बाज़ार’ (Image Bazaar) नामक कंपनी की शुरुआत की।
  • मौजूदा समय में संदीप की यह वेबसाइट भारतीय फोटो को संग्रहित करने वाली सबसे बड़ी वेबसाइट बन चुकी है। इसमें करीब 10 लाख फोटो है और इसके सात हजार से ज्यादा क्लाइंट 45 देशों में मौजूद है।
  • एक उद्यमी होने के साथ ही संदीप माहेश्वरी आज के युवाओं के लिए एक प्रेरक और मार्गदर्शक के रूप में उभरे हैं।
  • संदीप माहेश्वरी की शादी उनकी गर्लफ्रेंड रुचि माहेश्वरी के साथ हुई है।
  • संदीप माहेश्वरी द्वारा आयोजित किए जाने वाले प्रेरक सेमिनारों की वह कोई फीस नहीं लेते
  • संदीप माहेश्वरी की पुस्तक का नाम ‘मार्केटिंग मैनेजमेंट बाय संदीप माहेश्वरी’ (Marketing Management By Sandeep Maheshwari) है।
  • संदीप माहेश्वरी कि कंपनी की www.imagesbazaar.com सालाना करोड़ों रुपए की कमाई करती है।

बिल गेट्स की जीवनी

Author:

भारती, मैं पत्रकारिता की छात्रा हूँ, मुझे लिखना पसंद है क्योंकि शब्दों के ज़रिए मैं खुदको बयां कर सकती हूं।