Table of Contents
Aamir Khan Biography in Hindi | आमिर खान की जीवनी
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ के नाम से जाने जाने वाले आमिर खान सच में एक परफेक्ट अभिनेता है। आमिर खान की खासियत यह है कि वह अपने दमदार अभिनय के बल पर किसी भी किरदार में अच्छी तरह से ढल जाते हैं।
वे वर्ष में 1-2 फिल्में लाते हैं लेकिन यह फिल्में काफी प्रेरणादायक होने के साथ ही काफी सफल भी होती हैं। यही वजह है कि आमिर खान की भारत में ही नहीं बल्कि भारत के बाहर विदेशों में भी उनके कई फैंस मौजूद है, तो आइए जानते हैं आमिर खान की जीवनी-
नाम | मोहम्मद आमिर हुसैन खान |
अन्य नाम | मिस्टर परफेक्शनिस्ट, द चोकोबॉय |
माता का नाम | जीनत हुसैन |
पिता का नाम | ताहिर हुसैन |
पेशा | फिल्म अभिनेता |
जन्म तिथि | 14 मार्च 1965 |
आयु (2021) | 56 वर्ष |
जन्म स्थान | मुंबई, महाराष्ट्र |
राष्ट्रीयता | भारतीय |
वैवाहिक स्थिति | तलाकशुदा |
पत्नी का नाम | रीना दत्ता(तलाक), किरण राव(तलाक) |
धर्म | इस्लाम |
शौक | गाने सुनना, फिल्में देखना, शतरंज, टेनिस, क्रिकेट खेलना |
ऊंचाई | 168 सेंटीमीटर, 5 फुट 6 इंच |
वजन | 70 किलोग्राम |
आमिर खान का प्रारंभिक जीवन
आमिर खान का जन्म 14 March 1965 कोमुंबई, महाराष्ट्र में हुआ। आमिर के पिता का नाम ताहिर हुसैन और माता ज़ीनत हुसैन है। आमिर का परिवार फिल्म जगत से संबंध रखता है। यही वजह थी कि आमिर ने फ़िल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। उनके पिता फिल्म निर्माता थे तथा उनके चाचा नासिर हुसैन भी फिल्मों में ही काम किया करते थे। आमिर अपने घर में अपने चार भाई-बहनों के बीच सबसे बड़े हैं।
उनके एक भाई तथा दो बहने हैं। उनके भाई का नाम फैजल खान है जबकि उनकी बहन का नाम फरहद और निखत खान है। फिल्म इंडस्ट्री में आमिर खान के भतीजे, इमरान खान ने भी कई फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेरा है। इसके अलावा आमिर खान स्वतंत्रता सेनानी मौलाना अब्दुल कलाम आजाद और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. जाकिर हुसैन के वंशज हैं। इसके अलावा आमिर खान भारत के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री डॉ. नजमा हेपतुल्ला के भतीजे हैं।
आमिर खान की शिक्षा
आमिर खान ने अपनी प्राथमिक शिक्षा J B Petit School से की जो कि Mumbai में है आगे जाकर उन्होंने अपनी कक्षा 8 तक कि शिक्षा एनी हाई स्कूल से प्राप्त की। उन्होंने 9th और 10th की पढ़ाई बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल (Bombay Scottish School) से की तथा 12th की पढ़ाई उन्होंने नरसी मोंजी कॉलेज से की है।
आमिर खान का करियर
आमिर खान ने एक अभिनेता के तौर पर अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत तब की जब वे सिर्फ 8 साल के थे। उन्होंने नासिर हुसैन द्वारा निर्देशित की गई फिल्म ‘यादों की बारात’ में अभिनय किया था। यह फिल्म 1973 को आई और इसी साल आमिर ने उनके पिता ताहिर हुसैन द्वारा निर्मित की गई एक अन्य फिल्म, जिसका नाम मदहोश में भी शानदार अभिनय किया।
आगे जाकर साल 1984 में आमिर खान ने फिल्म होली में अभिनय किया। लेकिन आमिर खान मुख्य किरदार के रूप में 1988 में आई फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ में नजर आए। इस फिल्म को नासिर हुसैन के बेटे मंसूर खान द्वारा निर्देशित किया गया था यह फिल्म बॉक्स ऑफिस में हिट साबित हुई।
समय बीतने के साथ ही ‘80 और ‘90 के दशक की शुरुआत में आमिर खान ने कई फिल्मों में अभिनय किया। जिनमें दिल (1990), दिल है कि मानता नहीं (1991), जो जीता वही सिकंदर (1992) आदि शामिल है। आमिर खान लगातार फिल्में नहीं करते वे साल में एक या दो फिल्में करते हैं लेकिन फिर भी उनकी पहचान सबसे प्रसिद्ध अभिनेताओं में है। दरअसल, उन्होंने 1996 में ब्लॉकबस्टर फ़िल्म राजा हिंदुस्तानी में जबरदस्त अभिनय किया। इस फिल्म को 8 नामांकन के बाद फिल्म फेयर में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवार्ड मिला।
आज भी आमिर खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के प्रतिभाशाली अभिनेताओं में शुमार है और उनका करियर लगातार प्रगति कर रहा है।
आमिर खान का विवाह, पत्नी, बच्चे
आमिर खान ने दो शादियां की हैं जिनमें से उनकी दोनों पत्नियों के साथ उनका तलाक हो चुका है। रीना दत्ता, आमिर खान की पहली पत्नी थीं, जिनसे उन्हें एक बेटा और एक बेटी है। दरअसल, शादी के समय आमिर के माता-पिता इस विवाह के लिए राजी नहीं थे क्योंकि रीना मुस्लिम नहीं थी। लेकिन आमिर ने जैसे ही शादी की मीडिया और फिल्म इंडस्ट्री में हंगामा मचा।
हालांकि इन दोनों की शादी लंबे समय तक नहीं चल पाई। तो साल 2002 में 14 साल की शादी के बाद आमिर ने तलाक की अर्जी दी। आमिर और रीना के 2 बच्चे भी थे। उनके पुत्र का नाम जुनैद है तथा उनकी पुत्री का नाम इरा है। रीना दत्ता से तलाक के बाद उन्होंने किरण राव से शादी की थी। दरअसल, किरण राव फिल्म लगान के दौरानआमिर खान की सह निदेशक (Assistant Director) थी। 5 दिसंबर 2011 को उनके बेटे आजाद राव खान का जन्म हुआ था। आमिर और किरण राव ने अपनी 15 साल की अपनी शादी को 3 जुलाई 2021 को तोड़ दिया और अलग हो गए।
आमिर खान की कुछ प्रसिद्ध फिल्में
- कयामत से कयामत तक
- दिल है कि मानता नहीं
- जो जीता वही सिकंदर
- राजा हिंदुस्तानी
- अंदाज़ अपना-अपना
- गुलाम
- सरफरोश
- लगान
- रंग दे बसंती
- फना
- तारे ज़मीन पर
- दिल चाहता है
- गजनी
- 3 इडियट्स
- धूम 3
- पीके
- दंगल
- ठग्स ऑफ हिंदुस्तान
आमिर खान के पुरस्कार और उपलब्धियां
- साल 1989 में आमिर खान की फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से नवाजा गया।
- साल 1997 में फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ के लिए भी उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से नवाजा गया।
- साल 2002 में आमिर खान को उनकी फिल्म ‘लगान’ के लिए सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा की श्रेणी के लिए मनोनीत किया गया।
- साल 2003 में आमिर खान को एपीजे अब्दुल कलाम के द्वारा पद्मश्री से नवाजा गया।
- साल 2007 में फ़िल्म ‘रंग दे बसंती’ के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से नवाजा गया।
- साल 2008 में फिल्म ‘तारे ज़मीन पर’ के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार दिया गया।
- साल 2009 में आमिर को महाराष्ट्र सरकार ने राज कपूर स्मृति विशेष गौरव पुरस्कार दिया।
- साल 2017 में उन्हें फिल्म ‘दंगल’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से नवाजा गया।
- साल 2017 में ही उन्हें चीन सरकार के द्वारा ‘नेशनल ट्रेजर ऑफ इंडिया’ की उपाधि प्रदान की गई।
आमिर खान को लेकर विवाद
- फैसल खान, जो कि आमिर खान के भाई हैं, उन्होंने आमिर पर यह आरोप लगाया कि आमिर द्वारा उन्हें घर में जबरदस्ती बंद किया गया तथा मानसिक प्रताड़ना दी गई। और लोगों को बताया कि फैसल मानसिक रूप से बीमार हैं। उनके इस बयान के बाद फिल्म इंडस्ट्री में आमिर को काफी आलोचना का शिकार होना पड़ा।
- आमिर ने एक बार अपने ब्लॉग में लिखा की उनके कुत्ते का नाम शाहरुख है तथा वे आमिर का ध्यान खींचने के लिए उनके तलवे चांटटा है। इस ब्लॉग की वजह से शाहरुख खान काफी नाराज हुए जिसके बाद आमिर को उनके घर जाकर उन्हें मनाना पड़ा।
- जब आमिर अपने फिल्म गुलाम की शूटिंग कर रहे थे उस दौरान प्रसिद्ध लेखिका जेसिका हैंइंस ने उन पर आरोप लगाया कि वह उनके बच्चे के वालिद है। बाद में इस पूरे विवाद को स्टारडस्ट पत्रिका ने कवर किया।
आमिर खान के बारे में रोचक तथ्य
- आमिर का परिवार फिल्म इंडस्ट्री से संबंधित था। दरअसल ,उनके पिता और चाचा फिल्म निर्माता है।
- आमिर एक स्वतंत्रता सेनानी के परिवार से आते हैं। दरअसल, उनके चाचा अब्दुल कलाम आजाद एक स्वतंत्रता सेनानी के रूप में खिलाफत आंदोलन में शामिल हुए। वे गांधी के प्रबल समर्थक थे यही वजह है कि उन्होंने अपने पुत्र का नाम आजाद राव खान रखा।
- आमिर कहते हैं कि बचपन में उन्हें पतंग और गुब्बारों से प्यार था।
- आमिर जब छोटे थे तब उन्हें लॉन टेनिस खेलना काफी पसंद था यही वजह थी कि उन्होंने अपने स्कूल के दौरान कई बार राज्य स्तरीय चैंपियन का प्रतिनिधित्व किया। वे महाराष्ट्र के टेनिस विजेता भी रहे।
- आमिर जब 16 साल के थे तब उन्होंने फिल्म निर्माता बसु भट्टाचार्य के बेटे आदित्य भट्टाचार्य के साथ सहायक निदेशक (Assistant Director) के तौर पर कार्य किया।
- आमिर खान की फिल्म ‘गुलाम’ की शूटिंग में स्टंट किया जिसमें वे एक तेज रफ्तार से दौड़ती ट्रेन के सामने से 1.3 सेकंड में कूद गए इसके लिए उन्हें 44वे फिल्म फेयर पुरस्कार से नवाजा गया है।
- 1996 में आई फिल्म राजा हिंदुस्तानी में आमिर खान को ‘तेरे इश्क में नाचेंगे’ नामक गीत को फिल्माना था लेकिन इसमें उन्हें शराबी की भूमिका निभानी थी। आमिर को इससे पहले कभी भी शराब पीने की आदत नहीं थी लेकिन उन्होंने सिर्फ इस गीत के लिए 1 लीटर वोदका का सेवन किया।
- आमिर खान को फिल्म लगान में ‘भुवन’ का चरित्र निभाने के लिए कान में बाली पहनी थी इसके लिए उन्होंने सही में कान छिदवाएँ।
- ओम शांति ओम के एक गाने के लिए फराह खान ने आमिर से आने को कहा लेकिन उन्होंने यह कहते हुए मना कर दिया कि वे शूटिंग में व्यस्त हैं।
- आमिर खान की फिल्म पीके (PK) में उन्हें पान का शौकीन दिखाया था जिसके लिए उन्हें रोजाना 100 पान खाने पड़ते थे।
- आमिर खान को फिल्म डर, स्वदेश और साजन के लिए मुख्य भूमिका निभाने के लिए पसंद किया गया था। लेकिन उनकी जगह सलमान खान, संजय दत्त और शाहरुख खान ने अभिनय किया था और यह फिल्में सुपरहिट भी साबित हुई।
- आमिर खान सामान्य जिंदगी जीना पसंद करते हैं इसलिए वे अपने जन्मदिन के मौके पर केक काटने के बाद सिर्फ अपने परिवार के साथ खाना खाते हैं।
- आमिर खान में 3 ईडियट्स में एक शराब पीने के दृश्य को फिल्माने के लिए उन्होंने असल में शराब पी जिस वजह से कैमरामैन को कई रीटेक लेने पड़े।
तो ऊपर दिए गए लेख में आपने पढ़ा Aamir Khan Biography in Hindi | आमिर खान की जीवनी, उम्मीद है आपको हमारा लेख पसंद आया होगा।
आपको हमारा लेख कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं, अपने सुझाव या प्रश्न भी कमेंट सेक्शन में जा कर पूछ सकते हैं। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए HelpHindiMe को Subscribe करना न भूले।
Author:
भारती, मैं पत्रकारिता की छात्रा हूँ, मुझे लिखना पसंद है क्योंकि शब्दों के ज़रिए मैं खुदको बयां कर सकती हूं।